in

Silai Machine with Price | Silai Machine Price in India

अपने लिए बेस्ट सिलाई मशीन चुनें ताकि आप आसानी से अलग-अलग तरह के कपड़ों में सिलाई कर सकें Silai Machine with Price | Silai Machine Price in India

सिलाई मशीन की ज़रूरत पड़ती ही है चाहे आपको लंबी जींस को छोटा करना हो, नई कुर्ती को फ़िट करना हो, बच्चों के कपड़े रिपेयर करना हो या बहुत लंबे पर्दे को ठीक करना हो।

इसके अलावा अगर आपके पास एक अच्छी सिलाई मशीन है, तो सिलाई सीख कर अपनी खुद की बुटीक खोल सकते हैं और आप एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं।

हमारी टीम ने पिछले कई महीनों में अलग-अलग बुटीक टेलरों, सिलाई मशीन बेचने वाले दुकानदारों और घर पर सिलाई मशीन का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों से सम्पर्क किया। उनसे तमाम प्रकार की सिलाई मशीनों के बारे में चर्चा की।

दुकानदारों ने केवल इन सिलाई मशीन के फ़ीचर्स के बारे में बताया लेकिन हमने टेलरिंग का काम करने वालों और घरेलू इस्तेमाल करने वालों की बातों पर ज़्यादा गौर किया।

इन्होंने जिन सिलाई मशीनों के बारे में बताया उनमे से कुछ को हमारी टीम ने कुछ दिनों तक अलग अलग प्रकार के कपड़ों पर सिलाई कर के टेस्ट किया।

सिलाई मशीन ख़रीदते समय आपको किन बातों का ख़्याल रखना चाहिये

अक्सर लोग पूछते हैं कि बेस्ट सिलाई मशीन कौन सी है।

दोस्तों कोई भी मशीन बेस्ट सिलाई मशीन नहीं होती क्योंकि सिलाई करने वाले सभी व्यक्तियों के काम और उनकी ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं।

आपको यह क्लीयर होना चाहिए कि आपकी ज़रूरतें और बजट कितना है।

आइये सबसे पहले जानते हैं कि सिलाई मशीन कितने प्रकार की होते है और आपको इनमे से कौन सी लेनी चाहिए।

इनके इस्तेमाल करने और टेक्नोलोजी के आधार पर सिलाई मशीन 2 प्रकार की होती है:

  • मैन्यूअल सिलाई मशीन
    • बेसिक / हाफ़ शटल सिलाई मशीन
    • अम्ब्रेला / फुल शटल सिलाई मशीन 
  • ऑटोमैटिक सिलाई मशीन / इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन/ कम्प्यूटराइज्ड सिलाई मशीन

बेसिक या हाफ़ शटल सिलाई मशीन

हम जो अक्सर घरों में सिलाई मशीन देखते हैं वो बेसिक / हाफ़ शटल सिलाई मशीन होती है। इसको मैनुअली हाथ की मदद से चलाया जाता है।

  • इसमें Straight and Reverse Stitching किया जा सकता हैं।
  • इसमें Stitching के गैप को एडजस्ट कर सकते हैं।
  • Adjustable Stiching Length, Bottom Loading Bobbin, Adjustable Tension के फ़ीचर मिलते हैं।
  • कम क़ीमत, इस्तेमाल में आसान, उन लोगों के लिए बेस्ट जो सिलाई सीखना चाहते हैं, या फिर अपने घर के नोर्मल यूज़ के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  • चूँकि ये डोमेस्टिक यूज़ के लिए डिज़ाइन की जाती है, अगर आप इनको कमर्शियल या ज़्यादा यूज़ करते हैं तो इनके पार्ट्स में दिक़्क़त आती है और ख़राब हो सकते है।

अम्ब्रेला या फुल शटल सिलाई मशीन

ये दिखने में बेसिक सिलाई मशीन की तरह दिखती हैं, लेकिन इनके ज़्यादातर पार्ट्स स्टील के बने होते हैं और हेवी यूज़ के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। जो आप टेलर या बुटीक शाप में जो मशीन देखते हैं वो ज़्यादातर यही होती है।

