in

बेस्ट Usha Silai Machine Price | डिस्काउंट और ऑफर्स

Usha Silai Machine Price

क्या आप एक भरोसेमंद और कई ज़बरदस्त फ़ीचर्स वाली सिलाई मशीन की तलाश कर रहे हैं जो अलग-अलग प्रकार के कपड़ों पर अच्छी तरह से सिलाई कर सके? क्या आप अपनी क्रिएटिविटी को और बढ़ाना चाहते हैं और अपनी ड्रेस, एक्सेसरीज़, घर की सजाने के साथ-साथ बहुत कुछ बनाना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आपको उषा सिलाई मशीन खरीदने पर विचार करना चाहिए।

उषा, भारत में सिलाई मशीनों के सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय ब्रैंड्स में से एक है। इसे अपने ग्राहकों को क्वालिटी प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ प्रोवाइड करने का इसका एक लंबा इतिहास रहा है। उषा सिलाई मशीनों को बिगिनर्स और एक्सपर्ट्स दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें कई प्रकार की फ़ीचर्स और फंग्शन होते हैं जो सिलाई को आसान और मजेदार बनाते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपको उषा सिलाई मशीन क्यों चुननी चाहिए, इसके अलग-अलग प्रकार और मॉडल क्या हैं, वो भी Usha Silai Machine Price, डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ।

Usha Silai Machine Price

उषा सिलाई मशीन ही क्यों चुनें?

अन्य ब्रैंड्स की तुलना में आपको उषा सिलाई मशीन क्यों चुननी चाहिए, इसके कई कारण हैं:

क्वालिटी

आपने ध्यान दिया होगा कि आपके या परिचितों के घर पर आज भी उषा की एक सिलाई मशीन चालू हालत में ज़रूर होगी क्योंकि इन्हें मज़बूत मटेरियल से बनाया जाता हैं साथ ही इनमें मजबूत पुर्ज़े लगाये जाते हैं जो स्मूथ और लगातार अच्छी तरह से परफॉरमेंस देते हैं। उषा सिलाई मशीनें बाजार में पहुंचने से पहले कड़ी टेस्टिंग और क्वालिटी चेक्स से गुज़ारी जाती हैं।

वेराइटी

उषा सिलाई मशीनें तमाम प्रकारों और मॉडलों में आती हैं, जैसे मैनुअल, इलेक्ट्रिक, ऑटोमैटिक, ज़िग-ज़ैग, स्ट्रेट स्टिच, एम्ब्रायडरी, इंडस्ट्रियल आदि। आप इन्हें अपनी स्किल लेवल, बजट और पर्पज़ के अनुसार चुन सकते हैं। उषा सिलाई मशीनों में अलग-अलग सिलाई पैटर्न, बटनहोल स्टाइल, प्रेसर फीट, एक्सेसरीज और अटैचमेंट भी होते हैं जिससे आप अपने कपड़े पर अलग-अलग डिजाइन और ऑफ़ेक्ट्स डाल सकते हैं।

सर्विस

उषा सिलाई मशीन के सर्विस सेंटर्स और डीलर्स पूरे देश में फैले हुए हैं जो मशीन को ख़रीदने के बाद आने वाली समस्याओं का समाधान करते हैं। आप उषा की कस्टमर केयर टीम से मुफ्त होम डेमो, ट्रेनिंग, वारंटी कवरेज और ऑनलाइन सपोर्ट का भी फ़ायदा उठा सकते हैं।

वैल्यू

अगर आप उषा की कोई भी सिलाई मशीन को ख़रीदते हैं तो ये आपके लिए पैसा वसूल ऑफर जैसा है क्योंकि ये दूसरे ब्रांड्स की तुलना में कम क़ीमत में मिलती हैं जो कि अट्रैक्टिव डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ आती हैं। आप बिजली के बिल में भी बचत कर सकते हैं क्योंकि उषा सिलाई मशीनें अन्य ब्रांडों की तुलना में कम बिजली की खपत करती हैं।

उषा सिलाई मशीन के विभिन्न प्रकार और मॉडल क्या हैं?

