भारत के कुछ इलाक़ों में कड़ाके की ठंड पड़ती हैं, और अगर आप इन ख़ास इलाक़ों में रहते हैं तो इस वक्त आपका सबसे पहला काम होगा कि आप, ख़ुद को और अपने परिवार को इस ख़तरनाक ठंड से बचायें।
इस कड़ाके की ठंड से बचने के कई उपाय हो सकते हैं लेकिन यहाँ पर हम, जिस उपाय के बारे में बताने वाले हैं, वो है ऑयल फ़िल्ड रूम हीटर। ये रूम हीटर, न केवल एफ़िसिएंट है बल्कि किफ़ायती भी है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ये रूम हीटर कैसे काम करते हैं, इन्हें ख़रीदते समय किन-किन बातों का ख़्याल रखना चाहिए साथ ही ये भी बतायेंगे कि सबसे अच्छे ऑयल फ़िल्ड रूम हीटर कौन से हैं जिन्हें आपको ख़रीदने के बारे में सोच सकते हैं।
आप यहाँ जानेंगे:
हमने 5 बेस्ट ऑयल फ़िल्ड रूम हीटर की लिस्ट कैसे बनाई
पिछले कई हफ़्तों से हमारी टीम ने कई इलेक्ट्रॉनिक्स शो-रूम्स और दुकानों में जा कर तमाम प्रकार के ऑयल फ़िल्ड रूम हीटर्स के बारे में जानकारी इकट्ठी की। उनके शेफ़्टी फ़ीचर्स को भी जाना। उनमें से कुछ को हमने ख़रीदा ताकि हम उन्हें इस्तेमाल कर के टेस्ट कर सकें। जिन हीटर्स को हम नहीं ख़रीद पायें उन्हें अपने रिश्तेदारों और दोस्तों (जिन्हें वे पहले से इस्तेमाल कर रहे थे) के माध्यम से उनकी राय जानने की कोशिश की। इसके बाद हमने 5 बेस्ट ऑयल फ़िल्ड रूम हीटर की एक लिस्ट तैयार की, जो हमारे सभी पैमानों में सही उतर रहे है।
5 बेस्ट ऑयल फ़िल्ड रूम हीटर की लिस्ट तैयार करने में जिन बातों का हमने ख़्याल रखा वो है:
- सेफ्टी फ़ीचर्स
- एनर्जी एफ़िसिएंसी
- वारंटी और सर्विस
5 बेस्ट ऑयल फ़िल्ड रूम हीटर्स
1. Kenstar Oil Filled Radiator 11 Fins with PTC Fan Heater
ख़ासियत
- 11 फ़िन
- 2900 वाट
- तीन हीट सेटिंग्स: 1000/1500/2500 Watt
- फ़ास्ट हीटिंग के लिए लार्ज सरफ़ेस वेव
- कैस्टर व्हील्स के साथ
सेफ्टी फ़ीचर्स
- इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन है लिहाज़ा यह ज़रूरत से ज़्यादा गर्म नहीं होता।
- इसमें टिल्ट ओवर स्विच है, अगर यह हीटर तिरछा हो जाये या गिर जाये तो अपने आप बंद हो जाता है।
- इसमें थर्मो स्टैटिक हीट कंट्रोल है, यह कमरे के तापमान को आपके मन मुताबिक़ रखता है।
- यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता और ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त मात्रा बनी रहती है।
- यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी को ख़त्म नहीं करता जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस नहीं पड़ते और नाक / गले में सूखापन नहीं होता।
खूबियाँ
- HD 320 Grade Oil (दूसरे ब्रांड इसके बारे में जानकारी नहीं देते)
- ISI मार्क
- कैस्टर व्हील्स के कारण इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले ज़ाया जा सकता है
ख़ामियाँ
- कम अवैलेबिलिटी
लगभग Rs.8000/- की क़ीमत में एडवांस सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ एक अच्छा रूम हीटर चाहते हैं जो आपके 150 sq feet के रूम को पूरे दिन-रात गर्म रख सके। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा सालों तक आपके काम आ सके तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है: PTC Fan Heater को फ़िट कर के। यानी अब ये तेज़ी से रूम को गर्म करते हैं।
2. Havells Oil Filled Radiator Room Heater
ख़ासियत
- 11 फ़िन
- 2900 वाट
- 3 पावर सेटिंग्स : 1000/1500/2500 वाट और साथ में 400 वाट (हीटर + फ़ैन)
- PTC फ़ैन
सेफ्टी फ़ीचर्स
- इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन है लिहाज़ा यह ज़रूरत से ज़्यादा गर्म नहीं होता।
- इसमें टिल्ट ओवर स्विच है, अगर यह हीटर तिरछा हो जाये या गिर जाये तो अपने आप बंद हो जाता है।
- इसमें थर्मो स्टैटिक हीट कंट्रोल है, यह कमरे के तापमान को आपके मन मुताबिक़ रखता है।
- यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता और ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त मात्रा बनी रहती है।
- यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी को ख़त्म नहीं करता जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस नहीं पड़ते और गले में सूखापन नहीं होता।
खूबियाँ
- तेज़ी से हीटिंग के लिए PTC फ़ैन हीटर
- कैस्टर व्हील्स ताकि आप इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा सकें।
- हर पावर सेट्टिंग में यह अलग बिजली इस्तेमाल करता है, यानी धीमी सेट्टिंग में आप बिजली बचा सकते हैं।
ख़ामियाँ
- क़ीमत ज़्यादा है
लगभग Rs.9500/- की room heater ki kimat में एडवांस सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ एक अच्छा रूम हीटर चाहते हैं जो आपके 150 sq feet के रूम को पूरे दिन-रात गर्म रख सके। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा सालों तक आपके काम आ सके तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है: PTC Fan Heater को फ़िट कर के। यानी अब ये तेज़ी से रूम को गर्म करते हैं।
ऑयल रूम हीटर कैसे काम करता है
ऑयल रूम हीटर को ऑयल फ़िल्ड रेडियेटर (Oil Filled Radiators – OFR) या ऑयल हीटर भी कहा जाता है।
- इन हीटर्स में मेटल के खोखले कॉलम / पाइप होते हैं, जो एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं- इन्हें फ़िन्स कहा जाता है। इनमे एक ख़ास तरह का तेल भरा होता है जिसे डायथरमिक ऑयल कहते हैं।
- हीटर के नीचे लगा हीटिंग एलिमेंट गर्म होने के कारण ये ऑयल भी गर्म हो जाता है। ये गर्म ऑयल सभी फ़िन्स में फ़्लो होता है जिसके कारण कमरे की हवा / वातावरण में गर्माहट / हीट फैलती है।
- आजकल आने वाले इन हीटर्स में एक छोटा सा फ़ैन लगा होता है जो एक तरफ़ से कमरे की (ठंडी) हवा को खींच कर इन गर्म फ़िन्स पर डालता है। इस प्रकार कमरे में मौजूद हवा जल्दी से गर्म हो जाती है।
- फ़िन्स में भरा ये डायथरमिक आयल, लंबे समय तक गर्म रहता है जिसका फ़ायदा ये होता है कि अगर हम हीटर को ऑफ भी कर दें तो ये लंबे समय तक कमरे में गर्माहट देता रहता है।
यानी हीटर में ऑयल का इस्तेमाल ईंधन के रूप में नहीं, बल्कि हीट reservoir (buffer) रूप में किया जाता है।
ऑयल रूम हीटर इस्तेमाल करने के फायदे
इसके अनेक फ़ायदे हैं:
- एनर्जी एफ़िसिएंट: चूँकि इनमें इस्तेमाल किया जाने वाला डायथर्मिक ऑयल लंबे समय तक गर्माहट को बनाये रखता है, इसलिए ये हीटर एनर्जी एफ़िसिएंट होते हैं। अगर आप इसे स्विच-ऑफ़ कर देते हैं या पॉवर कट हो जाता है तो 1-2 घंटे तक आराम से रूम को गर्म रखता है।
- एक जैसी गर्माहट (Even Heat Distribution): आपने कुछ हीटर्स में ध्यान दिया होगा कि वे कमरे के दूसरे हिस्से में गर्माहट नहीं फैला पाते। लेकिन ये हीटर्स कनवेक्शन और थर्मल रेडियेशन के माध्यम से हीट ट्रांसफ़र करते हैं, कमरा समान रूप से गर्म हो जाता है।