  • इनमे गेयर का यूज़ किया जाता है, फुल स्टील शटल का इस्तेमाल किया जाता है।
  • ये हाई स्पीड सिलाई मशीन होती हैं जो हेवी ड्यूटी के लिए डिज़ाइन की जाती है। आप लगातार कई घंटे तक सिलाई कर सकते हैं इनके पार्ट्स में कोई दिक़्क़त नहीं आता।
  • जिनमे आप Streight and Reverse Stitching कर सकते हैं।
  • इसमें Stiching के गैप को एडजस्ट कर सकते हैं।
  • इनको आप मोटर और बेल्ट के थ्रू भी चला सकते हैं।
  • फुल शटल, हेवी ड्यूटी पार्ट्स, motarized एंड प्रेशर फ़ीट यूज़, लो मेंटेनेंस , लॉंग टर्म परफ़ोरमेंस
  • बेसिक या हाफ़ शटल सिलाई मशीन की तुलना में थोड़ा ज़्यादा क़ीमत
  • सर्विस मेंटेनेस कम होता है।
  • इनको चलाने के लिए ट्रेनिंग की ज़रूरत पड़ती है।
  • वैसे तो इनके पार्ट्स में कोई ख़राबी नहीं आती लेकिन अगर कभी कोई ख़राबी आती है तो इसे सुधारने के लिए स्किल्ड वर्कर की ज़रूरत पड़ती है।
  • ये उन लोगों के लिए बेस्ट जो सिलाई का काम ज़्यादा करते हैं, जैसे टेलर या बुटीक।

ऑटोमैटिक सिलाई मशीन / इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन/ कम्प्यूटराइज्ड सिलाई मशीन

ये एडवांस सिलाई मशीन होती है जिनमे आप एकसाथ कई काम कर सकते हैं। इसमें आप कढ़ाई (एम्ब्रायडरी) के अलावा, ब्लाइंड स्टिचिंग, बटन होल स्टिचिंग, रिवर्स स्टिचिंग, स्ट्रेच स्टिचिंग, और विभिन्न प्रकार के पैटर्न और डिज़ाइन के स्टिचिंग बड़े आसानी से कर सकते हैं।

  • इनमे आपको स्टिचिंग के कई प्रोग्राम मिल जाते हैं, जिनको आप अपनी ज़रूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
  • ये मशीने लाइट वेट और कॉम्पैक्ट होती है जिसकी वजह से इनको यूज़ करना काफ़ी आसान हो जाता है।
  • इनमे ये फ़ीचर्स होते हैं: Built in stich program, Button hole stiching, Built in needle threader, Auto tripping bobbin, Automatic tread cutter, Adjustable stitch length and width, Adjustable needle position, Light weight and compact design, Display screen
  • इनकी क़ीमत अम्ब्रेला या फुल शटल सिलाई मशीन से ज़्यादा होती है।
  • इनको ज़्यादा मेंटेनेंस की ज़रूरत पड़ती है।
  • इनको चलाने के लिए ख़ास ट्रेनिंग की ज़रूरत पड़ती है।
  • ये मशीन उन लोगों के लिए बेस्ट जो सिलाई के साथ साथ अन्य तरह के काम करना चाहते हैं, और अपनी क्रीएटिविटी को नई दिशा देना चाहते है।

ध्यान रखने योग्य बातें | Silai Machine with Price

बजट फ्रैंडली मशीन लें

अगर आप सिलाई सीखने के लिए मशीन को ले रहे हैं तो ये सबसे प्रमुख चीज़ है कि मशीन को बजट फ्रैंडली होना चाहिए। ऐसी मशीन ख़रीदना चाहिए जिसका कम से कम मेंटेनेस करना पड़े। अगर आप घरेलू कपड़ों के मरम्मत के लिए सिलाई मशीन ले रहे हैं तो एक बेसिक मशीन ख़रीदें।

पोर्टेबल मशीन लें

ज़्यादातर सिलाई मशीनें वजन में भारी होती हैं और उन्हें एक से दूसरी जगह ले जाने में कठिनाई आती है। लिहाज़ा ऐसी मशीन लेना चाहिए जिन्हें आप आसाने से उठा कर रख सकें।

Noise लेवल:

एक सामान्य सिलाई मशीन का noise level 65db से 80dB के बीच होता है जो इसकी क्वालिटी और मेकनिज़्म पर निर्भर करता है। कम noise level वाली मशीन होने से आप खुद को और आसपास के लोगों को ज़्यादा डिस्टर्ब नहीं करेंगे।

सर्विस वॉरंटी:

अधिकांश मशीनें पर्याप्त वारंटी के साथ आती हैं हालाँकि आपको सलाह दी जाती है कि आप extended warranty लें, ताकि ज़्यादा लम्बे समय तक किसी भी टूट-फूट या गड़बड़ी होने पर आपको मरम्मत कराने में आसानी हो।

मशीन फ़ैब्रिक और फ़ीड एरिया:

कुछ लोगों के लिए ये महत्वपूर्ण हो सकता है और नहीं भी। अगर आप बड़े आकार के कपड़ों की सिलाई करना चाहते हैं तो ये एक महत्वपूर्ण चीज़ है। कुछ मशीनों में बड़ा फ़ीड एरिया होता है जिसके कारण आप इनमे बेडशीट इत्यादि (बिना मशीन की स्थिति बदले) आसानी से सिल सकते हैं।

उषा बंधन सिलाई मशीन

ये काफ़ी फ़ेमस सिलाई मशीन है जिसे ज़्यादातर घरों में देखा जा सकता है। दूसरे सिलाई मशीन की तुलना में कम क़ीमत में आने वाली यह मशीन Straight Stitch सिलाई मशीन है। ये ऐसी सिलाई मशीन है जिसमें वे सभी बेसिक फ़ीचर है, जो सिलाई के लिए ज़रूरी हैं।

स्पेसिफ़िकेशन

MaterialCast Iron
ColourBlack
Body ShapeRound
Dimensions71D x 71W x 51H cm
Weight13.9 Kg
Power SourceManual
Motion of Thread Take Up LeverCam Motion
Needle Bar Thread GuideCurved type
Needle Plate and Slide PlateSlide Type
Warranty1 year

फ़ीचर्स

  • इस मशीन में ये फ़ीचर्स हैं:
  • आसानी से आगे और पीछे सिलाई के कंट्रोल के लिए रेगुलेटर(लिवर टाइप)
  • एक जैसा बॉबिन वाइंडिंग और परफ़ेक्ट सिलाई के लिए स्प्रिंग लोडेड बॉबिन वाइन्डर
  • 14 बटन होल स्टाइल
  • ट्रेडिशनल (क्लोज़ टाइप) शटल रेस ताकि आसानी से मेंटेनेस किया जा सके
  • सिलाई के दौरान कपड़े पर प्रेशर फूट के प्रेशर को आसानी से एडजस्ट करने के लिए ट्रेडिशनल स्क्रू टाइप प्रेशर एडजस्टमेंट
  • परफ़ेक्ट सिलाई के लिए बॉबिन की एक जैसी वाइंडिंग के लिए ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन वाइंडर
  • आसानी से बॉबिन को लगाने के लिए स्लाइड प्लेट।

ख़ास बात

  • कास्ट आयरन से बनी इस मशीन के वजन को कम करने के लिए इसमें प्लास्टिक बेस दिया गया है।
  • धूल से बचाव के लिए इसके साथ प्लास्टिक कवर आता है।
  • हालाँकि इस मशीन को हाथ से चलाया जाता है लेकिन इसे टेबल पर भी सेट किया जा सकता है क्योंकि इसमें फूट कंट्रोल का ऑप्शन दिया गया है।
  • अच्छी बात यह है कि इसमें आप मोटर भी फ़िट कर सकते हैं और इसे बिजली से चला सकते हैं।
  • ज़्यादा मोटे कपड़े जैसे जींस को छोड़ कर सभी प्रकार के फ़ैब्रिक को आप इसमें सिल सकते हैं। अगर आप सिल्क के कपड़े में सिलाई करना चाहते हैं तो सिल्क के कपड़े के नीचे अख़बार लगा कर सिलें फिर बाद में अकबार निकाल दें।

खूबियाँ (Pros)

  • बिगिनर ले लिए बेस्ट
  • घरेलू इस्तेमाल के लिए बेस्ट
  • इस्तेमाल में आसान
  • क़ीमत कम
  • ISI मार्क

ख़ामियाँ (Cons)

  • एडवांस फ़ीचर्स नहीं
  • कढ़ाई, पीको नहीं किया जा सकता
  • वजन ज़्यादा

हमारी राय

अगर आपको सिलाई करना सीखना है और घरेलू छोटे-मोटे कपड़ों को सिलना चाहते हैं तो ये मशीन आपके लिए परफ़ेक्ट है।

No products found.

