in

पानी गर्म करने की केतली price | इसमें बनायें मैगी और नूडल्स भी

पानी गर्म करने की केतली दिखने में भले ही छोटी सी चीज है लेकिन है बड़े काम की। जानिए पानी गर्म करने की केतली price के बारे में | इलेक्ट्रिक केतली

पानी गर्म करने की केतली दिखने में भले ही छोटी सी चीज है लेकिन है बड़े काम की। 

अगर आप स्टूडेंट हैं या बेचलर हैं तो 

  • आप इसमें अपने लिए चाय / कॉफ़ी बना सकते हैं।
  • सूप, मैगी, नूडल्स बना सकते हैं।
  • दूध गर्म कर सकते हैं।
  • सुबह-सुबह गर्म पानी पी सकते हैं।

अगर आप पैरेंट हैं तो 

  • अपने छोटे बच्चे के लिए Cerelac तैयार कर सकते हैं।

इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने तमाम ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक केतली को जाँचा और परखा। हमने उनकी बिल्ट क्वालिटी, मज़बूती, सेफ्टी, पानी गर्म करने की क्षमता और दूसरे फ़ीचर्स को ध्यान से देखा। इसके बाद हमने कुछ बेस्ट पानी गर्म करने की केतली की एक लिस्ट बनायी। आपको यहाँ पर हम इन्हीं पानी गर्म करने की केतली price बताने वाले हैं।

टेस्टिंग के दौरान हमने जिन चीजों पर गौर किया

वैसे देखा जाये तो पानी गर्म करने की इलेक्ट्रिक केतली बहुत ही सिंपल सा उपकरण है। इसमें एक हीटिंग कॉइल होती है जिसकी मदद से इसमें रखा पानी गर्म होता है, लेकिन हमने जिन ख़ास चीजों और फ़ीचर्स पर गौर किया है वे हैं:

  • केतली किस मटेरियल से बनी है
  • वॉटेज कितना है
  • इसमें एक बार में कितने लीटर पानी गर्म किया जा सकता है
  • इसकी डिज़ाइन और सुंदरता कैसी है
  • सेफ्टी फ़ीचर्स हैं या नहीं
  • फ़ेमस ब्रांड का है या नहीं
  • इसको इस्तेमाल करने वालों का एक्सपीरिएंस कैसा है
  • क़ीमत कितनी है
  • वारंटी कितनी मिलती है

पानी गर्म करने की केतली price

Philips HD9303/02 1.2-Litre Electric Kettle (Multicolor)

ख़ासियत

  • चौड़ा मुँह ताकि इसमें पानी भरने, निकालने और सफ़ाई करने में आसानी हो
  • हिडन हीटिंग एलिमेंट और कॉर्ड वाइन्डर
  • फ़ूड ग्रेड स्टेनलेस स्टील
  • स्टीम सेंसर
  • आसान हैंडलिंग के लिए 360 डिग्री ताररहित समुद्री डाकू आधार
  • 360 डिग्री कॉर्डलेस बेस ताकि आसानी से इस्तेमाल किया जा सके
  • ड्राई बॉयलिंग और ओवरहीट प्रोटेक्शन
  • 2 साल की वारंटी
  • 1800 वाट
  • 220 वोल्ट

Philips HD9303/02 1.2-लीटर इलेक्ट्रिक केतली में SUS304 बॉडी है, जिसमे एक हैंडल, एक ढक्कन, एक स्विच लगा हुआ है जिससे ये ढक्कन खोला जा सकता है। इसमें लगे हैंडल की ख़ासियत है कि यह कभी गर्म नहीं होता। इसके अलावा इसमें एक प्लास्टिक बेस भी है जिसमें इंडिकेटर लाइट है।

इस केतली का डिज़ाइन वास्तव में एर्गोनोमिक है, जिसमें हैंडल के ठीक ऊपर ऑन/ऑफ स्विच होता है, जिससे आपके लिए केतली को हैंडल से पकड़ना और स्विच पर अंगूठे के एक प्रेस के साथ इसे चालू करना आसान हो जाता है।

जब इसे चालू किया जाता है, तो प्लास्टिक बेस पर लगी लाल इंडिकेटर लाइट तब तक जलती है जब तक पानी उबलना शुरू नहीं हो जाता है। पानी उबालने के तुरंत बाद ही अपने आप बंद हो जाता है।

चूँकि यह 1800W पर चलता है, इसलिए पानी को उबालने में ज़रा भी देर नहीं लगती। स्टीम सेंसर, ड्राई हीट और ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसी ख़ासियत इसे इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल सेफ़ बनाती हैं।

Havells Aqua Plus 1.2 Litre Double Wall Kettle

ख़ासियत

  • स्टेनलेस स्टील से बना
  • अपने आप बंद हो जाने वाला फ़ंक्शन (Auto shut off)
  • 360 डिग्री में घूमने वाली कोर्डलेस केतली
  • बाहरी सतह गर्म नहीं होती
  • बिजली की कम खपत
  • चौड़ा मुँह ताकि इसमें पानी भरने, निकालने और सफ़ाई करने में आसानी हो।

Havells Aqua Plus 1.2 litre पानी गर्म करने की केतली दिखने में काफ़ी सुंदर दिखने के साथ-साथ इसमें बड़े काम के फ़ीचर्स भी हैं।

केतली की बाहरी दीवार ग्लॉसी ब्लैक और इसका ढक्कन और बेस, ब्लैक मैट फिनिश का है जिसके कारण ये दिखने में काफ़ी अट्रैक्टिव दिखती है। इसमें नीचे की तरफ़ सफ़ेद रंग का ऑन / ऑफ बटन देखने को मिलता है जो कि दूर से देखने पर जीभ की तरह दिखता है। अगर यह मैचिंग कलर में होता तो यह जीभ जैसा नहीं दिखता।

