रूम हीटर की कीमत जानने से पहले इसके सेफ़्टी फ़ीचर्स पर ज़रूर ध्यान दें। यहाँ पर हम इन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं | Room Heater ki Kimat
8 बेस्ट रूम हीटर
भारत में ठंड का मौसम अपने आप में बहुत ही सुहावना होता है और इस मौसम का आनंद लेने के लिए आप, दोपहर की खिली धूप में अपने परिवार और मित्रों के साथ समय बिताना ज़रूर पसंद करते होंगे।
हमारी रिव्यू टीम ने पिछले कई सालों से अलग-अलग प्रकार के रूम हीटरों को इस्तेमाल कर के उनको जाँचा-परखा है। टीम के कई सदस्यों के घरों में बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएँ भी हैं लिहाज़ा उन्होंने इस नज़रिये से भी इन्हें चेक किया है कि ये रूम हीटर बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं की सेहत के लिए कितना लाभदायक और उनकी लाइफ़ को कितना आरामदायक बनाते हैं।
हम आपको यहाँ पर इन रूम हीटर के बारे में डीटेल में बताने जा रहे हैं ताकि आप भी अपनी ज़रूरतों के मुताबिक अपने लिए एक अच्छा रूम हीटर चुन सकें।
अगर आप जल्दी में हैं…
…और इस डीटेल आर्टिकल को पढ़ना नहीं चाहते तो, इन रूम हीटर को चुनें:
सबसे सस्ता बेस्ट हीटर – Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater
क्योंकि इसमें PTC एलेमेंट है, जिसके इस्तेमाल से कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता साथ ही इसमें सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स है जैसे- फ़्रंट ग्रिल, थर्मोस्टेट, ओवरहीट प्रोटेक्सन, थर्मल फ़्यूस इत्यादि।
No products found.ओवर आल बेस्ट हीटर – Havells Calido PTC Fan Heater
क्योंकि यह ओसीलेशन (टेबल फ़ैन की तरह दाएँ-बाएँ घूमने वाला) के साथ PTC एलेमेंट है, जिसके इस्तेमाल से कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता साथ ही इसमें सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स है जैसे- फ़्रंट ग्रिल, थर्मोस्टेट, ओवरहीट प्रोटेक्सन, थर्मल फ़्यूस इत्यादि।
No products found.ओवर आल बेस्ट रेडिएंट हीटर – Maharaja Whiteline Lava
क्योंकि इसमें तीन कार्बन रॉड है, जो आँखों में ज़्यादा चमकते नहीं हैं। साथ ही यह ओसीलेशन (टेबल फ़ैन की तरह दाएँ-बाएँ घूमने वाला) फ़ीचर भी है। इसमें सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स है जैसे- फ़्रंट ग्रिल, थर्मोस्टेट, ओवरहीट प्रोटेक्सन, थर्मल फ़्यूस इत्यादि।
No products found.ओवर आल बेस्ट कन्वेक्शन हीटर – Havells Calido PTC Fan Heater
क्योंकि यह ओसीलेशन (टेबल फ़ैन की तरह दाएँ-बाएँ घूमने वाला) के साथ PTC एलेमेंट है, जिसके इस्तेमाल से कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता साथ ही इसमें सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स है जैसे- फ़्रंट ग्रिल, थर्मोस्टेट, ओवरहीट प्रोटेक्सन, थर्मल फ़्यूस इत्यादि।
No products found.ओवर आल बेस्ट ऑयल फ़िल्ड हीटर – Kenstar Oil Filled Radiator 11 Fins with PTC Fan
लार्ज सरफ़ेस वेव यानी ज़्यादा अच्छी हीटिंग, कमरे में मौजूद ऑक्सिजन को बर्न नहीं करता और न ही ह्यूमिडिटी कम करता है। इसमें सभी आधुनिक सेफ़्टी फ़ीचर्स हैं जो किसी अच्छे रूम हीटर में होने चाहिए।
