in

शिशुओं/ बच्चों के लिये कौन सा रूम हीटर ठीक है

अपने नन्हे-मुन्ने को इस कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए रूम हीटर एक अच्छा उपाय है, लेकिन कई सावधानियों के साथ।

ठंड या सर्दी का मौसम अपनी चुनौतियों के साथ आता है, खासकर नवजात शिशु के लिए। सर्दी, बहती नाक, नाक बंद और निमोनिया के मद्देनज़र बच्चों और शिशुओं को इस कठोर मौसम से बचाना बहुत ही जरूरी है।

हां, आपके पास ढेर सारे गर्म ऊनी कपड़े, अच्छे लोशन और गर्म तरल पदार्थ (काढ़ा) हो सकते हैं, लेकिन इन सब चीजों की अपनी सीमाएं हैं।

लेकिन एक अच्छा रूम हीटर होने से सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है और बच्चों और नवजात बच्चों को इस कड़ाके के ठंड से सुरक्षित किया जा सकता है। 

तो आइए जाने कि नवजात शिशु के लिए सबसे एक अच्छा रूम हीटर कैसे चुनें।

नवजात शिशुओं के लिए रूम हीटर में क्या-क्या ख़ासियत होनी चाहिए?

  • रूम हीटर बच्चों के लिए सुरक्षित होना चाहिए। यहां तक कि बच्चे भी इसे गलती से छू लेते हैं, इससे उन्हें चोट नहीं पहुंचनी चाहिए।
  • रूम हीटर से ऑक्सीजन नहीं जलनी चाहिए। क्योंकि अगर रूम हीटर ऑक्सीजन को जला देता है तो घुटन हो जाती है। खुद को घुटन से बचाने के लिए आपको दरवाजा खोलना पड़ता है, लेकिन ऐसा करने से आप कमरे को ठंडा कर देते हैं।
  • इससे नमी कम नहीं होनी चाहिए। कम नमी से आंखें सूख जाती हैं और नाक बंद हो जाती है। इससे उबरने के लिए आपको एक बार फिर ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना होगा।
  • कम बिजली की खपत। हम बच्चे के आराम के लिए इसे पूरी तरह से लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसलिए इसे कम बिजली की खपत करनी चाहिए और बिजली का बिल भी कम करना चाहिए।

इन सभी मानदण्डों को पूरा करने वाला रूम हीटर है: ऑयल फ़िल्ड हीटर

ऑयल फ़िल्ड हीटर नवजात शिशुओं के लिए ठीक है क्योंकि

  • वे बच्चे के लिए सुरक्षित हैं क्योंकि तेल से भरे रूम हीटर की सतह गर्म नहीं होगी।
  • तेल को ऊष्मा उत्पन्न करने के लिए नहीं जलाया जाता है, बल्कि इसका उपयोग ऊष्मा भंडार के रूप में किया जाता है। ऊष्मा का उत्पादन चालन ऊष्मा अंतरण के आधार पर होता है।
  • गर्मी उत्पन्न करने के लिए ऑक्सीजन को जलाया नहीं जाता है, इसलिए तेल से भरे रूम हीटर ऑक्सीजन के स्तर को कम नहीं करते हैं और वे हवा में नमी को कम नहीं करते हैं।
  • वे कम बिजली की खपत भी करते हैं, जिससे माता-पिता के लिए सबसे अच्छा विकल्प बन जाता है।
  • वे केवल तेल रूम हीटर की कीमत लगभग 8,000 रुपये से 15,000 रुपये तक होती है, जो इसके पंखों की संख्या के आधार पर होती है।
  • यह मानते हुए कि आप कम से कम तीन वर्षों के लिए पूरी रात इसका उपयोग करते हैं, आप निवेश पर सभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अब सवाल उठता है कि अन्य प्रकार के रूम हीटर जैसे इंफ़्रारेड हीटर या फ़ैन हीटर का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिये ?

इंफ़्रारेड हीटर नवजात शिशुओं के लिए ठीक नहीं है क्योंकि

  • उनकी सतह बहुत अधिक गर्म हो जाती है
  • प्रभावी गर्मी पाने के लिए, आपको अपने बिस्तर के पास रूम हीटर लगाना होगा जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
  • जब बच्चे रेंगना शुरू करते हैं तो वे अपनी चमकदार रोशनी से आकर्षित होते हैं और रूम हीटर को छू सकते हैं।

फैन हीटर नवजात शिशुओं के लिए ठीक नहीं है क्योंकि

  • वे ऑक्सीजन जलाते हैं और नमी को कम करते हैं-रूम हीटर और ब्लोअर हवा में मौजूद नमी को सुखा देते हैं। इसकी वजह से शिशु की त्वचा और नथुने खुश्क(dry) होने लगते हैं। गंभीर मामलों में रुखी हवा की वजह से त्वचा में खुजलाहट और नाक से खून बह सकता है।

सावधानियाँ

अगर आप इंफ़्रारेड हीटर या फ़ैन हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं है तो ये सावधानियाँ बरतें:

  • हवा को शुष्क होने से बचाने के लिए आप स्टीमर या ह्यूमिडिफायर की मदद से इसे नमीयुक्त बनाने का प्रयास कर सकते हैं। जिस कमरे में हीटर चल रहा हो उसमें एक कटोरा पानी रखने से नमी का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि पानी का कटोरा हीटर या बिजली के स्विच से सुरक्षित दूरी पर रखा हो।
  • हीटर को तब तक ही चलाएं जब तक कमरे का तापमान आरामदायक हो जाए। आप एक समान तापमान बनाए रखने के लिए थर्मोस्टेट की मदद ले सकती हैं, ताकि कमरा बहुत ज्यादा गर्म न हो जाए। यदि हीटर काफी ज्यादा देर तक बहुत तेज चलता रहे, तो शिशु के शरीर का तापमान बढ़ सकता है।
  • यदि आपके क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती रहती है और ब्लोअर बीच-बीच में बंद हो जाता है, तो ऐसे में शिशु को कपड़ों की एक परत और पहना दें। जब हीटर चालू हो तो यह उतार दें। जब हीटर बंद कर दें या गर्माहट वाले कमरे से बाहर जाएं तो शिशु को अतिरिक्त कपड़े पहना दें।
  • हीटर को शिशु की पहुंच से दूर रखें। चटकदार रंगों के कॉयल वाले हीटर आपके घुटनों के बल चलने वाले शिशु को आकर्षक खिलौने जैसा लग सकता है। अधिकांश हीटर चलते समय काफी गर्म हो जाते हैं और इनसे गंभीर रुप से जल सकते हैं।
  • साथ ही, हीटर को अपने पलंग, शिशु की कॉट, अलमारी, चटाई या किताबों से उचित दूरी पर रखें। सुनिश्चित करें कि हीटर या ब्लोअर के आसपास कोई ज्वलनशील चीज न हो।
  • हीटर या ब्लोअर को साथ में आए मैनुअल या निर्माता के निर्देशों के अनुसार उचित अवस्था में रखें। इनमें गड़बड़ी होने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है या फिर जहरीले तत्व निकल सकते हैं।

Written by Yogendra Rai

अक्सर लोग, होम एप्लायंस को ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इनका इस्तेमाल एक अलग नज़रिए से करता हूँ। ऐसा इसलिए ताकि मैं इनके फ़ीचर्स या खूबियों को परख सकूँ, इनकी ख़ामियों को जान सकूँ।फिर इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करके आपके सामने इन्हें पेश कर करता हूँ, ताकि आप इन होम एप्लायंस को ख़रीदने के पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने बजट / ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट को ख़रीद सकें।

Leave a Reply