- ऑक्सीजन बर्न नहीं: ज़्यादातर इंफ्रारेड और फ़ैन हीटर कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न करते हैं जिसके कारण कमरे के वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन का स्तर घट जाता है और घुटन की स्थिति पैदा हो सकती है। लेकिन ऑयल रूम हीटर, कनवेक्शन और थर्मल रेडियेशन के सिद्धांत पर काम करता है जिसमें किसी भी तरह से ऑक्सीजन बर्निंग नहीं होती।
- थर्मोस्टेट और ऑटो थर्मल शट-ऑफ: ये हीटर्स अक्सर थर्मोस्टेट के साथ आते हैं जो कमरे के अंदर के टेंप्रेचर को सेंस करते है और जिस टेंप्रेचर लेवल को आप ने सेट किया है, आपके कमरे में उस टेंप्रेचर लेवल को मैंटेन रखते हैं। इनमें ऑटो थर्मल शट-ऑफ फ़ीचर भी होता है जो कमरे के पर्याप्त गर्म होने पर हीटर को बंद कर देता है।
- आग लगने या जलने का कम से कम ख़तरा: इन हीटर्स में गर्म ऑयल इसके फ़िन्स में बंद रहता है और कभी भी बाहर नहीं आ पाता। इसके अलावा इसके फ़िन्स इतने ज़्यादा गर्म नहीं होते कि इन्हें छूने से कोई जल जाये। फिर भी एक निश्चित दूरी में इसे रखना चाहिए।
- स्किन में ड्राईनेस नहीं होता: चूँकि ये कमरे में मौजूद मॉइस्चर को ख़त्म नहीं करते इसलिए स्किन में रूखापन नहीं महसूस होता।
- पोर्टेबिलिटी: आजकल आने वाले ज़्यादातर ऑयल रूम हीटर्स में नीचे के हिस्से में व्हील्स लगे होते हैं ताकि आप बिना किसी झंझट एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जा सकें।
- सालों-साल तक का साथ और कम मेंटेनेंस: ये हीटर्स काफ़ी डयूरेबल होते हैं और 15-20 साल तक सर्विस देते हैं। इन्हें कम से कम मेंटेनेंस की ज़रूरत पड़ती है। बस आपको समय-समय पर सफाई और सेफ़्टी की जाँच करना ज़रूरी है।
ऑयल रूम हीटर के बारे में कुछ गलतफहमियां
इसके अनेक फ़ायदों के बावजूद, ऑयल रूम हीटर के बारे में लोगों के बीच कुछ गलतफहमियाँ हैं जिन्हें हम आपको बताना चाहेंगे:
- बहुत अधिक तेल की खपत करते हैं: ऑयल रूम हीटर में किसी भी प्रकार के तेल की खपत नहीं होती। इस हीटर में ये तेल सील पैक होता है, इसका इस्तेमाल केवल गर्म करने के लिए किया जाता है।
- गर्माहट देने में बहुत समय लगता है: हालांकि वे फ़ैन हीटर की तरह तुरंत गर्माहट नहीं देते हैं, लेकिन वे काफी जल्दी गर्म हो जाते हैं और एक स्थिर तापमान बनाए रखते हैं।
- वे शोर / आवाज़ करते हैं: ऑयल रूम हीटर अपने साइलेंट ऑपरेशन के लिए जाने जाते हैं, जो उन्हें बेड रूम या शांत स्थानों के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट बनाते हैं।
ऑयल रूम हीटर ख़रीदते समय इन बातों का रखे ख़्याल
यह ज़रूरी है कि ये रूम हीटर आपके बजट और ज़रूरत के अनुसार हो लिहाज़ा अपने लिए एक अच्छे ऑयल रूम हीटर ख़रीदते समय इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए:
हीटिंग कैपेसिटी और फ़िन्स
ऑयल रूम हीटर की कैपेसिटी इसके वॉट के साथ-साथ इसके फ़िन्स पर भी निर्भर करती है। इस वक्त मार्केट में 3 प्रकार के ऑयल रूम हीटर मौजूद हैं जो अलग-अलग साइज के कमरे के लिए अलग-अलग होता है।
फ़िन्स की संख्या | कमरे का क्षेत्रफल |
9 फ़िन्स | 150 वर्ग फ़िट तक |
11 फ़िन्स | 150 से 250 वर्ग फ़िट |
13 फ़िन्स | 250 वर्ग फ़िट से ज़्यादा |
आजकल Curved Fins वाले ऑयल रूम हीटर भी मार्केट में आ गये हैं। Curved Fins के कारण फ़िन्स का हीटिंग एरिया बढ़ जाता है और हीटिंग एफ़िसिएंसी बढ़ जाती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप Curved Fins वाला ऑयल रूम हीटर लें।
वैसे, एक वर्ग फुट जगह को गर्म करने के लिए 10 वाट हीटिंग पॉवर की ज़रूरत होती है। इस प्रकार, यदि आपके पास 150 वर्ग फुट का कमरा है, तो आपको 1500 वॉट का रूम हीटर लेना चाहिए।
सेफ्टी फ़ीचर्स