No products found.- 1. Bajaj RHX-2 800-Watt Room Heater
- 2. Havells Co zio Quartz Room Heater
- 3. Maharaja Whiteline Lava Room Heater
- तुलना – ऊपर बताये गए रेडिएंट हीटर्स की
- 4. Usha Heat Convector 423 N Room Heater
- 5. Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater
- 6. Havells Calido PTC Fan Heater
- तुलना – ऊपर बताये गए फ़ैन हीटर्स की
- 7. Kenstar Oil Filled Radiator 11 Fins with PTC Fan Heater
- 8. Havells Oil Filled Radiator Room Heater
- तुलना – ऊपर बताये गए ऑयल फ़िल्ड हीटर्स की
- FAQ – Room Heater ki Kimat
बेस्ट रूम हीटर ख़रीदते समय आपको किन बातों का ख़्याल रखना चाहिये
एक हीटर को ख़रीदते समय सबसे पहले इसके सेफ़्टी फ़ीचर्स को चेक करना चाहिए जैसे
- हीटर की बॉडी ऐसे मटीरीयल की बनी होनी चाहिए जो ज्वलनशील नहीं हो।
- हीटर के सामने एक अच्छे मटीरीयल से बनी ग्रिल होना चाहिए, ताकि हीटिंग एलेमेंट को छूने से बचा जा सके।
- इसमें एक अच्छा थर्मोस्टेट लगा होना चाहिए, ताकि हीटर एक ख़ास तापमान तक ही गर्म हो।
- इसमें ऐसा सेन्सर लगा होना चाहिए जिससे ओवर हीटिंग के समय पर हीटिंग एलेमेंट को अपने आप बंद कर दे।
- एक टिल्ट ओवर स्विच होना चाहिए ताकि हीटर के तिरछा होने या गिरने की स्थिति में इसे अपने आप बंद कर दे।
ऑक्सिजन बर्निंग और ह्यूमिडिटी में कमी
रेडिएंट और कुछ कन्वेक्शन हीटर कमरे की हवा में मौजूद ऑक्सिजन को बर्न करते हैं। साथ ही कमरे की नमी (ह्यूमिडिटी) को भी कम करते हैं।
आप अपने रूम में किसी भी जगह एक छोटे बर्तन में पानी भर कर रखें ताकि कमरे में ह्यूमिडिटी लेवल को कुछ हद तक मेंटेन रखा जा सके। सुनिश्चित करें कि यह पानी हीटर या बिजली के स्विच से सुरक्षित दूरी पर रखा हो।
लेकिन ऑक्सिजन बर्निंग को कंट्रोल करना पूरी तरह से नामुमकिन है, इसका समाधान यह है कि थोड़ा सा खिड़की खोल कर रखें।
ऑक्सिजन बर्निंग और ह्यूमिडिटी में कमी यह समस्या, ऑयल फ़िल्ड हीटर्स में नहीं होती और उन कन्वेक्शन हीटर में भी नहीं होती जिनमे PTC हीटिंग एलेमेंट लगा होता है।
हीटिंग क्षमता
ज़्यादातर रेडिएंट और कन्वेक्शन हीटर, पर्सनल हीटर होते हैं, यानी पूरे रूम को गर्म करने के लिए डिज़ाइन नहीं किए होते हैं। लेकिन अगर आप बड़े साइज़ का कन्वेक्शन हीटर ले रहे हैं तो लगभग 150-175 sq ft के रूम को दो घंटे में गर्म कर सकता है।लेकिन अगर आपने इन हीटर को बंद किया तो कमरे की गर्माहट बहुत जल्द ख़त्म हो जाती है।
लेकिन ऑयल फ़िल्ड हीटर्स में ऐसा नहीं है, ये लगभग 150-175 sq ft के रूम को पूरी तरह गर्म करते हैं और इनकी गर्माहट बंद करने के दो घंटे बाद भी बनी रहती है।
बिजली की खपत
रेडिएंट हीटर, सबसे कम बिजली की खपत करते हैं लेकिन जब इन्हें बंद किया जाता है तो कमरे की गर्माहट तुरंत ग़ायब हो जाती है।
लेकिन कन्वेक्शन और ऑयल फ़िल्ड हीटर्स को अगर बंद किया जाता है तो कमरे में गर्माहट देर तक बनी रहती है। ऑयल फ़िल्ड हीटर्स में यह गर्माहट दो घंटे तक बनी रहती है जबकि कन्वेक्शन हीटर्स में थोड़ा कम।
बिजली की खपत (बढ़ते क्रम में): रेडिएंट हीटर < कन्वेक्शन हीटर < ऑयल फ़िल्ड हीटर
हमने बेस्ट रूम हीटर का चुनाव कैसे किया
