जब आप एयर प्यूरीफायर के बारे में पता करने किसी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान / शोरूम में जायेंगे (या ऑनलाइन सर्च करेंगे) तो आपको अलग-अलग तरह के बहुत सारे फ़ीचर्स के एयर प्यूरीफायर सामने दिखेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान / शोरूम पर आपको इससे जुड़े बहुत ही टेक्निकल (कठिन) शब्द भी सुनने को मिलेगा और हो सकता है कि आप असमंजस में पड़ जायें कि कौन सा एयर प्यूरीफायर आपके लिये बेहतर रहेगा।
इसी समस्या को देखते हुये हम आपको एकदम सरल शब्दों में यहाँ बताने वाले हैं कि कौन सा एयर प्यूरीफायर आपके लिये परफ़ेक्ट रहेगा।
एयर प्यूरीफायर कैसे चुनें
चूँकि हर व्यक्ति की स्वास्थ्य सम्बन्धी ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं, लिहाज़ा हर व्यक्ति को एयर प्यूरीफायर लेते समय कुछ ख़ास बातों का ख़्याल रखना चाहिये।
- अगर आप दमा या अस्थमा से पीड़ित हैं तो आपको True HEPA फ़िल्टर वाले एयर प्यूरीफायर चुनना चाहिए और ओज़ोन एयर प्यूरीफायर से बचना चाहिए।
- अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) कम है और डायलिसिस पर हैं तो True HEPA फ़िल्टर वाले, प्री फ़िल्टर आदि के साथ उच्च गुणवत्ता वाले एयर प्यूरीफायर लगाने चाहिए।
- अगर आपको धूल/ धुआँ से एलर्जी है तो True HEPA फ़िल्टर वाले एयर प्यूरीफायर चुनना चाहिए।
- अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां निर्माण कार्य हो रहा है या बिल्डिंग बन रही है तो आपको एक मजबूत प्री-फिल्टर वाला प्यूरीफायर हो। प्री-फिल्टर को बार-बार बदला जाना चाहिए।
- अगर आप ऐसी जगह में रह रहे हैं जहाँ आस पास बहुत सी फ़ैक्टरियाँ या औद्योगिक क्षेत्र है तो वातावरण में दुर्गंध भी होगी, इस दुर्गंध को दूर करने के लिए ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर लेना चाहिए।
- अगर आपके पास पेट्स या पालतू जानवर हैं तो मजबूत प्री-फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर चुनना चाहिए।
एयर प्यूरीफायर में इस्तेमाल होने वाले फ़िल्टर:
प्री-फ़िल्टर
ये फोम और गैर-बुने हुए पॉलिएस्टर से बना होता है जो बड़े आकार के प्रदूषकों जैसे पालतू जानवरों के बाल इत्यादि को फ़िल्टर करता है।
True HEPA फ़िल्टर
- HEPA filter का पूरा नाम है: High Efficiency Particulate Air Filter
- HEPA फ़िल्टर बहुत छोटे आकार के प्रदूषकों (पराग कण, जानवरों की त्वचा / रूसी, फफूँद के स्पोर्स, धूल इत्यादि) को फ़िल्टर करता है। HEPA फिल्टर 99.9% कणों को हटा सकता है जो 0.3 माइक्रोन जितना छोटा हो सकता है।
- HEPA फ़िल्टर को समय-समय पर बदलना पड़ता है।
- HEPA फ़िल्टर जितना बड़ा होगा, वह उतने ही अधिक कणों को हटाने में सक्षम होगा।
एक्टिवेटेड कार्बन / चारकोल फ़िल्टर
- ये फ़िल्टर दुर्गंध और अन्य गैसों को सोख लेते हैं जिससे वातावरण में फैला धुआँ, दुर्गंध, केमिकल फ़िल्टर हो जाता है।
- समय के साथ उपयोग के बाद कार्बन फिल्टर को भी बदलना पड़ता है।
Antibacterial and Germicidal फ़िल्टर
- ये हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करते हैं।
UV फ़िल्टर
UV फ़िल्टर अक्सर HEPA फ़िल्टर के साथ आता है। UV फ़िल्टर आमतौर पर अस्पतालों, रसोई, प्रयोगशालाओं और डे-केयर स्कूलों में हवा से फैलने वाले संक्रमण के रिस्क को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है।
चार्ज्ड मीडिया फ़िल्टर
चार्ज्ड मीडिया फ़िल्टर 0.1 माइक्रोन जितना छोटे कणों को भी फ़िल्टर कर सकता है। समय के साथ साथ इसे भी बदलना पड़ता है।
फोटोकैटलिटिक ऑक्सीडेशन (पीसीओ)
फोटोकैटलिटिक ऑक्सीडेशन (पीसीओ) फिल्टर में टाइटेनियम डाइऑक्साइड की परत चढ़ी होती है जो UV किरण के साथ मिलकर रासायन कणों को फ़िल्टर करता है।
ACH (Air Change per hour Rate)
एक घंटे में एयर प्यूरीफायर जितनी बार कमरे की हवा को शुद्ध या फ़िल्टर करता है।
CADR (Clean Air Delivery Rate)
अधिकतम स्पीड सेट्टिंग में एयर प्यूरीफायर जितनी हवा को बाहर फेंकता है। एयर प्यूरीफायर ख़रीदते समय यह सुनिश्चहित करें कि CADR अधिक हो।
कमरे का आकार और एयर प्यूरीफायर
बड़े आकार के कमरे के लिए बड़े एयर प्यूरीफायर की ज़रूरत होती है। हम आपको सलाह देते हैं कि आप कमरे के आकार से 20-40% बड़े कमरे के लिए एयर प्यूरीफायर ख़रीदें ताकि या अच्छे से परफ़ोर्म कर सके।
बेडरूम के लिए खरीदते समय ऐसा एयर प्यूरीफायर चुनें जो कम शोर करे ताकि आप चैन से सो सकें।
लिविंग रूम के लिए, एक प्यूरीफायर में बदलाव करने वाली सेटिंग्स हो सकती हैं जिन्हें आप कमरे में होने पर बदल या घटा सकते हैं।
कस्टमर सर्विस और वारंटी
हर एयर प्यूरीफायर को इस्तेमाल करने के बाद इसके फ़िल्टर को बदलने की ज़रूरत पड़ती है।लिहाज़ा यह पक्का करें कि जिस कम्पनी / ब्रांड का एयर प्यूरीफायर ले रहे हैं उसकी सर्विस अच्छी हो।
साथ ही इसके वारंटी का भी ध्यान रखें।