इस केतली का बाहरी हिस्सा प्लास्टिक और भीतरी हिस्सा स्टेनलेस स्टील से बना है। इसका वजन लगभग 1 किलो है और इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी मज़बूत है।

इसके पॉवर कॉर्ड की लंबाई थोड़ा ज़्यादा होती तो और अच्छा होता।

हमारी टेस्टिंग में हमने पाया कि जब हम इस केतली को चालू करते हैं तो यह सफ़ेद रंग का ऑन / ऑफ बटन में मौजूद लाइट ऑन हो जाती है। इससे फ़ायदा यह होता है कि आप इसे दूर से देख कर जान सकते हैं कि केतली चालू है या नहीं। और हाँ….यह केतली अपना काम अच्छी तरह से करती है।

Cello Electric Stainless-Steel Kettle

ख़ासियत

  • आसान सफाई के लिए चौड़ा मुंह
  • स्टेनलेस स्टील से बनी बॉडी
  • ऑटो शट ऑफ
  • 1 लीटर क्षमता
  • 1000-1200 वाट 
  • 1 साल की वारंटी

इसमें एक पुश लिड ओपनिंग है जो दूसरे केतली में प्रायः देखने को नहीं मिलता। 

अक्सर इलेक्ट्रिक केतली का डिज़ाइन कर्व्ड होता है लेकिन इसका डिज़ाइन सिलेंड्रिकल है जो कि काफ़ी यूनिक है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह स्टेनलेस स्टील से बना है जो न केवल मजबूत है बल्कि लंबे समय तक गर्माहट भी बरकरार रखता है।

वास्तव में, सेलो भारत में उपलब्ध बेस्ट ब्रांड्स में से एक है, जो ज़्यादातर क्वालिटी प्रॉडक्ट्स बनाता है। यानी इसे ख़रीदने के बाद आपको कोई पछतावा नहीं होगा। यदि इस केतली की क्षमता आपकी आवश्यकताओं को पूरा करती है, तो हम ज़रूर कहेंगे कि इसे आप ख़रीदें।

Prestige Electric Kettle PKOSS – 1500 Watts

ख़ासियत

  • ऑटो शट ऑफ
  • वाटर लेवल इंडिकेटर
  • पावर इंडिकेटर लाइट
  • 1500 वाट
  • 230 वोल्ट
  • 1.5 लीटर की क्षमता
  • 360-degree swivel base
  • चौड़ा मुँह
  • स्टेनलेस स्टील से बना
  • सिंगल टच लिड लॉकिंग
  • 1 साल की वारंटी

Prestige Electric Kettle PKOSS वाजिब क़ीमत के साथ-साथ अच्छा परफॉरमेंस देने वाली केतली है।अगर आप इसे ऑनलाइन ख़रीदते हैं तो आपको ये 1000 से कम में पड़ती है। इसमें वो सभी फ़ीचर्स हैं जो एक बेस्ट केतली में होनी चाहिए।

ये फ़ीचर्स हैं: 1.5 लीटर की क्षमता, वाटर लेवल इंडिकेटर, 1500 वाट, स्टेनलेस स्टील मटेरियल, वन-टच-लिड-लॉकिंग और ऑटो शट ऑफ।

हालाँकि लागत को कम करने के लिए केतली के कुछ भागों में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। यदि आप इसे सावधानी से उपयोग करते हैं, तो यह निश्चित रूप से लंबे समय तक चलेगी। इसकी सभी खूबियों और ख़ामियों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि इस क़ीमत में ये एक अच्छा प्रोडक्ट है जिसे आपको ज़रूर ख़रीदना चाहिए।

AmazonBasics Double-Walled Stainless Steel Electric Kettle

ख़ासियत

  • बीआईएस प्रमाणित प्लग और केबल
  • SUS304 स्टेनलेस स्टील से बना है
  • कूल टच डबल वॉल
  • स्टीम सेंसर
  • ऑटो शट ऑफ
  • आसान सफाई के लिए चौड़ा मुंह
  • आसानी से भरने और डालने के लिए वन-टच ढक्कन
  • ऑन / ऑफ इंडिकेटर
  • आधार पर कॉर्ड वाइन्डर
  • 2200 वाट
  • 1.7 लीटर की क्षमता

AmazonBasics उपकरण की ख़ासियत होती है: कम से कम क़ीमत में अच्छी से अच्छी क्वालिटी के प्रॉडक्ट्स। यह डबल-वॉल वाली स्टेनलेस स्टील केतली निश्चित रूप से इस ब्रांड की रेपुटेशन को दर्शाती है।

इस केतली का बाहरी हिस्सा ग्लॉसी प्लास्टिक का बना हुआ है जो प्रीमियम लुक देता है। इसकी भीतरी सतह SUS304 स्टेनलेस स्टील की बनी है। जैसे ही आप इसको हैंडल से पकड़ते हैं तो इसके वजन से आप इसकी मज़बूत बिल्ट क्वालिटी का अंदाज़ा लगा सकते हैं।

ढक्कन खोलने के लिए इसके हैंडल पर एक स्विच दिया गया है। ऑन/ऑफ स्विच हैंडल के ठीक नीचे स्थित है। यह स्विच ट्रांसपैरेंट है और जब केतली चालू होती है, तो स्विच नीला हो जाता है।

इसके आकार और कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए, 2200W इसकी एनर्जी रिक्वायरमेंट को पूरा करता है। यह पानी को काफी तेजी से गर्म कर के उबलता है। जैसे ही इसमें भरा लिक्विड बॉयलिंग पