सबसे सस्ता मोबाइल लेने से पहले इन बातों का रखे ख़्याल | sabse sasta mobile | sabse sasta smartphone
दोस्तों, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस वक्त बाज़ार में कम क़ीमत (5000 रुपये से शुरू) में अच्छी क्वालिटी के स्मार्टफ़ोन मौजूद हैं जिनका परफ़ॉर्मन्स काफ़ी अच्छा है।
यहाँ पर हम आपको 10 सबसे सस्ते और बेहतर क्वालिटी और परफ़ॉर्मेंस के स्मार्टफ़ोन मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं।
हमने ये लिस्ट कैसे तैयार की
पिछले कई दिनों से हमारी टीम ने अलग-अलग तरह के तमाम मोबाइल मॉडल्स के बारे में जानकारी इकट्ठी की। उनके ऑनलाइन रिव्यू पढ़े और इसके बारे में मौजूद यूट्यूब वीडियो भी देखे। इनमें से कुछ मोबाइल को हमने ख़रीद कर उनका इस्तेमाल भी किया और जिन्हें हम नहीं ख़रीद पायें उन्हें दोस्तों और परिचितों के बीच मौजूद सस्ते मोबाइलों को चला कर देखा और उनसे उनकी राय जानी।
इसके बाद हमने 15 सबसे सस्ते (Sabse Sasta Mobile) और सबसे बेहतर मोबाइल स्मार्टफ़ोन की लिस्ट बनाई।
सबसे सस्ते और बेहतर मोबाइल
Nokia 2.1 (Blue-Copper)
Nokia C01 Plus 4G
Lava Z21
JioFi Next Smartphone
Itel Vision2S
Itel P40
Nokia C12 Android 12 (Go Edition) Smartphone
Tecno POP 7 Pro
Lava X2
Samsung Galaxy M04 Dark Blue
Tecno Spark 8T
Lava Z3 Pro
Lava X2
Lava X3
Realme Narzo 50i Prime
सबसे सस्ता मोबाइल (sabse sasta mobile) लेने के पहले इन बातों का रखे ख़्याल
स्मार्टफ़ोन्स आज की लाइफ का एक ज़रूरी हिस्सा बन गए हैं, खासकर हमारे देश में जहां इंटरनेट की पहुंच और डिजिटल सर्विसेज़ का तेजी से विस्तार हो रहा है।
इससे पहले कि आप एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की जल्दबाजी करें, आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए।
सस्ते स्मार्टफोन एक अच्छे ऑफर्स/ डील की तरह लग सकते हैं, लेकिन अगर आप इन्हें ख़रीदने के पहले इन बातों का ख़्याल नहीं रखा इन्हें चलाने पर आपको कुछ दिक़्क़त महसूस होगी।
लिहाज़ा एक अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन खरीदते समय आपको इन ख़ास बातों का ख़्याल रखना चाहिए:
बैटरी लाइफ
जब आपको अपने फोन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो आप नहीं चाहते कि आपका स्मार्टफ़ोन स्विच ऑफ हो जाये। सस्ते स्मार्टफोन में अक्सर कम क्षमता की छोटी बैटरी होती है जो आपकी डेली यूज़ के हिसाब से साथ नहीं दे पाती और बार बार चार्ज करना पड़ता है। इसके अलावा, सस्ते स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग या वायरलेस चार्जिंग का फ़ीचर नहीं होता, इसका मतलब है कि आपको अपने फोन को अक्सर चार्जिंग में लगा कर रखना होगा।
इस समस्या से बचने के लिए आपको ऐसे सस्ते स्मार्टफोन की तलाश करनी चाहिए, जिसकी बैटरी क्षमता कम से कम 4000 mAh या इससे ज्यादा हो। आपको फोन के रिव्यू और रेटिंग भी देखनी चाहिए कि यह एक बार चार्ज करने पर कितने समय तक चलता है। आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए कुछ बैटरी-सेविंग टिप्स और ट्रिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे ब्राइटनेस कम करना, अनावश्यक ऐप्स और फ़ीचर्स को बंद करना और पावर-सेविंग मोड्स को ऑन करना।
स्टोरेज स्पेस
आपको अपने फ़ोटो, वीडियो, म्यूज़िक, ऐप्स, गेम और फ़ाइल्स को अपने फ़ोन पर स्टोर करने के लिए पर्याप्त स्टोरेज की ज़रूरत होती है। सस्ते स्मार्टफ़ोन में अक्सर लिमिटेड इंटरनल स्टोरेज होता है जो बहुत ज़्यादा चीजें डाउनलोड करने पर जल्दी से भर सकता है। इसके अलावा, सस्ते स्मार्टफ़ोन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक्सपेंडेबल मेमोरी का सपोर्ट नहीं करते, जिसका मतलब है कि आपको कुछ फ़ाइल्स को हटाना होगा या उन्हें स्पेस खाली करने के लिए क्लाउड पर ले जाना होगा।
इस समस्या से बचने के लिए आपको ऐसे सस्ते स्मार्टफोन की तलाश करनी चाहिए जिसमें कम से कम 32 जीबी या 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो। आपको यह भी जांचना चाहिए कि क्या फोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है और यह कितनी मैक्सिमम कैपेसिटी को सपोर्ट कर सकता है। आप अपने फोन के स्टोरेज स्पेस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कुछ स्टोरेज-सेविंग टिप्स और ट्रिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे अनयूज़्ड ऐप और फाइल्स को डिलीट करना, कैशे और जंक फाइल्स को क्लियर करना और क्लाउड सर्विसेज का इस्तेमाल करना।
कैमरे की क्वालिटी
हम सभी को अपने बेश कीमती पलों और यादों को अपने कैमरे में क़ैद करना चाहते हैं। सस्ते स्मार्टफ़ोन में अक्सर कम-रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे होते हैं जो क्लियर और शार्प इमेजेस या वीडियो नहीं बना सकते हैं। इसके अलावा, इनमें एडवांस कैमरा फ़ीचर्स और मोड नहीं हो सकते हैं, जो आपके फोटोग्राफी स्किल को बढ़ा सकते हैं जैसे कि ऑप्टिकल ज़ूम, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन इत्यादि।
इस समस्या से बचने के लिए आपको ऐसे सस्ते स्मार्टफोन की तलाश करनी चाहिए जिसमें कम से कम 13 MP या 16 MP का रियर कैमरा और 8 MP या 12 MP का फ्रंट कैमरा हो। आपको कैमरे के एपर्चर साइज, पिक्सेल साइज, सेंसर साइज, ऑटोफोकस सिस्टम, फ्लैश टाइप और वीडियो रिज़ॉल्यूशन की भी जांच करनी चाहिए। आप अपने फोन की कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कुछ कैमरा टिप्स और ट्रिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे लेंस को क्लीन करना, नेचुरल लाइट का इस्तेमाल करना, सेटिंग्स को एडजस्ट करना और थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना।
सॉफ्टवेयर अपडेट
आपका फोन लेटेस्ट फीचर और बग फिक्स के साथ स्मूथली और सिक्योरली चलना चाहिए। सस्ते स्मार्टफ़ोन में अक्सर Android के पुराने या कस्टमाइज़्ड वर्ज़न होते हैं जिन्हें मैन्युफ़ैक्चरर या Google से रेगुलर या समय पर अपडेट नहीं मिलता। इसका मतलब है कि आपका फोन धीमा हो सकता है, हैंग हो सकता है, मैलवेयर / वायरस के हमलों की चपेट में आ सकता है, या कुछ ऐप्स या सर्विसेज़ के साथ इनकंपैटिबल हो सकता है।
इस समस्या से बचने के लिए, आपको ऐसे स्मार्टफ़ोन की तलाश करनी चाहिए जो स्टॉक एंड्रॉइड या एंड्रॉइड वन प्रोग्राम पर चलता है जो कम से कम दो साल के बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी देता है। आपको इसे खरीदने से पहले फोन के एंड्रॉइड वर्जन और सिक्योरिटी पैच के लेवल की भी जांच करनी चाहिए। आप अपने फोन को अपडेट और ऑप्टिमाइज़्ड रखने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर टिप्स और ट्रिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे मैन्युअल रूप से अपडेट की जांच करना, कैश (cache) को क्लियर करना, समय-समय पर फैक्ट्री रीसेट करना।
कस्टमर सर्विस
अगर आप अपने फोन में किसी दिक़्क़त का सामना करते हैं, तो आप फ़ोन मैनुफ़ैक्चरर या सेलर से प्रॉपर सपोर्ट और सर्विस प्राप्त करना चाहिए। सस्ते स्मार्टफोन में अक्सर खराब कस्टमर सर्विस होती है जो आपके सवालों या शिकायतों का तुरंत या प्रभावी ढंग से जवाब नहीं दे पाते। इसके अलावा, सस्ते स्मार्टफ़ोन के मैनुफ़ैक्चरर के पास आपके एरिया या देश में पर्याप्त सर्विस सेंटर या वारंटी कवरेज नहीं होता।
इस समस्या से बचने के लिए, आपको एक स्मार्टफोन की तलाश करनी चाहिए, जिसकी कस्टमर सर्विस रेटिंग अच्छी हो और तमाम यूज़र्स ने इसको रिव्यू किया हो। आपको फोन खरीदने से पहले उसकी वारंटी पीरियड और शर्तें भी देख लेनी चाहिए। आप मैनुफ़ैक्चरर या सेलर से बेहतर सपोर्ट और सहायता पाने के लिए कुछ कस्टमर सर्विस टिप्स और ट्रिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि उन्हें सीधे कॉल करने के बजाय ईमेल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क करना।
सबसे सस्ता फोन कौन सा है
भारत के सबसे सस्ता फ़ोन Nokia C01 Plus 4G, Lava Z21 और JioFi Next Smartphone हैं।
सबसे कम कीमत का स्मार्टफोन कौन सा है?
भारत के सबसे कम क़ीमत का स्मार्टफोन JioFi Next Smartphone, Nokia C01 Plus 4G, और Lava Z21 हैं।
5000 में कौन सा फोन आता है?
Nokia C01 Plus 4G, Lava Z21 और JioFi Next लगभग 5000 रुपये में आते हैं।
भारत का सबसे सस्ता 4G फोन कौन सा है?
भारत का सबसे सस्ता 4G फोन Nokia C01 Plus 4G है।
Last update on 2024-09-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API