आइये जानें कि रूम हीटर क्या है, यह कैसे काम करता है और सुकून भरे पल के लिए यह क्यों ज़रूरी है।
आप यहाँ जानेंगे:
रूम हीटर एक ऐसा अप्लायंस है जो किसी जगह जैसे रूम या ऑफिस में गर्माहट लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसको इस्तेमाल करने का ख़ास मक़सद ये है कि आपको गर्म और आरामदायक माहौल मिले। रूम हीटर कई प्रकार के होते हैं, जैसे इंफ्रारेड हीटर, फैन हीटर और आयल फ़िल्ड हीटर।
इमेजिन करें कि आप, कड़ाके की ठंड में सुकून के साथ, अपनी फ़ैवरेट मूवी देख रहे हैं या मोबाइल स्क्रॉल कर रहे हैं। लेकिन ऐसे मौसम में सुकून भरे पल तभी आ सकते हैं जब आपके पास एक अच्छा रूम हीटर हो। यहाँ पर हम आपको रूम हीटर के बारे में वो सभी बातें बतायेंगे जिन्हें आपको जानना ज़रूरी है।
रूम हीटर के प्रकार
इंफ्रारेड हीटर
आप ठंड के दिनों में जिस तरह से धूप सेंक कर गर्माहट लेते हैं, ये हीटर कुछ इसी तरह से काम करता है। इस हीटर में से इंफ्रारेड किरणें निकलती हैं जो धूप की तरह जहां-जहां पड़ती हैं, उन चीजों को गर्म कर देती हैं। इंफ्रारेड हीटर्स, छोटे साइज के रूम को हीट करने के लिए एकदम सही होते है क्योंकि ये, छोटे साइज के रूम को जल्दी से हीट करते हैं साथ ही ये एनर्जी ऐफ़िशिएंट भी होते हैं।
फ़ैन हीटर्स
जरा सोचिए कि हीटर के अंदर ही एक फ़ैन लगा हो, जिसमें से गर्म हवा बाहर निकलती हो। फैन हीटर इसी तर्ज़ पर काम करता है। इन हीटर्स में हीटिंग एलिमेंट के पीछे, एक फैन लगा होता है, जिसके कारण हीटर में से गर्म हवा बाहर निकलती है जो रूम में गर्माहट पैदा करती है। फैन हीटर्स, इंफ्रारेड हीटर्स की तुलना में जल्दी से रूम को गर्म करते हैं इसी कारण ये लोगों के बीच ज़्यादा पॉपुलर हैं। हालाँकि इनके चलने से (फैन की वजह से) थोड़ा सा आवाज़ भी निकलती है।
ऑयल फ़िल्ड हीटर्स
अगर आप चाहते हैं कि आपके हीटर में से कोई आवाज़ ना आये और साइलेंट हो कर काम करे तो ऑयल फ़िल्ड हीटर्स एकदम सही हैं। इन हीटर्स में मेटल के खोखले कॉलम या पाइप होते हैं, जिनमे एक ख़ास तरह का ऑयल भरा होता है जो कि सील पैक होता है। हीटिंग एलिमेंट के गर्म होने से, ये ऑयल भी गर्म हो जाता है। ये गर्म ऑयल सभी फ़िन्स में फ़्लो होता है जिसके कारण कमरे में गर्माहट फैलती है।
ऊपर जिन हीटर्स के बारे में हमने बताया है वो सभी इलेक्ट्रिक रूम हीटर्स हैं यानी उन्हें चलाने के लिए आपको केवल दीवार के इलेक्ट्रिक सॉकेट में प्लग करना पड़ता है। इन्हें आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता है और इनमें कई प्रकार के फ़ीचर्स आते हैं जैसे एडजस्टेबल थर्मोस्टेट और टाइमर। वही दूसरी ओर इनके इस्तेमाल से आपका बिजली का बिल थोड़ा बढ़ सकता है इसलिए जब भी आप रूम हीटर ख़रीदें तो एनर्जी ऐफ़िशिएंट फ़ीचर्स को ज़रूर ध्यान रखें।
अपने लिए सही रूम हीटर कैसे चुनें
रूम साइज और हीटिंग कैपेसिटी
रूम हीटर ख़रीदने के पहले आपको अपने रूम के साइज और हीटिंग कैपेसिटी के बारे में सही अंदाज़ा लगाना चाहिए। अगर आप कम हीटिंग कैपेसिटी का रूम हीटर चुनते हैं तो आपका रूम कम हीट नहीं होगा यानी आपको ठंड महसूस होती रहेगी।
और अगर आप ज़्यादा हीटिंग कैपेसिटी का रूम हीटर चुनते हैं तो आपका रूम ज़रूरत से ज़्यादा हीट होगा और गर्मी के कारण पसीना निकालने लगेगा।
सेफ्टी फ़ीचर्स
जब बात रूम हीटर्स की आती है तो सेफ्टी से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। हीटर ख़रीदते वक़्त उन हीटर्स को ही चुनें जिनमें तमाम प्रकार के सेफ्टी फ़ीचर्स हों जैसे टिप-ओवर स्विच, ओवरहीट प्रोटेक्शन, और कूल-टच बॉडी। इस तरह के फ़ीचर्स वाले हीटर्स को लेने का मतलब है कि आप ठंड के मौसम को टेंशनफ़्री और एंजॉयेबल बना सकते हैं। अख़िरकार सुकून के पल तो तभी मिलेगा जब आपके मन की शांति होगी।
हीटर का रेगुलर मेंटेनेस करवायें
इस चीज का ध्यान रखें कि हीटर के प्लग, पॉवर कॉर्ड या इसके किसी पार्ट में कोई गड़बड़ी तो नहीं है? अगर ऐसा है तो इसे तुरंत रिपेयर करवायें या सर्विस सेंटर को दिखलायें। पुराने हीटर को इस्तेमाल करते वक्त इसे क्लीन ज़रूर करें ख़ासकर फ़ैन हीटर को, क्योंकि अगर आप इसे बिना क्लीन किए इस्तेमाल करते हैं तो इसमें से गर्म हवा के साथ-साथ डस्ट भी निकलेगी जो कि आपकी सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है।
फाइनली…
आप अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार कोई भी रूम हीटर चुनें क्योंकि ये, ठंड के मौसम को ख़ुशनुमा और आरामदायक बनाते हैं। तो, नेक्स्ट टाइम इस ठंड के मौसम में जब भी आप अपने सोफ़े पर आराम से बैठें तो एक पल के लिए अपने उस दोस्त को (यानी रूम हीटर को) ज़रूर थैंक्यू कहें जो चुप-चाप गर्माहट फैला रहा है।
FAQ
कनवेक्शन और रेडियंट हीटर के बीच क्या फ़र्क़ है?
कनवेक्शन हीटर रूम की हवा को धीरे-धीरे गर्म करके काम करते हैं। हालाँकि ये रेडियंट हीटर्स की तुलना में धीमी गति से काम करते हैं, फिर भी वे बड़े रूम को लंबे समय तक गर्म कर सकते हैं। दूसरी ओर, रेडियंट हीटर केवल एक छोटे रूम को गर्म कर सकते हैं और इंफ्रारेड किरण के के कारण लोगों को और पास की चीजों को तेजी से गर्म करते हैं।
रूम हीटर कितनी बिजली की खपत करता है?
रूम हीटर के प्रकार और सेटिंग्स यह निर्धारित करती हैं कि यह कितनी बिजली का उपयोग करता है। अधिकांश हीटर हर घंटे 1500 वाट बिजली की खपत करते हैं।