in

बेबी के लिए बेस्ट रूम हीटर

सर्दी के मौसम में ख़ासतौर पर खिली धूप में, अपने बच्चों के साथ समय बिताना एक बहुत सुखद और सुकून भरा पल होता है। लेकिन अगर आप पहली बार माता-पिता बने हैं तो यह मौसम आपके लिए थोड़ी सी समस्या लेकर भी आता है।

आप इस बात को लेकर अक्सर परेशान रहते होंगे कि कहीं आपके बच्चे को ठंड न लग जाये। कड़ाके की इस ठंड की वजह से उन्हें सर्दी, ज़ुकाम और साँस सम्बन्धी बीमारियों का सामना करना पड़ता है।1Governmental Authority, National Health Service, Go to source

हम वयस्कों के विपरीत, बच्चे (0 से 5 साल की उम्र वाले) अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। इस कारण वयस्कों की तुलना में, बच्चों के शरीर से तापमान ज़्यादा तेज़ी से कम होता है और उन्हें ठंड लगने का ख़तरा बना रहता है।2Reputed Organization, Stanford Medicine Children’s Health, Go to source

बड़े-बुजुर्गों की सलाह पर आपने बहुत सारे गर्म ऊनी कपड़े, अच्छे लोशन और गर्म काढ़े की व्यवस्था कर ली होगी, लेकिन इन सभी चीजों की अपनी सीमाएं हैं। आपके बच्चे के लिए एक अच्छा रूम हीटर सभी समस्याओं का एक अच्छा समाधान हो सकता है और शिशुओं और नवजात शिशुओं को इस कड़ाके की ठंड से सुरक्षित रखा जा सकता है।

हमारी रिव्यू टीम ने पिछले कई सालों से अलग-अलग प्रकार के रूम हीटरों को इस्तेमाल कर के उनको जाँचा-परखा है। इसी बीच, टीम के कुछ लोगों को नये माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला है, लिहाज़ा उन्होंने अपने बेबी को इस कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जिन रूम हीटर का इस्तेमाल किया है, उनके आधार पर हमने सबसे अच्छे रूम हीटर (ख़ासतौर पर बेबीज़ के लिए) की एक लिस्ट बनाई। हम आपको यहाँ पर इन रूम हीटर के बारे में डीटेल में बताने जा रहे हैं ताकि आप भी अपनी ज़रूरतों के मुआबिक अपने बच्चे के लिए एक अच्छा रूम हीटर चुन सकें।

अगर आप जल्दी में हैं…

…और इस डीटेल आर्टिकल को पढ़ना नहीं चाहते तो, इन रूम हीटर को चुनें:

ओवर आल बेस्ट फ़ैन हीटर फ़ॉर बेबी – Morphy Richards Orbit PTC Room Heater

क्योंकि इसमें PTC एलेमेंट है, जिसके इस्तेमाल से कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता साथ ही इसमें सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स है जैसे- थर्मोस्टेट, ओवरहीट प्रोटेक्सन, ग्रिल इत्यादि।

No products found.

ओवर आल बेस्ट ऑयल फ़िल्ड हीटर फ़ॉर बेबी – Havells Oil Filled Radiator Room Heater

क्योंकि इसमें PTC एलेमेंट के साथ-साथ Radiator है जिससे कमरे की हवा में ऑक्सीजन और नमी (ह्यूमिडिटी) की मात्रा बनी रहती है। इसमें सभी सेफ़्टी फ़ीचर्स है जैसे- थर्मोस्टेट, ओवरहीट प्रोटेक्सन, ग्रिल, टिल्ट ओवर प्रोटेक्शन स्विच इत्यादि।

No products found.