उषा सिलाई मशीनों को चार मुख्य प्रकारों में बाँटा गया है:

  1. मैनुअल
  2. इलेक्ट्रिक
  3. ऑटोमैटिक
  4. इंडस्ट्रियल

मैनुअल उषा सिलाई मशीन

मैनुअल सिलाई मशीनें सबसे सरल और सबसे सस्ती प्रकार की सिलाई मशीनें हैं। वे एक पहिया या लीवर का इस्तेमाल करके हाथ से संचालित होते हैं। इनमें स्ट्रेट स्टिच, रिवर्स स्टिच, थ्रेड टेंशन कंट्रोल, बॉबिन वाइन्डर आदि जैसी बेसिक फ़ीचर्स होते हैं। अगर आप बिगिनर हैं, सिलाई की बेसिक चीजों को सीखना चाहते हैं और अपने कपड़ों को सिंपल रिपेयर या अल्टरेशन करना चाहते हैं तो आप इस तरह की मशीन ख़रीदें।

जैसे: Usha Anand Composite Manual Sewing Machine, Usha Bandhan Straight Stitch Composite Sewing Machine,

इलेक्ट्रिक उषा सिलाई मशीन

इलेक्ट्रिक सिलाई मशीनें बिजली से चलती हैं और इसमें एक मोटर होती है जो सुई को ऊपर और नीचे चलाती है। इसमें मैनुअल सिलाई मशीनों की तुलना में ज़्यादा फ़ीचर्स और फंक्शंस होते हैं, जैसे ज़िग-ज़ैग सिलाई, बटनहोल सिलाई, ब्लाइंड हेम सिलाई, स्ट्रेच स्टिच इत्यादि।इसमें अलग-अलग स्पीड सेटिंग्स भी होती हैं जिससे आप सिलाई की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप इंटरमीडिएट या एडवांस यूज़र हैं और ज़्यादा काम्प्लेक्स और क्रिएटिव प्रोजेक्ट करना चाहते हैं तो आप इस तरह की मशीन ख़रीदें।

जैसे: Usha Wonder Stitch Electric Sewing Machine, Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

ऑटोमैटिक उषा सिलाई मशीन

ऑटोमैटिक सिलाई मशीनें सबसे एडवांस और महंगी प्रकार की सिलाई मशीनें होती हैं। इस तरह की मशीनों में एक कंप्यूटराइज़्ड सिस्टम होता है जो सुई की स्पीड और स्टिच सिलेक्शन को कंट्रोल करता है। इसमें एक टच स्क्रीन या एक एलसीडी डिस्प्ले होता है जिसमें आप अलग-अलग सेटिंग्स और ऑप्शंस को देख सकते है। इन मशीनों में सैकड़ों बिल्ट-इन स्टिच पैटर्न और एम्ब्रायडरी डिज़ाइन होती हैं जिन्हें आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार कस्टमाइज कर सकते है और मेमोरी में सेव कर सकते हैं। इसमें आपको ऑटोमैटिक थ्रेड कटर, ऑटोमैटिक सुई थ्रेडर, ऑटोमैटिक टेंशन कंट्रोल, ऑटोमैटिक बॉबिन वाइंडर इत्यादि फ़ीचर्स भी मिलते हैं। अगर आप एक प्रोफेशनल या एक्सपर्ट यूज़र हैं जो हाई-एंड या इंट्रिकेट प्रोजैक्ट्स करना चाहते हैं तो आप इस तरह की मशीन ख़रीदें।

जैसे: Usha Janome Memory Craft 450E Embroidery Machine, Usha Janome Memory Craft 9900 Sewing and Embroidery Machine

इंडस्ट्रियल उषा सिलाई मशीन

इंडस्ट्रियल सिलाई मशीनों को हैवी ड्यूटी और कॉमर्शियल यूज़ के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस तरह की मशीनों में एक पॉवरफ़ुल मोटर और एक हाई स्पीड मैकेनिज्म होता है जो डेनिम, चमड़े, कैनवास इत्यादि जैसे मोटे और टफ कपड़ों पर भी अच्छी तरह से सिलाई कर सकती हैं। इसमें ऐडजस्टेबल फुट प्रेशर, नी-लिफ्टर, रिवर्स लीवर इत्यादि जैसे फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं।

अगर आप गारमेंट मैन्युफ़ैक्चरर हैं और बड़ी मात्रा में कपड़े सिलने की जरूरत पड़ती है तो आप इस तरह की मशीन ख़रीदें।

जैसे: Usha Industrial Straight Stitch Sewing Machine, Usha Industrial Zig-Zag Sewing Machine

1. Usha Bandhan Straight Stitch Composite Sewing Machine (Black)

ये काफ़ी फ़ेमस सिलाई मशीन है जिसे ज़्यादातर घरों में देखा जा सकता है। दूसरे सिलाई मशीन की तुलना में कम क़ीमत में आने वाली यह मशीन Straight Stitch सिलाई मशीन है। ये ऐसी सिलाई मशीन है जिसमें वे सभी बेसिक फ़ीचर है, जो सिलाई के लिए ज़रूरी हैं।