ख़ासतौर पर इसमें 3 प्रकार के सेफ्टी फ़ीचर्स होते हैं:
- ओवर हीट प्रोटेक्शन – यह हीटर को ज़रूरत से ज़्यादा गर्म नहीं होने देता।
- टिल्ट ओवर स्विच – अगर हीटर तिरछा हो जाये या गिर जाये तो ये हीटर को स्विच ऑफ (बंद) कर देता है।
- थर्मो स्टैटिक हीट कंट्रोल – यह कमरे के तापमान को आपके मन मुताबिक़ बनाये रखता है।
ख़रीदते समय आप इन सेफ्टी फ़ीचर्स को ज़रूर चेक करें। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या पेट्स हैं तो ये फ़ीचर्स बड़े ही काम का है।
एनर्जी एफ़िसिएंसी
हमेशा एनर्जी रेटिंग देखें और हो सके तो 5 स्तर रेटिंग वाला ही रूम हीटर चुनें, ताकि आपका बिजली का बिल ज़्यादा न आये।
वारंटी और सर्विस
अक्सर इन हीटर्स में 1-2 साल की वारंटी मिलती है।
ऑयल रूम हीटर को इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखे ख़्याल
हीटर को कहाँ रखना चाहिए
इस्तेमाल करते समय रूम हीटर को उस जगह रखना चाहिए जहां की सतह (सरफेस) समतल हो ताकि ये गिरने से बच सके। इसे ज्वलनशील पदार्थों और पर्दों से दूर रखें। आप कम से कम तीन फीट की सुरक्षित दूरी बनाए रखें। दीवार से लगा कर न रखें।
इसके थर्मोस्टेट का अच्छे से इस्तेमाल कैसे करें
अधिकांश ऑयल रूम हीटर थर्मोस्टेट के साथ आते हैं। इसे अपने इच्छित तापमान पर सेट करें, और हीटर उतनी ही गर्माहट को बनाए रखेगा। यानी ज़रूरत के अनुसार इसे चालू और बंद करेगा।
क्लीनिंग और मेंटेनेंस कैसे करें
ऑयल रूम हीटर कम रखरखाव वाले होते हैं, लेकिन समय-समय पर क्लीनिंग ज़रूरी है। सफाई से पहले हीटर को बंद कर दें और उसका प्लग निकाल दें। बाहरी हिस्से को एक नम कपड़े से पोंछें और पंखों से धूल और कचरे को हटाने के लिए नोजल अटैचमेंट वाले वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें। किसी भी डैमेज के लिए पावर कॉर्ड की जाँच करें और यदि ज़रूरत हो तो इसे बदलें।
सेफ्टी प्रिकॉशन
अपने घर और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए:
- अपने हीटर के साथ एक्सटेंशन कॉर्ड का उपयोग करने से बचें।
- अपने ऑयल रूम हीटर को कभी भी चालू हालत में यूँ ही न छोड़ें।
- पावर कॉर्ड का नियमित रूप से निरीक्षण करें।
- हीटर के आसपास के क्षेत्र को व्यवस्थित रखें।
- हीटर को स्थिर और समतल सतह पर रखें।
ऑयल रूम हीटर इस्तेमाल करते समय बिजली कैसे बचायें
अगर आप चाहते हैं कि ऑयल रूम हीटर के इस्तेमाल करने के दौरान बिजली का बिल ज़्यादा न आये तो आपको इन बातों का ख़्याल रखना चाहिए:
- टाइमर और थर्मोस्टेट: हीटर को एक ख़ास समय पर चालू और बंद करने के लिए टाइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं और ख़ास टेंप्रेचर बनाये रखने के लिए थर्मोस्टेट का उपयोग करना चाहिए।
- केवल उन कमरों को गर्म करें जिनका आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उन स्थानों में गर्म हवा को बनाए रखने के लिए दरवाजे बंद कर दें।
- गर्माहट बनाए रखने के लिए पर्दों और गलीचों का उपयोग: हैवी पर्दे खिड़कियों से गर्माहट को बाहर जाने से रोकते हैं, जबकि ठंडे फर्श पर गलीचे फर्श के माध्यम से गर्मी को बाहर निकलने से रोकते हैं।
- खिड़की के किनारों सील कर दें और दरवाज़ों के नीचे की जगह को ढक दें ताकि ठंडी हवा अंदर न आ सके।
हालाँकि ये महँगे होते हैं और बिजली का बिल थोड़ा ज़्यादा आता है लेकिन OFR को बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेस्ट माना जाता है।
Last update on 2024-09-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API