0 से 5 साल की उम्र के बच्चों के लिए रूम हीटर ख़रीदते समय किन बातों रखे ख़्याल

  • रूम हीटर बच्चों के लिए सुरक्षित होना चाहिए। यहां तक कि बच्चे भी इसे गलती से छू लेते हैं, इससे उन्हें चोट नहीं पहुंचनी चाहिए।
  • रूम हीटर से ऑक्सीजन नहीं जलनी चाहिए। क्योंकि अगर रूम हीटर ऑक्सीजन को जला देता है तो घुटन हो जाती है। खुद को घुटन से बचाने के लिए आपको दरवाजा खोलना पड़ता है, लेकिन ऐसा करने से आप कमरे को ठंडा कर देते हैं।
  • इससे नमी कम नहीं होनी चाहिए। कम नमी से आंखें सूख जाती हैं और नाक बंद हो जाती है। इससे उबरने के लिए आपको एक बार फिर ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना होगा।
  • कम बिजली की खपत। हम बच्चे के आराम के लिए इसे पूरी तरह से लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसलिए इसे कम बिजली की खपत करनी चाहिए और बिजली का बिल भी कम करना चाहिए।

हमने बेस्ट रूम हीटर फ़ॉर बेबी का चुनाव कैसे किया

हमारी टीम ने अलग-अलग ब्रांड के रूम हीटर्स को ख़रीदा, जिन हीटर्स को हम नहीं ख़रीद पाये उन्हें अपने मित्रों / परिचितों के माध्यम से उनके अनुभव जानने की कोशिश किया।

हमने इन रूम हीटर्स में जिन-जिन चीजों / पैरामीटर को चेक किया वो थे: 

  • बच्चों / शिशुओं के लिए ये कितना सुरक्षित हैं
  • बिजली की कितनी खपत करते हैं
  • रूम को कितनी तेज़ी से गर्म करते हैं
  • इस्तेमाल के दौरान कमरे की हवा में ऑक्सीजन का स्तर कितना घटा
  • शोर का स्तर (Noise Level)
  • इस्तेमाल के दौरान कमरे की हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) का स्तर कितना घटा
  • हीटिंग एलेमेंट का प्रकार और क्वालिटी
  • वारंटी
  • सर्विस

इन चीजों / पैरामीटर्स में जो हीटर खरे उतरे, हमारी रिव्यू टीम ने उन्हीं को इस लिस्ट में शामिल किया है।


बेस्ट रूम हीटर फ़ॉर बेबी

1. Solimo 2000-Watts Room Heater

Solimo का यह रूम हीटर सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स से लैस है, जैसे मेटल ग्रिल, सेफ़्टी फ़्यूज़, ओवरहीट प्रोटेक्सन इत्यादि। अगर आपके बेबी का रूम स्माल से मीडियम साइज़ का है तो यह एक परफ़ेक्ट हीटर है।

यह नवजात शिशु / बच्चे के लिए सुरक्षित है क्योंकि:

  • इसमें थर्मोस्टेट है, जो तापमान आपने सेट किया है उतना ही कमरे का तापमान रखता है।
  • इसमें ओवरहीट प्रोटेक्सन है, यानी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
  • सेफ़्टी टिप ओवर स्विच: तिरछे होने या गिरने की स्थिति में हीटर तुरंत बंद हो जाता है।
  • इसमें सेफ़्टी फ़्यूज़ है।
  • इसकी बॉडी ऐसे मटीरीयल की बनी है जो गर्म नहीं होती।
  • इसमें मेटल ग्रिल है, ताकि हीटिंग एलेमेंट को छू न सके।
  • इसे दीवार में फ़िट किया जा सकता है, ताकि बच्चों की पहुँच से दूर हो सके।
  • यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न कर सकता है, इसलिए इस्तेमाल के दौरान थोड़ा सा खिड़की खोल कर रखें ताकि कमरे में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा बनी रहे।
  • यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी / नमी को कम कर सकता है जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस पड़ सकते हैं और नाक / गले में सूखापन लग सकता है। आप स्टीमर या ह्यूमिडिफायर की मदद से इसे नमीयुक्त बनाने का प्रयास कर सकते हैं। या फिर जिस कमरे में हीटर चल रहा हो उसमें एक कटोरा पानी रखने से नमी का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि पानी का कटोरा हीटर या बिजली के स्विच से सुरक्षित दूरी पर रखा हो।

