in

10 सबसे सस्ता एसी प्राइस लिस्ट 2023 | Sabse Sasta AC

ये आपकी ग़लत फ़हमी है कि एसी हमेशा महँगे ही होते हैं। आइये जाने कि सबसे सस्ता एसी कौन से हैं जो बिजली का कम से कम इस्तेमाल करे और बिजली का बिल भी कम आये।

सबसे सस्ता एसी Sabse Sasta AC

दोस्तों, चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी का मौसम आ गया है। आपका सीलिंग फ़ैन गर्म हवा दे रहा होगा और आपका कूलर चाह कर भी ठंडी हवा नहीं दे पा रहा होगा।

अगर आप इस भीषण गर्मी के मौसम में घर में ठंडक और आराम से रहने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आप ज़रूर एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे। लेकिन बाज़ार में एसी के तरह-तरह के मॉडल मौजूद हैं कि आप सोच में पड़ गये होंगे कि आप अपने बजट और जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा और सबसे सस्ता एसी कौन सा लें? 

चिंता न करें, हमने आपके लिए अच्छे से रिसर्च कर के इंडिया के 10 सबसे सस्ते एयर कंडीशनर की एक लिस्ट तैयार की है जो कि क़ीमत में कम होने के साथ-साथ शानदार फ़ीचर्स और परफॉरमेंस से लैस है और हाँ इसको चलाने पर कम से कम बिजली का बिल आएगा।

हमने 10 सबसे सस्ता एसी की लिस्ट कैसे तैयार की ?

हमारी टीम ने पिछले 6 महीने में अलग-अलग दुकानों और शोरूम्स में जाकर तमाम ब्रांड के अलग-अलग एसी के बारे में जानकारियाँ जुटाईं। कुछ को ख़रीद कर इंस्टॉल करके उन्हें टेस्ट किया और जिन एसी को हम नहीं ख़रीद पाये उन्हें अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के ज़रिये जानकारियाँ और फ़ीडबैक इकट्ठे किए।

हमने इन एसी में जिन-जिन चीजों / पैरामीटर को चेक किया वो थे:

  • कूलिंग स्पीड
  • बिजली की खपत
  • नॉइस लेवल
  • कंडेनसर की कोईल (Condenser Coil)
  • एयर क्वालिटी
  • वारंटी
  • कम्प्लेंट

फिर इसके बाद हमने 10 सबसे सस्ते एसी की लिस्ट बनाई। इस लिस्ट को बनाते समय हमने न केवल कम क़ीमत को ध्यान रखा है कि बल्कि अच्छे फ़ीचर और परफॉरमेंस के साथ साथ आने वाले बिजली के बिल को भी ध्यान में रखा यानी हर महीने आपको बिजली के बिल का झटका न दे, केवल ठंडक दे, आपकी लाइफ़ में सुकून दे।

यहाँ आप पढ़ेंगे:
 [show]

सबसे सस्ता एसी प्राइस लिस्ट 2023 | Sabse Sasta AC

1. Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

लॉयड का यह एसी सबसे सस्ता एसी में से एक है। इसमें 5 इन 1 कन्वर्टिबल मोड है जो आपको अपने कमरे के आकार और गर्मी के अनुसार कूलिंग एडजस्ट करता है। इसमें कॉपर कंडेनसर कॉइल भी है जो ज़्यादा से ज़्यादा सालों तक चलती है और कम से कम मेंटेनेंस करना पड़ता है। इसके अलावा, इसमें एक एंटी-वायरल और पीएम 2.5 फिल्टर है जो हवा को शुद्ध करता है और आपको हानिकारक कीटाणुओं और प्रदूषण से बचाता है। एसी रिमोट कंट्रोल, स्लीप मोड, टर्बो मोड और सेल्फ डायग्नोसिस फंक्शन के साथ आता है।

2. Voltas 1.5 Ton 3 Star, Inverter Split AC

कम से कम क़ीमत में स्प्लिट एसी के लिए एक और बढ़िया ऑप्शन है वोल्टास का एसी। इसमें 3 स्टार एनर्जी रेटिंग है जिसमें एक इन्वर्टर कंप्रेसर भी है जो कमरे के तापमान के अनुसार कंप्रेसर की स्पीड और पॉवर को सेट करता है साथ ही शोर (नॉइस) और वाइब्रेशन को कम करता है। एसी में हाई एंबिएंट कूलिंग फीचर भी है जो 52 डिग्री सेल्सियस पर भी कमरे को ठंडा रखता है। इसके अलावा, इसमें एक ऐक्टिव डीह्यूमिडिफायर है जो नमी(मॉइस्चर) के स्तर को नियंत्रित करता है और फफूँद (मोल्ड) को पैदा होने से रोकता है। इस एसी में एक डस्ट फिल्टर, एक एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, एक सेल्फ-क्लीनिंग मोड और एक ग्लो लाइट बटन भी है।

3. LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC

अगर आप एक स्मार्ट और अच्छा स्प्लिट एसी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको एलजी के इस एसी पर विचार करना चाहिए। इसमें एआई डुअल इन्वर्टर तकनीक है जो इसके परफ़ॉर्मेंस को और भी बढ़ा देती है और ऊर्जा की खपत को 70% तक कम करती है। इसमें 6-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग मोड भी है जिसमें से आप अपनी पसंद और मौसम आधार पर अलग-अलग कूलिंग ऑप्शंस में से किसी एक को चुन सकते हैं। एसी में 4 वे स्विंग फीचर भी है जो पूरे कमरे में समान रूप से ठंडी हवा देता है। इसके अलावा, इसमें एंटी-वायरस सुरक्षा के साथ एक एचडी फिल्टर है जो हवा से बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करता है। एसी में लो गैस डिटेक्शन फीचर, ऑटो-रिस्टार्ट फीचर और ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन फीचर भी है।

4. LG 1.5 Ton 3 Star AI DUAL Inverter Split AC (RS-Q19JNXE)

यह एलजी एआई कन्वर्टिबल स्प्लिट एसी का एक और वेरिएंट है जिसमें कम एनर्जी रेटिंग है लेकिन इसी तरह की खिसियत हैं। इसकी 3 स्टार एनर्जी रेटिंग है जो गैर-इन्वर्टर एसी की तुलना में बिजली का कम इस्तेमाल करती है और आपके पैसे बचाती है। इसमें एआई डुअल इन्वर्टर तकनीक भी है जो कमरे के तापमान के अनुसार कॉप्रेसर की स्पीड और पॉवर को ऐडजस्ट करती है और नॉइस और वाइब्रेशन को कम करती है। एसी में 6-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग मोड भी है जो आपको आपकी पसंद और मौसम की स्थिति के आधार पर विभिन्न कूलिंग ऑप्शंस में से चुनने की सुविधा देता है। एसी में 4 वे स्विंग फीचर भी है जो पूरे कमरे में समान रूप से ठंडी हवा देता है। इसके अलावा, इसमें एंटी-वायरस सुरक्षा के साथ एक एचडी फिल्टर है जो हवा से बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करता है। एसी में लो गैस डिटेक्शन फीचर, ऑटो-रिस्टार्ट फीचर और ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन फीचर भी है।

5. Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC (CS/CU-NU18YKY5W)

पैनासोनिक का यह एसी एक स्मार्ट और बहुमुखी स्प्लिट एसी है जो आपको विभिन्न कूलिंग ऑप्शंस और फ़ीचर्स देता है। इसमें एक अतिरिक्त एआई मोड के साथ 7 इन 1 कन्वर्टिबल मोड है जो कमरे के तापमान का पता लगाता है और इसी के अनुसार कलिंग कैपेसिटी को सेट करता है। इसमें एक वाई-फाई सुविधा भी है जिससे आप अपने स्मार्टफोन या वॉयस असिस्टेंट से एसी को कंट्रोल कर सकते है। एसी में एक कॉपर कंडेनसर कॉइल भी है जो मज़बूत है और इसे कम से कम मेंटेनेस करना पड़ता है। इसके अलावा, इसमें पीएम 0.1 फिल्टर है जो हवा को शुद्ध करता है और बैक्टीरिया और वायरस को दूर करता है। एसी में 4 वे स्विंग फीचर भी है जो पूरे कमरे में समान रूप से ठंडी हवा देता है।

