दोस्तों, आपके नज़दीकी बाज़ार के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में और ऑनलाइन वेबसाइटों पर अलग-अलग ब्रांड के AC के ढेरों मॉडल्स मिल जाएँगे लेकिन आपके लिए सही और बेस्ट AC कौन सा होना चाहिए, इस बात का फ़ैसला करना एक कठिन काम है क्योंकि
- आप सभी लोगों का रूम का साइज़ अलग-अलग होता है
- आपकी ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं और
- आपका बजट भी अलग-अलग होता है
इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि ये फ़ैसला लेने में आपको मदद मिले कि आपके लिए बेस्ट AC कौन सा होगा।
अक्सर कुछ लोग, बेस्ट AC के नाम पर, कुछ गिने-चुने AC की ख़ासियत बताते हुए आपके सामने कुछ AC की लिस्ट और प्राइस बता देते हैं।
लेकिन हमारी टीम ने आपके लिए बेस्ट AC की जानकारी तैयार करने के लिए इन तरीक़ों को अपनाया है:
हमारी टीम ने पिछले 6 महीने में अलग-अलग ब्रांड के अलग-अलग AC को ख़रीदा और उन्हें इंस्टॉल करके चेक किया।
जिन AC को हम ख़रीद नहीं पाये, उन्हें हम दूसरी जगह चलवा कर चेक किया।
हमने AC में जिन-जिन चीजों / पैरामीटर को चेक किया वो थे:
- कूलिंग स्पीड
- बिजली की खपत
- शोर का स्तर (Noise Level)
- कंडेनसर की कोईल (Condenser Coil)
- एयर क्वालिटी
- वारंटी
- कम्प्लेंट
[wptb id=6270] [wptb id=6272] [wptb id=6274]