हमारी टीम ने अलग-अलग ब्रांड के रूम हीटर्स को ख़रीदा, जिन हीटर्स को हम नहीं ख़रीद पाये उन्हें अपने मित्रों / परिचितों के माध्यम से उनके अनुभव जानने की कोशिश किया।
हमने इन रूम हीटर्स में जिन-जिन चीजों / पैरामीटर को चेक किया वो थे:
- ये रूम हीटर कितने सुरक्षित हैं, उनमे कितने सेफ़्टी फ़ीचर्स हैं।
- बिजली की कितनी खपत करते हैं
- रूम को कितनी तेज़ी से गर्म करते हैं
- इस्तेमाल के दौरान कमरे की हवा में ऑक्सीजन का स्तर कितना घटा
- शोर का स्तर (Noise Level)
- इस्तेमाल के दौरान कमरे की हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) का स्तर कितना घटा
- हीटिंग एलेमेंट का प्रकार और क्वालिटी
- वारंटी
- सर्विस
Room Heater ki Kimat – रूम हीटर की कीमत – रूम हीटर प्राइस इन इंडिया
1. Bajaj RHX-2 800-Watt Room Heater
स्पेसिफिकेशन्स
- अधिकतम 800 वाट
- दो हीटिंग मोड : 500 और 1000 वाट
- हैलोजन टाइप हीटिंग एलेमेंट
- 2 साल की वारंटी
- मज़बूत ABS मटीरीयल से बना
सेफ़्टी फ़ीचर्स
- निकिल क्रोम की बनी ग्रिल ताकि हीटिंग एलेमेंट को छूने से बचा जा सके।
- टिल्ट टिप ओवर स्विच ताकि हीटर के तिरछा होने या गिरने की स्थिति में ये अपने आप बंद हो जाए।
- थर्मल फ़्यूस ताकि हीटर के ख़तरनाक रूप से गर्म होते ही हीटर अपने आप बंद हो जाए।
- ISI मार्क
खूबियाँ
- निकिल क्रोम की बनी ग्रिल
- टिल्ट ओवर स्विच
- थर्मल फ़्यूस
- कम से कम आवाज़ करता है
- सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स
ख़ामियाँ
- ABS मटीरीयल अच्छा है लेकिन बहुत ज़्यादा मज़बूत नहीं है
- कुछ ज़्यादा ही लाइट वेट है
Bajaj RHX-2, लगभग सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स से लैस है जैसे ग्रिल, टिल्ट ओवर स्विच, थर्मल फ़्यूस इत्यादि। अगर आपका रूम छोटा है और Rs.1500/- के अंदर एक अच्छा रूम हीटर चाहते हैं तो ये एक परफ़ेक्ट ऑप्शन है।
No products found.2. Havells Co zio Quartz Room Heater
स्पेसिफिकेशन्स
- 800 वाट की पीक पावर
- 2 हीट सेटिंग्स: 400 वाट और 800 वाट
- हीटिंग एलेमेंट टाइप: क्वॉर्ट्स
- 2 हीटिंग ट्यूब
- फ़्रंट ग्रिल
- स्टेनलेस स्टील का बना रेफ़्लेक्टर
- 2 साल की वॉरंटी
सेफ़्टी फ़ीचर्स
- फ़्रंट ग्रिल ताकि हीटिंग एलेमेंट को छूने से बचा जा सके।
- टिल्ट टिप ओवर स्विच ताकि हीटर के तिरछा होने या गिरने की स्थिति में ये अपने आप बंद हो जाए।
- ISI मार्क
खूबियाँ
- फ़्रंट ग्रिल
- टिल्ट टिप ओवर स्विच
- एक हैंडल
- रस्ट न लगने वाला स्टेनलेस स्टील का रेफ़्लेक्टर
- 24 घंटे के अंदर होम सर्विस
ख़ामियाँ
- मोटे तौर पर Bajaj RHX-2 की तरह ही फ़ीचर्स हैं लेकिन ये इससे महँगा है।
मोटे तौर पर इसके फ़ीचर्स Bajaj RHX-2 की तरह हैं लेकिन जो बात इसे ख़ास बनाती है वो है: 24 घंटे के अंदर होम सर्विस।अगर आपका रूम छोटा है और Rs.2000/- के अंदर 24 घंटे के में होम सर्विस वाला एक अच्छा रूम हीटर चाहते हैं तो ये एक परफ़ेक्ट ऑप्शन है। room heater ki kimat
No products found.3. Maharaja Whiteline Lava Room Heater
स्पेसिफिकेशन्स
- अधिकतम वाटेज 1200 वाट
- कार्बन टाइप एलेमेंट यानी ज़्यादा हीट मिलती है (परम्परागत हीटरों की तुलना में)