फ़ीचर्स

  • 2000 वाट की गर्माहट पैदा करता है।
  • इसमें दो हीटिंग सेट्टिंग हैं: 1000 वाट और 2000 वाट
  • बिल्ट इन फ़ैन
  • 100% कॉपर वायर से बना
  • ISI मार्क
  • 1 साल की वारंटी
  • आड़ा (horizontally) और खड़ा (vertically) इस्तेमाल किया जा सकता है।

खूबियाँ (PROS)

  • गर्मी के मौसम में इसे पंखे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं
  • ISI मार्क
  • एडजस्टेबल थर्मोस्टेट
  • सेफ़्टी फ़्यूज़
  • आग न पकड़ते वाली प्लास्टिक बॉडी
  • मेटल ग्रिल
  • दीवार में भी फ़िट कर सकते हैं

ख़ामियाँ (CONS)

  • हीटर के तार की लम्बाई थोड़ा ज़्यादा होती तो यह ज़्यादा सुविधाजनक होता।

2. USHA Quartz Room Heater

लगभग Rs.1500/- की क़ीमत में, छोटे साइज़ के कमरे के लिए एक परफ़ेक्ट रूम हीटर है, जिसमें सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स हैं।

यह नवजात शिशु / बच्चे के लिए सुरक्षित है क्योंकि:

  • इसमें थर्मोस्टेट है, जो तापमान आपने सेट किया है उतना ही कमरे का तापमान रखता है।
  • इसमें ओवरहीट प्रोटेक्सन है, यानी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
  • सेफ़्टी टिप ओवर स्विच: तिरछे होने या गिरने की स्थिति में हीटर तुरंत बंद हो जाता है।
  • इसकी बॉडी ऐसे मटीरीयल की बनी है जो गर्म नहीं होती।
  • इसमें मेटल ग्रिल है, ताकि हीटिंग एलेमेंट को छू न सके।
  • यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न कर सकता है, इसलिए इस्तेमाल के दौरान थोड़ा सा खिड़की खोल कर रखें ताकि कमरे में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा बनी रहे।
  • यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी / नमी को कम कर सकता है जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस पड़ सकते हैं और नाक / गले में सूखापन लग सकता है। आप स्टीमर या ह्यूमिडिफायर की मदद से इसे नमीयुक्त बनाने का प्रयास कर सकते हैं। या फिर जिस कमरे में हीटर चल रहा हो उसमें एक कटोरा पानी रखने से नमी का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि पानी का कटोरा हीटर या बिजली के स्विच से सुरक्षित दूरी पर रखा हो।

फ़ीचर्स

  • 800 वाट की गर्माहट पैदा करता है
  • इसमें दो हीटिंग सेट्टिंग हैं: 400 वाट और 800 वाट
  • दो क्वॉर्ट्स हीटिंग ट्यूब है जिसके कारण पूरे कमरे में फ़ास्ट हीटिंग होती है।
  • ओवर हीट कट ऑफ़ स्विच: ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप कट ऑफ़ हो जाता है।
  • टिल्ट लेग डिज़ाइन
  • 1 साल की वारंटी
  • टिप ओवर स्विच

खूबियाँ (PROS)

  • पाउडर कोटेड फ़िनिश ताकि जंग न लगे।
  • हाई ग्रेड रेफ़्लेक्टर है ताकि कम से कम पावर में ज़्यादा से ज़्यादा गर्माहट मिले
  • कूल टच हैंडल
  • थर्मोस्टेट
  • ओवरहीट प्रोटेक्सन

ख़ामियाँ (CONS)

  • इसमें ब्लोअर फ़ैन नहीं है, जिसकी वजह से गर्माहट पूरे कमरे में नहीं फैल पाती।

3. Candes Gloster Fan Room Heater

अगर आप ओसिलेशन (घूमने वाला) हीटर लेना चाहते हैं तो यह लगभग Rs.1000/- की क़ीमत में, छोटे और मीडीयम साइज़ के कमरे के लिए एक परफ़ेक्ट रूम हीटर है, जिसमें सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स हैं।