स्पेसिफ़िकेशन

MaterialCast Iron
ColourBlack
Body ShapeRound
Dimensions71D x 71W x 51H cm
Weight13.9 Kg
Power SourceManual
Motion of Thread Take Up LeverCam Motion
Needle Bar Thread GuideCurved type
Needle Plate and Slide PlateSlide Type
Warranty1 year

फ़ीचर्स

इस मशीन में ये फ़ीचर्स हैं:

  • आसानी से आगे और पीछे सिलाई के कंट्रोल के लिए रेगुलेटर(लिवर टाइप)
  • एक जैसा बॉबिन वाइंडिंग और परफ़ेक्ट सिलाई के लिए स्प्रिंग लोडेड बॉबिन वाइन्डर
  • 14 बटन होल स्टाइल
  • ट्रेडिशनल (क्लोज़ टाइप) शटल रेस ताकि आसानी से मेंटेनेस किया जा सके
  • सिलाई के दौरान कपड़े पर प्रेशर फूट के प्रेशर को आसानी से एडजस्ट करने के लिए ट्रेडिशनल स्क्रू टाइप प्रेशर एडजस्टमेंट
  • परफ़ेक्ट सिलाई के लिए बॉबिन की एक जैसी वाइंडिंग के लिए ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन वाइंडर
  • आसानी से बॉबिन को लगाने के लिए स्लाइड प्लेट।

ख़ास बात

  • कास्ट आयरन से बनी इस मशीन के वजन को कम करने के लिए इसमें प्लास्टिक बेस दिया गया है।
  • धूल से बचाव के लिए इसके साथ प्लास्टिक कवर आता है।
  • हालाँकि इस मशीन को हाथ से चलाया जाता है लेकिन इसे टेबल पर भी सेट किया जा सकता है क्योंकि इसमें फूट कंट्रोल का ऑप्शन दिया गया है।
  • अच्छी बात यह है कि इसमें आप मोटर भी फ़िट कर सकते हैं और इसे बिजली से चला सकते हैं।
  • ज़्यादा मोटे कपड़े जैसे जींस को छोड़ कर सभी प्रकार के फ़ैब्रिक को आप इसमें सिल सकते हैं। अगर आप सिल्क के कपड़े में सिलाई करना चाहते हैं तो सिल्क के कपड़े के नीचे अख़बार लगा कर सिलें फिर बाद में अकबार निकाल दें।

खूबियाँ (Pros)

  • बिगिनर ले लिए बेस्ट
  • घरेलू इस्तेमाल के लिए बेस्ट
  • इस्तेमाल में आसान
  • क़ीमत कम
  • ISI मार्क

ख़ामियाँ (Cons)

  • एडवांस फ़ीचर्स नहीं
  • कढ़ाई, पीको नहीं किया जा सकता
  • वजन ज़्यादा

हमारी राय

अगर आपको सिलाई करना सीखना है और घरेलू छोटे-मोटे कपड़ों को सिलना चाहते हैं तो ये मशीन आपके लिए परफ़ेक्ट है।

No products found.

2. Usha Janome Dream Stitch Electric Sewing Machine

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच को उषा ज़िग ज़ैग स्टिचिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है। यह किसी भी सिलाई सीखने वाले बिगिनर के लिए परफ़ेक्ट मशीन है। जेनोम एक जापानी सिलाई मशीन है जो उषा सिलाई कंपनी के साथ कोलेबोरेट करती है, और वे एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो अपनी गुणवत्ता और स्थायित्व के लिए सबसे अलग है।

स्पेसिफ़िकेशन

MaterialPlastic
ColourWhite and Blue
Body ShapeRound
Dimensions20.7 x 29 x 38.4 cm
Weight6.5 Kg
Power SourceElectric
Bobbin SystemAuto tripping
Button Hole SewingFour step
Needle ThreadingManual
Number of Stitch Functions14
Sewing LightYes
Sewing Speed550SPM (Stitches Per Minute)
Stitch Pattern SelectorDial Type
Stitch Width5 mm
Warranty2 year

कॉम्पैक्ट फ़्री आर्म मशीन

यह मशीन कॉम्पैक्ट फ़्री आर्म मशीन है जिससे आप सरक्यूलर स्टिचिंग कर सकते हैं, यानी आप इससे पैंट बॉटम, स्लीव राउंड, आर्महोल आदि की सिलाई आसानी से कर सकते हैं।