- तीन हीट सेटिंग्स: 400 / 800 /1200 वाट
- तीन कार्बन रॉड जो आँखों में ज़्यादा चमकते नहीं हैं।
- शॉक प्रूफ़ प्लास्टिक बॉडी
- ओसीलेशन (पंखे की तरह घूमता है)
- 1 साल की वारंटी
सेफ़्टी फ़ीचर्स
- फ़्रंट ग्रिल ताकि हीटिंग एलेमेंट को छूने से बचा जा सके।
- टिल्ट टिप ओवर स्विच ताकि हीटर के तिरछा होने या गिरने की स्थिति में ये अपने आप बंद हो जाए।
- ISI मार्क
खूबियाँ
- इसकी गर्माहट बहुत शानदार
- फ़्रंट ग्रिल
- टिल्ट टिप ओवर स्विच
- कार्बन रॉड आँखों में ज़्यादा चमकते नहीं हैं
- ओसीलेशन (टेबल फ़ैन की तरह घूमता है)
- मज़बूत हैंडल ताकि आप इसे इधर-उधर मोड़ सकें
ख़ामियाँ
- इसकी प्लास्टिक बॉडी को थोड़ा और मज़बूत होना चाहिए था।
Maharaja Whiteline Lava की गर्माहट बहुत शानदार है क्योंकि इसमें तीन कार्बन रॉड हैं इसी वजह से ये, Havells Co zio की तुलना में थोड़ा महँगा है। अगर आप Rs.3000/- के अंदर कार्बन रॉड और ओसीलेशन वाला अच्छा रूम हीटर लेना चाहते हैं तो ये एक परफ़ेक्ट ऑप्शन है।
No products found.4. Usha Heat Convector 423 N Room Heater
स्पेसिफिकेशन्स
- अधिकतम वाटेज 2000 वाट
- तीन हीट सेटिंग्स: 665/ 1330/2000 वाट
- फ़ैन की दो स्पीड: लो और हाई
- ईज़ी ग्रैब हैंडल
- 1 साल की वारंटी
- नाइट लाइट इंडिकेटर
सेफ़्टी फ़ीचर्स
- फ़्रंट ग्रिल ताकि हीटिंग एलेमेंट को छूने से बचा जा सके।
- ओवरहीट प्रोटेक्सन ताकि ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
- थर्मल फ़्यूस ताकि हीटर के ख़तरनाक रूप से गर्म होते ही हीटर अपने आप बंद हो जाए।
- ISI मार्क
खूबियाँ
- इसकी बिल्ड क्वालिटी मज़बूत है
- ईज़ी ग्रैब हैंडल इसको उठाने और मोड़ने में मददगार
- फ़्रंट ग्रिल
- ओवरहीट प्रोटेक्सन
- थर्मल फ़्यूस
- ISI मार्क
- एडजस्टेबल स्टैंड
ख़ामियाँ
- हीटर में कहीं-कहीं चीप प्लास्टिक से बने पार्ट्स भी देखने को मिलते हैं।
यह Usha का सबसे सक्सेसफुल और फ़ेमस मोडल है। अगर आप Rs.2500/- room heater ki kimat के अंदर एक अच्छी बिल्ड क्वालिटी और बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स वाला अच्छा हीटर चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है। room heater ki kimat
No products found.5. Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater
Orpat OEH-1260 2000-Watt Fan Heater [ये दोनो हीटर्स में same फ़ीचर्स हैं]
No products found.स्पेसिफिकेशन्स
- अधिकतम वाटेज 2000 वाट
- दो हीट सेटिंग्स: 1000 और 2000 वाट
- इसकी बॉडी प्लास्टिक और मेटल की
सेफ़्टी फ़ीचर्स
- फ़्रंट ग्रिल ताकि हीटिंग एलेमेंट को छूने से बचा जा सके।
- ओवरहीट प्रोटेक्सन ताकि ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
- थर्मल फ़्यूस ताकि हीटर के ख़तरनाक रूप से गर्म होते ही हीटर अपने आप बंद हो जाए।
- इसमें PTC हीटिंग एलेमेंट है जो कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता।
- ISI मार्क
खूबियाँ
- फ़्रंट ग्रिल
- मोटर में 100% प्योर कॉपर वायर
- थर्मल फ़्यूस
- PTC हीटिंग एलेमेंट
- ओवरहीट प्रोटेक्सन
ख़ामियाँ
- इसके फ़ैन से थोड़ा आवाज़ निकलती है।