यह नवजात शिशु / बच्चे के लिए सुरक्षित है क्योंकि:

  • इसमें थर्मोस्टेट है, जो तापमान आपने सेट किया है उतना ही कमरे का तापमान रखता है।
  • इसमें ओवरहीट प्रोटेक्सन है, यानी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
  • इसकी बॉडी ऐसे मटीरीयल की बनी है जो गर्म नहीं होती।
  • इसमें मेटल ग्रिल है, ताकि हीटिंग एलेमेंट को छू न सके।
  • यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न कर सकता है, इसलिए इस्तेमाल के दौरान थोड़ा सा खिड़की खोल कर रखें ताकि कमरे में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा बनी रहे।
  • यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी / नमी को कम कर सकता है जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस पड़ सकते हैं और नाक / गले में सूखापन लग सकता है। आप स्टीमर या ह्यूमिडिफायर की मदद से इसे नमीयुक्त बनाने का प्रयास कर सकते हैं। या फिर जिस कमरे में हीटर चल रहा हो उसमें एक कटोरा पानी रखने से नमी का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि पानी का कटोरा हीटर या बिजली के स्विच से सुरक्षित दूरी पर रखा हो।

फ़ीचर्स

  • इसमें दो हीटिंग सेट्टिंग हैं: 1000 वाट और 2000 वाट
  • इसमें एक सुरक्षित हैंडल है।
  • एक साल की वारंटी
  • मज़बूत स्टैंड ताकि स्थिर रह सके।

खूबियाँ (PROS)

  • इसको हाथ से ऊपर-नीचे की तरफ़ मोड़ा जा सकता है।
  • यह दाएँ-बाएँ अपने आप घूम सकता है।(टेबल फ़ैन की तरह)
  • इसके चलने पर आवाज़ बहुत कम आती है।
  • थर्मोस्टेट
  • ओवरहीट प्रोटेक्सन
  • मेटल ग्रिल

ख़ामियाँ (CONS)

  • कम्पनी का दावा है कि यह साइलेंट रूम हीटर है, लेकिन इसमें थोड़ा आवाज़ निकलती है।

4. Bajaj Majesty RX11 Room Heater

अगर आप इस रूम हीटर की छोटी पावर कॉर्ड से कोई दिक़्क़त नहीं है तो लगभग Rs.2000/- की क़ीमत में, छोटे और मीडीयम साइज़ के कमरे के लिए एक परफ़ेक्ट रूम हीटर है, जिसमें सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स हैं।

यह नवजात शिशु / बच्चे के लिए सुरक्षित है क्योंकि:

  • इसमें थर्मोस्टेट है, जो तापमान आपने सेट किया है उतना ही कमरे का तापमान रखता है।
  • इसमें ओवरहीट प्रोटेक्सन है, यानी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
  • इसमें ग्रिल है, ताकि हीटिंग एलेमेंट को छू न सके।
  • यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न कर सकता है, इसलिए इस्तेमाल के दौरान थोड़ा सा खिड़की खोल कर रखें ताकि कमरे में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा बनी रहे।
  • यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी / नमी को कम कर सकता है जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस पड़ सकते हैं और नाक / गले में सूखापन लग सकता है। आप स्टीमर या ह्यूमिडिफायर की मदद से इसे नमीयुक्त बनाने का प्रयास कर सकते हैं। या फिर जिस कमरे में हीटर चल रहा हो उसमें एक कटोरा पानी रखने से नमी का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि पानी का कटोरा हीटर या बिजली के स्विच से सुरक्षित दूरी पर रखा हो।

फ़ीचर्स

  • 2000 वाट की गर्माहट पैदा करता है।
  • इसमें दो हीटिंग सेट्टिंग हैं: 1000 वाट और 2000 वाट
  • 2 साल की वॉरंटी
  • ISI मार्क

खूबियाँ (PROS)

  • ISI मार्क
  • गर्मियों के दिनों में पर्सनल फ़ैन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं
  • आड़ा (horizontally) और खड़ा (vertically) इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • थर्मोस्टेट
  • ओवरहीट प्रोटेक्सन

ख़ामियाँ (CONS)

  • हीटर की पावर कॉर्ड लम्बाई में छोटी

5. Morphy Richards Orbit PTC Room Heater

इस रूम हीटर में PTC सिरेमिक हीटिंग एलेमेंट लगा है, जो एक नई टेक्नोलॉजी है। इसके इस्तेमाल के दौरान कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं होती। अगर आप Rs.3000/- के अंदर PTC हीटिंग एलेमेंट वाला हीटर लेना चाहते हैं वो भी सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ, तो ये एक परफ़ेक्ट ऑप्शन है।

यह नवजात शिशु / बच्चे के लिए सुरक्षित है क्योंकि:

  • इसमें थर्मोस्टेट है, जो तापमान आपने सेट किया है उतना ही कमरे का तापमान रखता है।
  • इसमें ओवरहीट प्रोटेक्सन है, यानी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
  • इसमें PTC सिरेमिक हीटिंग एलेमेंट है जो कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता
  • इसमें ग्रिल है, ताकि हीटिंग एलेमेंट को छू न सके।
  • यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी / नमी को कम कर सकता है जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस पड़ सकते हैं और नाक / गले में सूखापन लग सकता है। आप स्टीमर या ह्यूमिडिफायर की मदद से इसे नमीयुक्त बनाने का प्रयास कर सकते हैं। या फिर जिस कमरे में हीटर चल रहा हो उसमें एक कटोरा पानी रखने से नमी का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि पानी का कटोरा हीटर या बिजली के स्विच से सुरक्षित दूरी पर रखा हो।

फ़ीचर्स

  • 2 साल की वारंटी
  • 2000 वाट की गर्माहट पैदा करता है।
  • इसमें दो हीटिंग सेट्टिंग हैं: High and Low

खूबियाँ (PROS)

  • पॉवर इंडिकेटर
  • कम से कम आवाज़ में चलता है
  • गर्मी के दिनो में पर्सनल फ़ैन की तरह इस्तेमाल
  • थर्मोस्टेट
  • PTC सिरेमिक हीटिंग एलेमेंट

ख़ामियाँ (CONS)


6. Havells Calido PTC Fan Heater

अगर आप Rs.5000/- के अंदर PTC हीटिंग एलेमेंट वाला, ओसीलेशन (घूमने वाला) हीटर लेना चाहते हैं वो भी सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ, तो ये एक परफ़ेक्ट ऑप्शन है।

यह नवजात शिशु / बच्चे के लिए सुरक्षित है क्योंकि:

  • इसमें डस्ट फ़िल्टर है जो बर्निंग स्मेल को रोकता है, इस डस्ट फ़िल्टर को बार-बार साफ़ किया जा सकता है।
  • इसमें थर्मोस्टेट है, जो तापमान आपने सेट किया है उतना ही कमरे का तापमान रखता है।
  • इसमें ओवरहीट प्रोटेक्सन है, यानी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
  • इसमें PTC सिरेमिक हीटिंग एलेमेंट है जो कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता
  • इसमें मेटल ग्रिल है, ताकि हीटिंग एलेमेंट को छू न सके।
  • यह तिरछा होने या गिरने पर अपने आप बंद हो जाता है।
  • यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी / नमी को कम कर सकता है जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस पड़ सकते हैं और नाक / गले में सूखापन लग सकता है। आप स्टीमर या ह्यूमिडिफायर की मदद से इसे नमीयुक्त बनाने का प्रयास कर सकते हैं। या फिर जिस कमरे में हीटर चल रहा हो उसमें एक कटोरा पानी रखने से नमी का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि पानी का कटोरा हीटर या बिजली के स्विच से सुरक्षित दूरी पर रखा हो।

फ़ीचर्स

  • दो हीट सेटिंग्स : 1300W और 2000W 
  • ABS शॉक प्रूफ़ मटीरीयल का बना
  • 1 साल की वॉरंटी