मैन्यूअल थ्रेड टेंशन कंट्रोल

यह सुनिश्चित करता है कि मशीन पर काम करते समय धागा टूटने न पाये।

मल्टी स्टिच फंक्शन

सिम्पल घरेलू सिलाई मशीने (हाथ से चलाने वाली), एक सीधी सिलाई (स्ट्रेट स्टिचिंग) करती हैं। अक्सर आपको इनमे सिलाई की सेटिंग बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

जबकि एक ऑटोमैटिक सिलाई मशीन में कई इन-बिल्ट स्टिचेस होते हैं और आम तौर पर, लोग सोचते हैं कि अगर वे बार-बार सिलाई की सेटिंग बदलेंगे, तो इससे मशीन को नुकसान हो सकता है।

लेकिन ऐसा नहीं है। उषा जेनोम मशीनें मज़बूत और टिकाऊ हैं।

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच मशीन में 7 बिल्ट-इन स्टिच और 14 स्टिच फ़ंक्शन हैं जो सिलाई और डिजाइनिंग का एक अच्छा एक्सपीरिएन्स देते हैं।

डायल और स्टिच सेटिंग्स को कई बार बदला जा सकता है, और यह इसके फ़ंक्शन / परफ़ोर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता है। मल्टी स्टिच फंक्शन का इस्तेमाल बिना किसी डर के किया जा सकता है।

ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम

ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन यह सुनिश्चित करता है कि बॉबिन के चारों ओर धागा सही ढंग से लपेटा गया है।

मैन्यूअल थ्रेडिंग

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन में सुई के धागे को औटोमैटिक डालने के लिए ऑटो निडल थ्रेडर का फ़ीचर नहीं है। ये फ़ीचर एडवांस माडलों में हैं।

  • लाइक्रा, नेट, पॉलिएस्टर, लिनन आदि जैसे पतले कपड़ों के लिए निडिल नम्बर 11 से 14 का उपयोग करें।
  • सूती और बहुउद्देश्यीय सिलाई जैसे मध्यम कपड़ों के लिए निडिल नम्बर 14 से 16 का उपयोग करें।
  • जींस, पैंट, शर्ट और डेनिम के लिए, कॉरडरॉय कपड़े निडिल नम्बर 16 से 18 का उपयोग करते हैं।
  • अगर आप रेशम के धागे की कढ़ाई करना चाहते हैं तो 11 से 14 निडिल नम्बर का इस्तेमाल करें।

इन-बिल्ट लाइट

सिलाई वाली एरिया में आपको LED लाइट देखने को मिलती है। इससे सिलाई करते समय आँखों पर ज़्यादा ज़ोर नहीं पड़ता और आसानी से सिलाई हो पाती है।

स्पीड

कम्पनी का दावा है कि यह सिलाई मशीन 550 SPM (स्टिच पर मिनट) की स्पीड से सिलाई करती है जो कि घरेलू इस्तेमाल के लिए एक अच्छी स्पीड है। यह एक सी लय/ गति में सिलाई करती है।

इसके पैडल पर आप जितना प्रेशर डालेंगे उतनी तेज स्पीड से यह मशीन काम करती है। यानी पैडल पर कम प्रेशर डालने पर यह धीमी स्पीड से चलती है, और पैडल पर ज़्यादा प्रेशर डालने पर यह तेज स्पीड से चलेगी।

8 फ़्री एक्सेसरीज

इस सिलाई मशीन के साथ 8 प्रकार की फ़्री एक्सेसरीज भी मिलती हैं जो बड़े काम की हैं:

  • 1 स्लाइडिंग बटन होल फूट
  • 1 ज़िग-जैग फूट
  • 1 राउंड हेमर फूट
  • 2 बॉबिन
  • 1 सीम रिपर
  • 1 निडल सेट – हर सेट में 3 निडल
  • 2 थ्रेड स्पूल्ज़
  • 1 फ़ेल्ट होल्डर

वारंटी

उषा दो साल की वारंटी देती है और इस दौरान मुफ्त होम सर्विस और डेमो प्रदान करती है। इसके लिए आपको मशीन पाने के तुरंत बाद, उषा के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके इसे रजिस्टर करना होता है। ये नंबर बॉक्स पर और यूज़र मैन्यूअल में लिखा होता है।

डेमो या सर्विसिंग प्राप्त करने के लिए, आप 18001033111 पर उषा टोल-फ्री सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

खूबियाँ (Pros)

  • ऑटोमैटिक सिलाई मशीन
  • 7 बिल्ट-इन स्टिच और 14 स्टिच फ़ंक्शन
  • सिलाई वाली एरिया में आपको LED लाइट
  • 8 प्रकार की फ़्री एक्सेसरीज

ख़ामियाँ (Cons)

  • एम्ब्रॉयडरी के लिए ड्रॉप फीड नहीं है।
  • नीडल थ्रेडिंग मैन्युअल है।

हमारी राय

अगर आप कम क़ीमत में एक एडवांस मशीन खोज रहे हैं तो ये एक परफ़ेक्ट ऑप्शन है।

No products found.