सिंगर 1304 स्टार्ट सिलाई मशीन

अगर आप कपड़ों को ऑल्टर करने के साथ साथ अपनी नई ड्रेस बनाना चाहते हैं तो ये मशीन आपके लिए है। ये एक फ्री आर्म पोर्टेबल सिलाई मशीन है जिसमें 6 बिल्ट-इन स्टिच मिलती हैं जो बिगिनर को एक्सपर्ट बनाती है।

स्पेसिफ़िकेशन

MaterialPlastic
ColourWhite and Blue
Body ShapeRound
Dimensions33 x 17.8 x 29.2 cm
Weight4.5 Kg
Power SourceElectric
Motion of Thread Take Up LeverCam Motion
Needle Bar Thread GuideCurved type
Needle Plate and Slide PlateSlide Type
Warranty1 year

चलाने में आसान

अगर आप बिगिनर हैं तो इस मशीन पर आसानी से सिलाई कर सकते हैं जैसे:

  • इस मशीन पर ही थ्रेडिंग डायग्राम प्रिंट है जिसकी मदद से आप मशीन को सिलाई के लिए तैयार कर सकते हैं।
  • ऑटोमैटिक बॉबिन वाइंडिंग: बस सिलाई मशीन पर लगे चार्ट के हिसाब से चलें। बॉबिन को वाइंडिंग करते समय नीडल बार अपने आप अलग हो जाता है, जिससे बॉबिन वाइंडिंग अच्छे से हो जाती है। पूरी तरह से भर जाने पर बोबिन अपने आप घूमना बंद कर देता है।
  • Easy Stitch Selection: आसानी से स्टिच डायल से आप एक आसान स्टेप में स्टिच बदल सकते हैं।
  • प्रीसेट स्टिच लेंग्थ एंड विड्थ: सिलाई की लंबाई और चौड़ाई एडजस्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

आपकी क्रीएटिविटी की साथी

ये ट्वीन निडिल (Twin Needle) मशीन है। दो वर्टिकल स्पूल पिन, ट्विन निडिल सिलाई को तेज और आसान बनाते हैं। जब ट्विन निडिल के साथ सिलाई की जाती है, तो एक सीध में एकदम परफ़ेक्ट सिलाई होती है जो कि हेमिंग या सजावटी चीजें तैयार करने के लिए एकदम सही हैं। बस सिलेक्टेड स्टिच की चौड़ाई कम करें और ट्विन निडिल सिलाई आपकी क्रीएटिविटी को बढ़ा देती है।

3 प्रेसर फ़ीट: 

  • ऑल-पर्पस फ़ुट – ज़्यादातर सिलाई कामों के लिए। 
  • बटनहोल फुट – बटनहोल, रिबन के लिए स्लॉट और बहुत कुछ जोड़ने के लिए। 
  • ज़िपर फुट – ज़िपर, पाइपिंग, कोर्डिंग और बहुत कुछ जोड़ने के लिए.

6 बिल्ट-इन बेसिक स्टिच

इस सिलाई मशीन में 6 बेसिक स्टिच हैं, जिन्हें गोल डायल को घुमा कर आराम से सलेक्ट किया जा सकता है। क्योंकि स्टिच की लंबाई और चौड़ाई पहले से सेट है और आपको अंदाज़ा लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती और गलती होने के सम्भावना नहीं रहती, लिहाज़ा यह मशीन बिगिनर्स के लिए बहुत मददगार साबित होती है।

  1. Straight: बेसिक सिलाई के लिए straight stitch चुनें
  2. ZigZag: zigzag stitch के साथ एक simple applique सिलें
  3. Satin
  4. Blind Hem: ब्लाइंड हेम स्टिच के साथ हेम ठीक करें
  5. Scallop: किसी भी चीज़ को डेकोरेट करने के लिए एक सजावटी scallop stitch करें।
  6. 4-Step Buttonhole: तकिए, बच्चों के कपड़े, फैशन और अन्य चीजों पर चार आसान स्टेप्स में बटनहोल कर सकते हैं।

हेमिंग ट्राउजर और स्लीव्स या अन्य छोटी सिलाई के लिए फ्री आर्म को इस्तेमाल करने के लिए रिमूवेबल एक्सटेंशन टेबल को स्लाइड कर सकते हैं।

यह मशीन हल्की और पोर्टेबल है, जिससे इसे ले जाना या स्टोर करना आसान हो जाता है।

इसके साथ आने वाली सिलाई एक्सेसरीज, इस्तेमाल में आसान और बड़े काम के हैं।

मज़बूती

इस सिलाई मशीन में एक मज़बूत मेटल का फ्रेम है जो सम्पूर्ण रूप से मशीन को मज़बूती देता है जिसके कारण यह मशीन सालों साल तक आपका साथ देती है।

खूबियाँ (Pros)

  • बिगिनर ले लिए बेस्ट
  • घरेलू इस्तेमाल के लिए बेस्ट
  • इस्तेमाल में आसान
  • क़ीमत कम
  • ISI मार्क

ख़ामियाँ (Cons)

  • एडवांस फ़ीचर्स नहीं
  • कढ़ाई, पीको नहीं किया जा सकता
  • वजन ज़्यादा

हमारी राय


ऊषा जनोम ड्रीम स्टिच इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच को उषा ज़िग ज़ैग स्टिचिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है। यह किसी भी सिलाई सीखने वाले बिगिनर के लिए परफ़ेक्ट मशीन है। जेनोम एक जापानी सिलाई मशीन है जो उषा सिलाई कंपनी के साथ कोलेबोरेट करती है, और वे एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो अपनी गुणवत्ता और स्थायित्व के लिए सबसे अलग है।

स्पेसिफ़िकेशन

MaterialPlastic
ColourWhite and Blue
Body ShapeRound
Dimensions20.7 x 29 x 38.4 cm
Weight6.5 Kg
Power SourceElectric
Bobbin SystemAuto tripping
Button Hole SewingFour step
Needle ThreadingManual
Number of Stitch Functions14
Sewing LightYes
Sewing Speed550SPM (Stitches Per Minute)
Stitch Pattern SelectorDial Type
Stitch Width5 mm
Warranty2 year

कॉम्पैक्ट फ़्री आर्म मशीन

यह मशीन कॉम्पैक्ट फ़्री आर्म मशीन है जिससे आप सरक्यूलर स्टिचिंग कर सकते हैं, यानी आप इससे पैंट बॉटम, स्लीव राउंड, आर्महोल आदि की सिलाई आसानी से कर सकते हैं।

मैन्यूअल थ्रेड टेंशन कंट्रोल

यह सुनिश्चित करता है कि मशीन पर काम करते समय धागा टूटने न पाये।

मल्टी स्टिच फंक्शन

सिम्पल घरेलू सिलाई मशीने (हाथ से चलाने वाली), एक सीधी सिलाई (स्ट्रेट स्टिचिंग) करती हैं। अक्सर आपको इनमे सिलाई की सेटिंग बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

जबकि एक ऑटोमैटिक सिलाई मशीन में कई इन-बिल्ट स्टिचेस होते हैं और आम तौर पर, लोग सोचते हैं कि अगर वे बार-बार सिलाई की सेटिंग बदलेंगे, तो इससे मशीन को नुकसान हो सकता है।

लेकिन ऐसा नहीं है। उषा जेनोम मशीनें मज़बूत और टिकाऊ हैं।

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच मशीन में 7 बिल्ट-इन स्टिच और 14 स्टिच फ़ंक्शन हैं जो सिलाई और डिजाइनिंग का एक अच्छा एक्सपीरिएन्स देते हैं।

डायल और स्टिच सेटिंग्स को कई बार बदला जा सकता है, और यह इसके फ़ंक्शन / परफ़ोर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता है। मल्टी स्टिच फंक्शन का इस्तेमाल बिना किसी डर के किया जा सकता है।

ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम

ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन यह सुनिश्चित करता है कि बॉबिन के चारों ओर धागा सही ढंग से लपेटा गया है।

मैन्यूअल थ्रेडिंग

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन में सुई के धागे को औटोमैटिक डालने के लिए ऑटो निडल थ्रेडर का फ़ीचर नहीं है। ये फ़ीचर एडवांस माडलों में हैं।

  • लाइक्रा, नेट, पॉलिएस्टर, लिनन आदि जैसे पतले कपड़ों के लिए निडिल नम्बर 11 से 14 का उपयोग करें।
  • सूती और बहुउद्देश्यीय सिलाई जैसे मध्यम कपड़ों के लिए निडिल नम्बर 14 से 16 का उपयोग करें।
  • जींस, पैंट, शर्ट और डेनिम के लिए, कॉरडरॉय कपड़े निडिल नम्बर 16 से 18 का उपयोग करते हैं।
  • अगर आप रेशम के धागे की कढ़ाई करना चाहते हैं तो 11 से 14 निडिल नम्बर का इस्तेमाल करें।

इन-बिल्ट लाइट

सिलाई वाली एरिया में आपको LED लाइट देखने को मिलती है। इससे सिलाई करते समय आँखों पर ज़्यादा ज़ोर नहीं पड़ता और आसानी से सिलाई हो पाती है।

स्पीड

कम्पनी का दावा है कि यह सिलाई मशीन 550 SPM (स्टिच पर मिनट) की स्पीड से सिलाई करती है जो कि घरेलू इस्तेमाल के लिए एक अच्छी स्पीड है। यह एक सी लय/ गति में सिलाई करती है।

इसके पैडल पर आप जितना प्रेशर डालेंगे उतनी तेज स्पीड से यह मशीन काम करती है। यानी पैडल पर कम प्रेशर डालने पर यह धीमी स्पीड से चलती है, और पैडल पर ज़्यादा प्रेशर डालने पर यह तेज स्पीड से चलेगी।

8 फ़्री एक्सेसरीज

इस सिलाई मशीन के साथ 8 प्रकार की फ़्री एक्सेसरीज भी मिलती हैं जो बड़े काम की हैं:

  • 1 स्लाइडिंग बटन होल फूट
  • 1 ज़िग-जैग फूट
  • 1 राउंड हेमर फूट
  • 2 बॉबिन
  • 1 सीम रिपर
  • 1 निडल सेट – हर सेट में 3 निडल
  • 2 थ्रेड स्पूल्ज़
  • 1 फ़ेल्ट होल्डर

वारंटी

उषा दो साल की वारंटी देती है और इस दौरान मुफ्त होम सर्विस और डेमो प्रदान करती है। इसके लिए आपको मशीन पाने के तुरंत बाद, उषा के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके इसे रजिस्टर करना होता है। ये नंबर बॉक्स पर और यूज़र मैन्यूअल में लिखा होता है।

डेमो या सर्विसिंग प्राप्त करने के लिए, आप 18001033111 पर उषा टोल-फ्री सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

खूबियाँ (Pros)

ख़ामियाँ (Cons)

  • Drop Feed for Embroidery- No
  • Needle Threading: Manual
  • Pressure Adjustor: No
  • Stitch Length Control: No
  • Stitch Width Control: No
  • Triple Strength Stitch: No
  • Twin Needle Capability: No

हमारी राय


ये औटोमैटिक ज़िग-जैग इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन है। जिसमें 8 बिल्ट-इन स्टिचेस, 24 स्टिच फ़ंक्शन मिलते है।

बिल्ट क्वालिटी और वजन

इसकी बिल्ट क्वालिटी मज़बूत है क्योंकि इसकी बॉडी मेटल की बनी है न की प्लास्टिक की, लिहाज़ा सालों साल तक आपका साथ देती है। साथ ही इसका वजन मात्र 2.870 Kg है, यानी यह मशीन मज़बूत होने के साथ-साथ हल्की और पोर्टेबल है। इसमें एक हैंडल है जिसके कारण इसको कहीं रखा जा सकता है और कहीं भी ले ज़ाया जा सकता है।

स्टिचेस

8 बिल्ट-इन स्टिचेस मिलते हैं:

  • बटन होल
  • स्ट्रेट
  • ज़िग-जैग
  • ब्लाइंड हेम
  • रिक रॉक
  • स्केलोप
  • ओवरकास्ट

स्टिच सिलेक्शन डायल

ये 8 बिल्ट-इन स्टिचेस स्टिच सिलेक्टर डायल पर दिखते हैं। जिस स्टिच को आप सिलना चाहते हैं उसे चुनने के लिए बस डायल को घुमाईये। और आप बिना किसी कठिनाई के आसानी से सिलाई कर सकते हैं।

ईज़ी 4 स्टेप बटन होल

इस मशीन की मदद से बटन को 4 तरीक़े से सिला जा सकता है और ये काम इसके स्टिच सिलेक्टर डायल में 4 प्रकार के बटन होल से कर सकते हैं।

ख़ास सिलाई तकनीक के लिए 63 स्टिच ऐप्लिकेशन

रिवर्स सिलाई

इस मशीन में आप स्ट्रेट और रिवर्स सिलाई कर सकते हैं यानी आप इसके ज़रिए सिलाई को सेक्योर कर सकते हैं ताकि सिलाई आसानी से न निकले।

डार्निंग प्लेट

फ्री-मोशन सिलाई जैसे स्टिपल क्विल्टिंग, मोनोग्राम और यहां तक कि बटन पर सिलाई के लिए यह काफ़ी मददगार होता है।

स्नैप-ऑन प्रेसर फीट

अलग-अलग सिलाई तकनीकों के लिए ज़रूरी होने पर प्रेसर फ़ीट को आसानी से हटाया और फ़िट किया जा सकता है। मोटे कपड़ों की सिलाई करने के लिए प्रेसर फुट में एक्स्ट्रा हाइट दी गई है।

ऑटोमैटिक बॉबिन वाइंडिंग

बस सिलाई मशीन पर लगे चार्ट के हिसाब से चलें। बॉबिन को वाइंडिंग करते समय नीडल बार अपने आप अलग हो जाता है, जिससे बॉबिन वाइंडिंग अच्छे से हो जाती है। पूरी तरह से भर जाने पर बोबिन अपने आप घूमना बंद कर देता है। कोशिश करें कि आप SINGER या INSPIRA ब्रांडेड बॉबिन ही इस्तेमाल करें।

इन-बिल्ट लाइट

सिलाई वाली एरिया में आपको LED लाइट देखने को मिलती है। इससे सिलाई करते समय आँखों पर ज़्यादा ज़ोर नहीं पड़ता और आसानी से सिलाई हो पाती है।

स्पीड

कम्पनी का दावा है कि यह सिलाई मशीन 750 SPM (स्टिच पर मिनट) की स्पीड से सिलाई करती है जो कि घरेलू इस्तेमाल के लिए एक अच्छी स्पीड है। यह एक सी लय/ गति में सिलाई करती है।

इसके पैडल पर आप जितना प्रेशर डालेंगे उतनी तेज स्पीड से यह मशीन काम करती है। यानी पैडल पर कम प्रेशर डालने पर यह धीमी स्पीड से चलती है, और पैडल पर ज़्यादा प्रेशर डालने पर यह तेज स्पीड से चलेगी।

कॉम्पैक्ट फ़्री आर्म मशीन

यह मशीन कॉम्पैक्ट फ़्री आर्म मशीन है जिससे आप सरक्यूलर स्टिचिंग कर सकते हैं, यानी आप इससे पैंट बॉटम, स्लीव राउंड, आर्महोल आदि की सिलाई आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टोरेज कम्पार्ट्मेंट को हटाना होगा और यह फ़्री आर्म सिलाई के लिए तैयार हो जाएगी।

Last update on 2025-01-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Written by Yogendra Rai

अक्सर लोग, होम एप्लायंस को ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इनका इस्तेमाल एक अलग नज़रिए से करता हूँ। ऐसा इसलिए ताकि मैं इनके फ़ीचर्स या खूबियों को परख सकूँ, इनकी ख़ामियों को जान सकूँ।फिर इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करके आपके सामने इन्हें पेश कर करता हूँ, ताकि आप इन होम एप्लायंस को ख़रीदने के पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने बजट / ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट को ख़रीद सकें।

Leave a Reply