खूबियाँ (PROS)

  • डस्ट फ़िल्टर
  • स्लीक डिज़ाइन
  • कम से कम आवाज़ में चलता है
  • लाइफ़ टाइम गारंटी
  • मज़बूत बनावट
  • ISI मार्क

ख़ामियाँ (CONS)

  • प्राइस थोड़ा ज़्यादा है
  • वारंटी 1 साल की जबकि दूसरे ब्रांड 2 साल की भी देते हैं

7. Kenstar Oil Filled Radiator 11 Fins with PTC Fan Heater

लगभग Rs.8000/- की क़ीमत में एडवांस सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ एक अच्छा रूम हीटर चाहते हैं जो आपके 150 sq feet के रूम को पूरे दिन-रात गर्म रख सके। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा सालों तक आपके काम आ सके तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।

पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है: PTC Fan Heater को फ़िट कर के। यानी अब ये तेज़ी से रूम को गर्म करते हैं।

यह नवजात शिशु / बच्चे के लिए सुरक्षित है क्योंकि:

  • इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन है लिहाज़ा यह ज़रूरत से ज़्यादा गर्म नहीं होता।
  • इसमें टिल्ट ओवर स्विच है, अगर यह हीटर तिरछा हो जाये या गिर जाये तो अपने आप बंद हो जाता है।
  • इसमें थर्मो स्टैटिक हीट कंट्रोल है, यह कमरे के तापमान को आपके मन मुताबिक़ रखता है।
  • यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता और ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त मात्रा बनी रहती है।
  • यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी को ख़त्म नहीं करता जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस नहीं पड़ते और नाक / गले में सूखापन नहीं होता।

फ़ीचर्स

  • 11 फ़िन
  • 2900 वाट
  • तीन हीट सेटिंग्स: 1000/1500/2500 Watt
  • फ़ास्ट हीटिंग के लिए लार्ज सरफ़ेस वेव
  • कैस्टर व्हील्स के साथ

खूबियाँ (PROS)

  • HD 320 Grade Oil (दूसरे ब्रांड इसके बारे में जानकारी नहीं देते)
  • ISI मार्क
  • कैस्टर व्हील्स के कारण इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले ज़ाया जा सकता है

ख़ामियाँ (CONS)

  • कम उपलब्धता

8. Bajaj Majesty RH 11F Plus Oil-Filled Radiator Room Heater

लगभग Rs.10,000/- की क़ीमत में एडवांस सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ एक अच्छा रूम हीटर चाहते हैं जो आपके 150 sq feet के रूम को पूरे दिन-रात गर्म रख सके। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा सालों तक आपके काम आ सके तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।

पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है: PTC Fan Heater को फ़िट कर के। यानी अब ये तेज़ी से रूम को गर्म करते हैं।

यह नवजात शिशु / बच्चे के लिए सुरक्षित है क्योंकि:

  • इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन है लिहाज़ा यह ज़रूरत से ज़्यादा गर्म नहीं होता।
  • इसमें टिल्ट ओवर स्विच है, अगर यह हीटर तिरछा हो जाये या गिर जाये तो अपने आप बंद हो जाता है।
  • इसमें थर्मो स्टैटिक हीट कंट्रोल है, यह कमरे के तापमान को आपके मन मुताबिक़ रखता है।
  • यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता और ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त मात्रा बनी रहती है।
  • यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी को ख़त्म नहीं करता जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस नहीं पड़ते और गले में सूखापन नहीं होता।

फ़ीचर्स

  • 11 फ़िन
  • तीन हीट सेटिंग्स: 1 W/ 15 W/ 25 W
  • PTC फ़ैन
  • कैस्टर व्हील्स के साथ
  • 2 साल की वारंटी

खूबियाँ (PROS)

  • ISI मार्क
  • कैस्टर व्हील्स के कारण इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले ज़ाया जा सकता है
  • कम से कम आवाज़ करता है