3. Usha Janome Wonder Stitch Electric Sewing Machine

ये एक कंप्यूटराइज़्ड मशीन है जिसमें आपको कई एडवांस फ़ीचर देखने को मिलते हैं।

स्पेसिफिकेशन

MaterialABS Plastic
ColorWhite
Item Weight6.72 Kg
Dimensions23D x 43W x 33H CM
Power SourceElectric
SPM860
Build in Stitch13
Total Stitch Funtion21
Included ComponentsSewing machine, footer control, instruction manual, sewing kit
Warranty2 years

फ़ीचर्स

  • इसकी डिज़ाइन को देखें तो ये मशीन Janome Dream Stitch से थोड़ा अलग है।
  • फ़र्क़ ये है कि इसमें dual की जगह single color combination और single length controller की जगह length के साथ साथ selector dial control दिया गया है।
  • इसमें आपको 21 प्रकार के कंट्रोल और पैटर्न के साथ 21 स्टिच फंक्शन देखने को मिलते हैं जबकि Janome Dream Stitch में 13 built in स्टिच और 7 स्टिच फंक्शन देखने को मिलते हैं।
  • इस मशीन में 860 स्टिच पर मिनट (SPM) मिलते हैं जबकि Janome Dream Stitch में आपको 550 SPM मिलते हैं।
  • Janome Dream Stitch की तरह Usha Janome Wonder सिलाई मशीन भी एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें जिग-जैग सिलाई भी देखने को मिलती है।
  • Wonder सिलाई मशीन में ऑटोमैटिक नीडल ब्रेडिंग, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग, कढ़ाई की सुविधा के लिए फीड ड्रॉप लीवर और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हार्ड कवर जैसे फ़ीचर मिलते हैं।
  • इसमें ऑटोमेटिक निडिल ट्रेडिंग, स्ट्रेच सिलाई, बटन फिक्सिंग, रोल्ड हेमिंग, ब्लाइंड स्टिच हेमिंग, स्मोकिंग और जिप फिक्सिंग, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच, फ्री आर्म सर्कुलर स्टिच और बटन होल सहित 13 बिल्ट इन स्टिच शामिल हैं।
  • ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन वाइंडर के साथ-साथ सिंगल टच रिवर्स स्टिच लीवर फंक्शन यहां दिए गए हैं।
  • इसमें आपको सिलाई वाली एरिया में LED लाइट देखने को मिलती है ताकि आपको यहाँ पर पर्याप्त रौशनी मिल सके।
  • उषा जेनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन पर आपको दो साल की वारंटी मिलती है।

ख़ास बात

  • ये मशीन जींस जैसे मोटे कपड़ों पर अच्छी तरह से सिलाई कर पाती है।
  • यानी वजन में ज़रूर ये एक हल्की मशीन है लेकिन मोटे फ़ैब्रिक वाले कपड़ों पर ये भारी पड़ती हैं यानी इन मोटे कपड़ों पर अच्छे से सिलाई कर पाती है।
  • इस मशीन के साथ फ्री sewing kit मिलती है जिसमें 18 धागे, 12 बटन, 1 कैची, 5 सुइया, 1 नापने का फीता होता है।

खूबियाँ (Pros)

  • यह मशीन मोटे या पतले हर तरह के फेब्रिक पर स्मूथली काम करती है।
  • 4 स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन की सिलाई काफी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं।
  • इस मशीन में 860 स्टिच पर मिनट (SPM) मिलते हैं

ख़ामियाँ (Cons)

  • NA

हमारी राय

अगर आप ऐसी मशीन खोज रहे हैं जो एडवांस होने के साथ-साथ बिगिनर के लिये आसान हो तो ये एक परफ़ेक्ट ऑप्शन है।

No products found.