अगर आपका रूम स्मॉल और मीडीयम साइज़ का है तो Rs.1500/- room heater ki kimat अंदर एक PTC एलेमेंट और बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स वाला अच्छा हीटर चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है।
No products found.6. Havells Calido PTC Fan Heater
स्पेसिफिकेशन्स
- दो हीट सेटिंग्स : 1300W और 2000W
- ABS शॉक प्रूफ़ मटीरीयल का बना
- 1 साल की वॉरंटी
सेफ़्टी फ़ीचर्स
- इसमें डस्ट फ़िल्टर है जो बर्निंग स्मेल को रोकता है, इस डस्ट फ़िल्टर को बार-बार साफ़ किया जा सकता है।
- इसमें थर्मोस्टेट है, जो तापमान आपने सेट किया है उतना ही कमरे का तापमान रखता है।
- इसमें ओवरहीट प्रोटेक्सन है, यानी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
- इसमें PTC सिरेमिक हीटिंग एलेमेंट है जो कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता।
- इसमें मेटल ग्रिल है, ताकि हीटिंग एलेमेंट को छू न सके।
- यह तिरछा होने या गिरने पर अपने आप बंद हो जाता है।
- ISI मार्क
खूबियाँ
- डस्ट फ़िल्टर
- स्लीक डिज़ाइन
- कम से कम आवाज़ में चलता है
- लाइफ़ टाइम गारंटी
- मज़बूत बनावट
- ISI मार्क
ख़ामियाँ
- प्राइस थोड़ा ज़्यादा है
- वारंटी 1 साल की जबकि दूसरे ब्रांड 2 साल की भी देते हैं
अगर आप Rs.5000/- room heater ki kimat अंदर PTC हीटिंग एलेमेंट वाला, ओसीलेशन (घूमने वाला) हीटर लेना चाहते हैं वो भी सभी बेसिक सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ, तो ये एक परफ़ेक्ट ऑप्शन है। room heater ki kimat
No products found.7. Kenstar Oil Filled Radiator 11 Fins with PTC Fan Heater
स्पेसिफिकेशन्स
- 11 फ़िन
- 2900 वाट
- तीन हीट सेटिंग्स: 1000/1500/2500 Watt
- फ़ास्ट हीटिंग के लिए लार्ज सरफ़ेस वेव
- कैस्टर व्हील्स के साथ
सेफ़्टी फ़ीचर्स
- इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन है लिहाज़ा यह ज़रूरत से ज़्यादा गर्म नहीं होता।
- इसमें टिल्ट ओवर स्विच है, अगर यह हीटर तिरछा हो जाये या गिर जाये तो अपने आप बंद हो जाता है।
- इसमें थर्मो स्टैटिक हीट कंट्रोल है, यह कमरे के तापमान को आपके मन मुताबिक़ रखता है।
- यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता और ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त मात्रा बनी रहती है।
- यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी को ख़त्म नहीं करता जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस नहीं पड़ते और नाक / गले में सूखापन नहीं होता।
खूबियाँ
- HD 320 Grade Oil (दूसरे ब्रांड इसके बारे में जानकारी नहीं देते)
- ISI मार्क
- कैस्टर व्हील्स के कारण इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले ज़ाया जा सकता है
ख़ामियाँ
- कम उपलब्धता
लगभग Rs.8000/- की room heater ki kimat में एडवांस सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ एक अच्छा रूम हीटर चाहते हैं जो आपके 150 sq feet के रूम को पूरे दिन-रात गर्म रख सके। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा सालों तक आपके काम आ सके तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है: PTC Fan Heater को फ़िट कर के। यानी अब ये तेज़ी से रूम को गर्म करते हैं।