ख़ामियाँ (CONS)

  • Kenstar हीटर की तुलना में थोड़ा महँगा

9. Havells Oil Filled Radiator Room Heater

लगभग Rs.9500/- की क़ीमत में एडवांस सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ एक अच्छा रूम हीटर चाहते हैं जो आपके 150 sq feet के रूम को पूरे दिन-रात गर्म रख सके। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा सालों तक आपके काम आ सके तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।

पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है: PTC Fan Heater को फ़िट कर के। यानी अब ये तेज़ी से रूम को गर्म करते हैं।

यह नवजात शिशु / बच्चे के लिए सुरक्षित है क्योंकि:

  • इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन है लिहाज़ा यह ज़रूरत से ज़्यादा गर्म नहीं होता।
  • इसमें टिल्ट ओवर स्विच है, अगर यह हीटर तिरछा हो जाये या गिर जाये तो अपने आप बंद हो जाता है।
  • इसमें थर्मो स्टैटिक हीट कंट्रोल है, यह कमरे के तापमान को आपके मन मुताबिक़ रखता है।
  • यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता और ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त मात्रा बनी रहती है।
  • यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी को ख़त्म नहीं करता जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस नहीं पड़ते और गले में सूखापन नहीं होता।

फ़ीचर्स

  • 11 फ़िन
  • 2900 वाट
  • 3 पावर सेटिंग्स : 1000/1500/2500 वाट और साथ में 400 वाट (हीटर + फ़ैन)
  • PTC फ़ैन

खूबियाँ (PROS)

  • तेज़ी से हीटिंग के लिए PTC फ़ैन हीटर
  • कैस्टर व्हील्स ताकि आप इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा सकें।
  • हर पावर सेट्टिंग में यह अलग बिजली इस्तेमाल करता है, यानी धीमी सेट्टिंग में आप बिजली बचा सकते हैं।

ख़ामियाँ (CONS)

  • क़ीमत ज़्यादा है

हमारी रिव्यू टीम ने इन रूम हीटर्स को चलाने के दौरान यह पाया कि ऑयल फ़िल्ड हीटर, बच्चों / शिशुओं के लिए हर प्रकार से सुरक्षित है क्योंकि इनके इस्तेमाल के दौरान न तो वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा में कमी आती है और न ही नमी (ह्यूमिडिटी) की मात्रा घटती है। लेकिन ऑयल फ़िल्ड हीटर महँगे होते हैं।

फिर भी हमने निष्कर्ष के रूप में winning product के रूप में दो रूम हीटर्स चुने हैं:

ओवर आल बेस्ट फ़ैन हीटर फ़ॉर बेबी – Morphy Richards Orbit PTC Room Heater :

No products found.

ओवर आल बेस्ट ऑयल फ़िल्ड हीटर फ़ॉर बेबी – Havells Oil Filled Radiator Room Heater :

No products found.

उम्मीद है कि ये रिव्यू आपको अपने नन्हे-मुन्ने के लिए एक सुरक्षित रूम हीटर चुनने में मददगार साबित होगा।

आप हमें कॉमेंट कर के ज़रूर बतायें कि आपने कौन सा रूम हीटर पसंद किया है और क्यों किया है ताकि अन्य लोगों को रूम हीटर ख़रीदने में मदद मिल सके।

Sources

  • 1
    Governmental Authority, National Health Service, Go to source
  • 2
    Reputed Organization, Stanford Medicine Children’s Health, Go to source

Last update on 2025-01-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Written by Yogendra Rai

अक्सर लोग, होम एप्लायंस को ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इनका इस्तेमाल एक अलग नज़रिए से करता हूँ। ऐसा इसलिए ताकि मैं इनके फ़ीचर्स या खूबियों को परख सकूँ, इनकी ख़ामियों को जान सकूँ।फिर इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करके आपके सामने इन्हें पेश कर करता हूँ, ताकि आप इन होम एप्लायंस को ख़रीदने के पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने बजट / ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट को ख़रीद सकें।

Leave a Reply