4. Usha Janome Automatic Stitch Magic Sewing Machine

हालाँकि फीचर्स काफी हद तक वंडर स्टिच से मिलते हैं लेकिन Usha Janome Automatic Stitch Magic सिलाई मशीन, डिज़ाइन में थोड़ा अलग है।

स्पेसिफिकेशन

MaterialABS Plastic + Aluminium Die-Cast
ColorWhite
Item Weight10.1 Kg
Dimension12D x 27W x 38.5H cm
Power SourceElectric
SPM860
Total Stitch function9
Total Stitch funtion57
Included ComponentsSewing machine, foot controller, instruction manual, sewing kit
WarrantyBuild in stitch

फ़ीचर्स

  • वैसे तो इस मशीन में और उषा के दूसरी मशीनों में आपको कई समानता दिखेगी लेकिन सामने से देखने से ये मशीन दूसरे उषा मशीनों के मुक़ाबले अलग दिखती है।
  • यह मशीन सफ़ेद और नीले रंग के कॉम्बिनेशन में आती है।
  • देखा जाये तो Usha Janome Automatic Stitch Magic सिलाई मशीन भी एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें जिग जैग सिलाई भी शामिल है।
  • इसमें आपको 9 बिल्ट-इन स्टिच, 57 स्टिच एप्लिकेशंस, 860 SPM सिलाई की स्पीड और डायल टाइप स्टिच पेटर्न सेलेक्टर देखने को मिलते हैं।
  • लेंथ सलेक्टर डायल कंट्रोल की जगह पर स्लाइड कंट्रोल आपको यहां देखने को मिलता है।
  • एक डायल कंट्रोलर टॉप पर दिया गया है, जो पैटर्न सेटिंग के लिए काम आता है।
  • 1-स्टेप बटन होलिंग फंक्शन, डायल टाइप प्रेशर एडजेस्टर, ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन विंडर जैसे फंक्शन के साथ जींस जैसे मोटे कपड़ों पर सिलाई यहां आसानी से की जा सकती है।
  • ऑटोमेटिक निडल थ्रेडर, जिग जैग विद एडजेस्टमेंट जैसे फीचर्स भी यहां देखने को मिलते हैं।
  • उषा की अन्य मशीनों की तरह इसमें भी इन-बिल्ड लाइट, रिवर्स स्टिचिंग सहित अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स यहां भी देखने को मिलते हैं।
  • ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच का फ़ीचर भी यहां दिखाई देता है।
  • Wonder Stitch की तुलना में यहाँ पर आपको 36 प्रकार के स्टिच फंक्शन देखने को मिलते हैं।
  • ऑटोमैटिक नीडल थ्रेडिंग, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग, कढ़ाई की सुविधा के लिए फीड ड्रॉप लीवर जैसी अनेक फ़ीचर्स है।
  • इस मशीन पर आपको दो साल की वारंटी मिलती है।

ख़ास बात

  • इस सिलाई मशीन का भार 10.1 किलोग्राम है। इस मशीन की बॉडी पर ABS प्लास्टिक के साथ एल्युमिनियम डाई कास्ट का भी यहां इस्तेमाल किया गया है. इसी कारण इस मशीन का वजन लगभग 4 Kg बढ़ गया है.
  • इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए इसमें एक हैंडल दिया गया है.
  • आप इस मशीन का इस्तेमाल मोटे कपड़ों जैसे जींस पर सिलाई के लिए भी कर सकते हैं।

खूबियाँ (Pros)

  • इस मशीन Easy to use है।
  • इसका परफ़ॉर्मन्स अच्छा है।
  • मोटे कपड़ों जैसे जींस पर भी आसानी से सिलाई।
  • 9 बिल्ट-इन स्टिच, 57 स्टिच एप्लिकेशंस, 860 SPM

ख़ामियाँ (Cons)

  • NA

हमारी राय

अगर आप सिलाई की पैटर्न में ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग करना चाहते हैं और नई नई डिज़ाइन बनाना चाहते हैं तो ये एक परफ़ेक्ट ऑप्शन है।

No products found.

5. Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

उषा की यह सिलाई मशीन आपको पिछले मशीनों की तुलना में एडवांस फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं।

उषा की यह सिलाई मशीन आपको पिछले मशीनों की तुलना में एडवांस फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं।

स्पेसिफ़िकेशंस

MaterialABS Plastic
ColorWhite
Item Weight6 Kg
Dimensions20D x 28W x 38H cm
Power SourceElectric
SPM860
Build in Stich13
Total Stich Fuction21
Included ComponentsSewing machine, foot controller, instruction manual, sewing kit
Warranty2Years