No products found.8. Havells Oil Filled Radiator Room Heater
स्पेसिफिकेशन्स
- 11 फ़िन
- 2900 वाट
- 3 पावर सेटिंग्स : 1000/1500/2500 वाट और साथ में 400 वाट (हीटर + फ़ैन)
- PTC फ़ैन
सेफ़्टी फ़ीचर्स
- इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन है लिहाज़ा यह ज़रूरत से ज़्यादा गर्म नहीं होता।
- इसमें टिल्ट ओवर स्विच है, अगर यह हीटर तिरछा हो जाये या गिर जाये तो अपने आप बंद हो जाता है।
- इसमें थर्मो स्टैटिक हीट कंट्रोल है, यह कमरे के तापमान को आपके मन मुताबिक़ रखता है।
- यह कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को बर्न नहीं करता और ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त मात्रा बनी रहती है।
- यह कमरे में मौजूद हवा में ह्यूमिडिटी को ख़त्म नहीं करता जिससे स्किन में ड्राईनेस, रैशेस नहीं पड़ते और गले में सूखापन नहीं होता।
खूबियाँ
- तेज़ी से हीटिंग के लिए PTC फ़ैन हीटर
- कैस्टर व्हील्स ताकि आप इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा सकें।
- हर पावर सेट्टिंग में यह अलग बिजली इस्तेमाल करता है, यानी धीमी सेट्टिंग में आप बिजली बचा सकते हैं।
ख़ामियाँ
- क़ीमत ज़्यादा है
लगभग Rs.9500/- की room heater ki kimat में एडवांस सेफ़्टी फ़ीचर्स के साथ एक अच्छा रूम हीटर चाहते हैं जो आपके 150 sq feet के रूम को पूरे दिन-रात गर्म रख सके। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा सालों तक आपके काम आ सके तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है: PTC Fan Heater को फ़िट कर के। यानी अब ये तेज़ी से रूम को गर्म करते हैं।
No products found.हमारी रिव्यू टीम ने इन रूम हीटर्स को चलाने के दौरान यह पाया कि ऑयल फ़िल्ड हीटर, हर प्रकार से सुरक्षित है क्योंकि इनके इस्तेमाल के दौरान न तो वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा में कमी आती है और न ही नमी (ह्यूमिडिटी) की मात्रा घटती है।
उम्मीद है कि ये रिव्यू आपको अपने लिए एक सुरक्षित रूम हीटर चुनने में मददगार साबित होगा।
आप हमें कॉमेंट कर के ज़रूर बतायें कि आपने कौन सा रूम हीटर पसंद किया है और क्यों किया है ताकि अन्य लोगों को रूम हीटर ख़रीदने में मदद मिल सके।
FAQ – Room Heater ki Kimat
सबसे अच्छा रूम हीटर कौन सा होता है?
सबसे अच्छा रूम हीटर आपकी ज़रूरत के मुताबिक़ होता है। हमने यहाँ पर आपकी ज़रूरतों के अनुसार अलग-अलग रूम हीटर बताया है। कृपया इस लिंक पर क्लिक करें।
रूम हीटर की कीमत क्या है?
रूम हीटर अलग-अलग ब्रांड और अलग-अलग फ़ीचर्स के आते हैं और इसी के अनुसार उनकी अलग-अलग क़ीमत होती है। कृपया इस लिंक पर क्लिक करके उनकी क़ीमत जानें।
रूम हीटर का रेट क्या है?
रूम हीटर अलग-अलग ब्रांड और अलग-अलग फ़ीचर्स के आते हैं और इसी के अनुसार उनकी अलग-अलग रेट होता है। कृपया इस लिंक पर क्लिक करके उनका रेट जानें।
Sources
- 1Reputed Organization, Stanford Medicine Children’s Health, Go to source
- 2Reputed Organization, British Heart Foundation, Go to source
- 3Reputed Parenting Websites, Parentune, Go to source
Last update on 2024-09-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API