6. LG 1 Ton 5 Star Ai Dual Inverter Split Ac (Rs-Q14Ynze)

यदि आप अपने कमरे के लिए कम कैपेसिटी वाले स्प्लिट एसी की तलाश कर रहे हैं, तो आप एलजी के इस एसी को चुन सकते हैं। इसमें 1 टन की कैपेसिटी है जो छोटे आकार के कमरे (110 वर्ग फुट तक) के लिए पर्याप्त है। इसमें 5 स्टार एनर्जी रेटिंग भी है जिससे बिजली की कम से कम खपत होगी और आपका बिजली का बिल कम से कम आएगा। इसमें एआई डुअल इन्वर्टर तकनीक भी है जो इसके परफॉरमेंस को और अच्छा करती है और बिजली की खपत को 70% तक कम करती है। इसमें 6-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग मोड भी है जिससे आप मौसम की स्थिति के आधार पर अलग-अलग कूलिंग ऑप्शंस चुन सकते है। एसी में 4 वे स्विंग फीचर भी है जो पूरे कमरे में समान रूप से ठंडी हवा देता है। इसके अलावा, इसमें एंटी-वायरस सुरक्षा के साथ एक एचडी फिल्टर है जो हवा से बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करता है। एसी में लो गैस डिटेक्शन फीचर, ऑटो-रिस्टार्ट फीचर और ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन फीचर भी है।

7. Voltas 1 Ton 3 Star, Fixed Speed Window AC

यदि आप स्प्लिट एसी के बजाय विंडो एसी पसंद करते हैं, तो आप वोल्टास से इसे देख सकते हैं। इसमें 1 टन की कैपेसिटी है जो छोटे आकार के कमरे (110 वर्ग फुट तक) के लिए पर्याप्त है। इसमें 3 स्टार एनर्जी रेटिंग भी है जो नॉन-इन्वर्टर एसी की तुलना में आपके बिजली के बिल पर पैसे बचाता है। इस एसी में हाई एंबियंट कूलिंग फीचर भी है जो 50 डिग्री सेल्सियस पर भी कमरे को ठंडा रखता है। इसके अलावा, इसमें एक सक्रिय डीह्यूमिडिफायर है जो नमी के स्तर को कंट्रोल करता है और मोल्ड (फफूँद) की ग्रोथ को रोकता है। एसी में एक डस्ट फिल्टर, एक एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, एक सेल्फ डायग्नोसिस मोड और एक इको मोड भी है।

8. Blue Star 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC (IC309RBTU)

ब्लू स्टार का यह एसी कम क्षमता वाले स्प्लिट एसी के लिए एक और अच्छा ऑप्शन है। इसमें 1 टन की कैपेसिटी है जो छोटे आकार के कमरे (110 वर्ग फुट तक) के लिए उपयुक्त है। इसमें एक इन्वर्टर कंप्रेसर भी है जो कमरे के टेंप्रेचर के अनुसार स्पीड और पॉवर को सेट करता है और नॉइस और वाइब्रेशन को कम करता है। एसी में एक कॉपर कंडेनसर कॉइल भी है जो ज़्यादा से ज़्यादा सालों तक साथ देता है और कम से कम मेंटेनेस की ज़रूरत पड़ती है। इसके अलावा, इसमें एक एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर और एक एंटी-डस्ट फिल्टर है जो हवा को शुद्ध करता है और आपको हानिकारक कीटाणुओं और प्रदूषकों से बचाता है। एसी रिमोट कंट्रोल, स्लीप मोड, ऑटो-रिस्टार्ट मोड और सेल्फ-क्लीन मोड के साथ आता है।

9. Cruise 1 Ton 3 Star Inverter Split AC with 7-Stage Air Filtration

10. Voltas 0.8 Ton 3 Star Adjustable Inverter Split AC

अपने लिए एक अच्छा और सबसे सस्ता एसी कैसे ख़रीदें

Step 1: तय करें कि कौन सा AC लगवाना है: Windows AC, Split AC, Cassette AC

AC तीन तरह के होते हैं: Windows AC, Split AC, Cassette AC

इनमें से हर एक के अपने फायदे और नुकसान हैं, और आपको अपनी ज़रूरतों के अनुसार तय करना चाहिए कि इनमे से कौन सा AC लगवायें।

Read More

Last update on 2024-09-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Written by Yogendra Rai

अक्सर लोग, होम एप्लायंस को ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इनका इस्तेमाल एक अलग नज़रिए से करता हूँ। ऐसा इसलिए ताकि मैं इनके फ़ीचर्स या खूबियों को परख सकूँ, इनकी ख़ामियों को जान सकूँ।फिर इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करके आपके सामने इन्हें पेश कर करता हूँ, ताकि आप इन होम एप्लायंस को ख़रीदने के पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने बजट / ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट को ख़रीद सकें।

Leave a Reply