फ़ीचर्स

  • वैसे इस सिलाई मशीन की डिज़ाइन Wonder Stitch मशीन की तरह है लेकिन आपको यहाँ पर ग्राफ़िक नहीं मिलते।
  • ये एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें जिग-जैग सिलाई भी मिलती है।
  • ये मशीन ABS प्लास्टिक बॉडी और सफ़ेद रंग में आती है।
  • इसका वजन 6 Kg है यानी ये Wonder Stitch मशीन से आधा किलो हल्की है।
  • लेंग्थ सिलेक्शन के लिए यहाँ आपको 2 डायल कंट्रोल मिलते हैं।
  • ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग, कढ़ाई की सुविधा के लिए फीड ड्रॉप लीवर का फ़ीचर मिलता है।
  • इस मशीन में 13 बिल्ड इन स्टिच और 21 तरह के इन बिल्ड एम्बॉयड्री पैटर्न फंक्शंस देखने को मिलते हैं।
  • इसमें नीडल थ्रेडिंग मैनुअल है।
  • सर्कुलर स्टिचिंग के लिए फ्री आर्म, पैटर्न और स्टिच की लंबाई के चयन के लिए दो डायल, 13 बिल्ट-इन स्टिच फंक्शन, रोल्ड हेमिंग, स्ट्रेच स्टिचिंग, जिप फिक्सिंग, क्विल्टिंग, स्मोकिंग जैसे 21 एप्लिकेशंस यहां दी गई है।
  • 4-स्टेप बटन हॉल, बटन फिक्सिंग, ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच जैसे फंक्शन भी यहां दिए गए हैं।
  • इस सिलाई मशीन पर आपको दो साल की वारंटी मिलती है।

ख़ास बात

  • यह मशीन, दूसरी मशीनों मुक़ाबले तीन गुना मजबूत टांके लगाती है।
  • हालांकि इस मशीन की स्पीड 860 टांके प्रति मिनट (SPM) है जो वंडर स्टिच और स्टिच मैजिक दोनों मॉडल के बराबर है.
  • यह एक कॉम्पैक्ट साइज मटीरियल है क्योंकि इसका डायमेंशन ऊपर के दोनों मॉडलों से कम है.

खूबियाँ (Pros)

  • एडवांस फीचर्स
  • Wonder Stitch मशीन से आधा किलो हल्की
  • 13 बिल्ड इन स्टिच और 21 तरह के इन बिल्ड एम्बॉयड्री पैटर्न फंक्शंस

ख़ामियाँ (Cons)

  • इसमें ड्राप फीड एम्ब्रॉयडरी, ड्यूल निडिल कैपेसिटी और प्रेशर एडजेस्टर नहीं है।
  • स्पीड एवरेज है।

हमारी राय

यह वंडर स्टिच ऑटोमैटिक सिलाई मशीन का एक अच्छा अल्टरनेट हो सकता है। यानी अगर आपको वंडर स्टिच ऑटोमैटिक सिलाई मशीन की क़ीमत ज़्यादा लग रही है तो इसे ले सकते हैं।

No products found.

6. Usha New marvela Pink Electric Sewing Machine-Pink and White

स्पेसिफिकेशन

MaterialABS Plastic
ColorWhite Pink / White Green
Item Weight5990 Grams
Dimensions19.7D x 37.4W x 28H cm
Power SourceCorded Electric
SPM550
Build in Stiches7
Build in Stitches14
Included componentsSewing machine, instruction manual, sewing kit
Warranty2 Years

फ़ीचर्स

  • इस मशीन की बॉडी मज़बूत ABS प्लास्टिक से बनी है जिसका कलर व्हाईट-पिंक है।
  • इसका वजन 6 किलो से कम है, यानी ये वजन में एक हल्की मशीन है।
  • Usha Janome Marvela सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें आपको जिग-जैग सिलाई का भी फ़ीचर मिलता है।
  • उषा मार्वेला सिलाई मशीन में चार स्टेप बटन होलिंग है, ताकि आप शर्ट, ड्रेस और फोट पर बटन जल्दी से स्टिच कर सके।
  • मनचाहा पैटर्न चुनने के लिए डायल ऑप्शन भी यहां पर है।
  • ट्रिपल स्ट्रेंथ सिलाई पैटर्न और सिलाई लंबाई चयन के लिए सिंगल डायल यहां दिया गया है।
  • ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम, 4 स्टेप बटन हॉल स्टिच फंक्शन भी यहां दिया गया है. टांकों की चौड़ाई 5 मिलीमीटर है।
  • यह कॉम्पैक्ट मशीन 550 स्टीचेस प्रति मिनट (SPM) कर सकती है।
  • सर्कुलर स्टिचिंग के लिए फ्री आर्म, पैटर्न और स्टिच की लंबाई के चयन के लिए सिंगल डायल, 7 बिल्ट-इन स्टिच फक्शन, बटन होल स्टिच, रोल्ड टेमिंग, स्ट्रेच स्टिचिंग, एम्ब्रायडरी, जिप फिक्सिंग, क्चिल्टिंग, स्मोकिंग जैसे 14 एप्लिकेशन यहां दिए गए हैं।
  • इसमें आपको 2 साल की वारंटी मिलती है।

ख़ास बात:

  • देखा जाए तो ये मॉडल उषा जनोम एल्योर से बिलकुल मिलता जुलता है।
  • दोनों की स्पीड 550SPM है।
  • डायमेंशन और वेट करीब करीब एक जैसा है। फीचर्स में भी कोई खास फर्क नहीं है।
  • फर्क केवल डिजाइन का है।
  • वजन में हल्की होने के साथ ही इसमें एक हैंडल भी लगा है जिसके कारण इसे आसानी से इधर-उधर ले ज़ाया जा सकता है।

खूबियाँ (Pros)

  • 7 बिल्ट-इन स्टिच फक्शन, 14 तरह के इन बिल्ड एम्बॉयड़ी पैटर्न
  • कॉम्पैक्ट मशीन और वजन में हल्की
  • 550 स्टिचेस प्रति मिनट (SPM)

ख़ामियाँ (Cons)

  • इसमें ड्राप फीड एम्ब्रॉयडरी नहीं है।
  • प्रेशर एडजेस्टर और ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच फक्शन नहीं है।
  • निडल ब्रेडिंग मैनुअल है।

हमारी राय

ऐसी मशीन खोज रहे हैं जिसमें जटिल फंक्शंस न हो और इसे एक जगह से दूसरी जगह ले ज़ाया जा सके, तो ये Usha Janome Marvela एक सही ऑप्शन है।

No products found.

7. Usha Janome Dream Maker 120 35-Watt Computerized Sewing Machine

ये एक कंप्यूटराइज़्ड सिलाई मशीन है। चूँकि इसमें 120 प्रकार की इन-बिल्ट डिज़ाइन हैं इसी कारण इसका नाम ड्रीम मेकर 120 नाम दिया गया है।

ख़ासियत

  • इस सिलाई मशीन की बॉडी ABS प्लास्टिक से बनी है जो सफ़ेद कलर की है।
  • इसमें आपको कलर कोडेड फ़ेस प्लेट और 7mm स्टिच के साथ-साथ इनबिल्ड लाइट देखने को मिलती है।
  • इस सिलाई मशीन में एक LED स्क्रीन, मोनोग्रामिंग है जिसमें से आप अलग-अलग प्रकार के स्टिच ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसमें आपको सपोर्टिंग प्लेट भी देखनों को मिलती है जो कपड़ों को सिलाई करते वक्त ठीक से संभलने में मददगार होती है।
  • ये एक पोर्टेबल सिलाई मशीन है।

अगर सिलाई करना आपकी हॉबी है और सिलाई सीखना चाहते हैं तो उषा सिलाई मशीन आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। उषा कंपनी के पास अलग-अलग प्रकार के मॉडल हैं जो अलग-अलग स्किल लेवल के अनुसार हैं। इसके अलावा उषा कंपनी आपको आफ्टर सेल सर्विस भी देती है।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आप अपने ज़रूरतों के अनुसार एक अच्छी सिलाई मशीन ख़रीद सकते हैं। अगर आपके पास कोई प्रश्न है या कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर के हमें बता सकते हैं।

What is the price of 3 in 1 silai machine?

3 in 1 stitching machine at Rs 9000

What is the price of Usha Silai machine electronic?

Price of Usha Silai machine electronic is starting from 9000

What is the price of Usha Bandhan Deluxe Silai machine?

Price of Usha Bandhan Deluxe Silai machine is approx 5000.

What is the price of Usha Electric Silai machine motor?

Price of Usha Electric Silai machine motor is approx 1300.

Last update on 2024-09-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Written by Yogendra Rai

अक्सर लोग, होम एप्लायंस को ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इनका इस्तेमाल एक अलग नज़रिए से करता हूँ। ऐसा इसलिए ताकि मैं इनके फ़ीचर्स या खूबियों को परख सकूँ, इनकी ख़ामियों को जान सकूँ।फिर इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करके आपके सामने इन्हें पेश कर करता हूँ, ताकि आप इन होम एप्लायंस को ख़रीदने के पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने बजट / ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट को ख़रीद सकें।

Leave a Reply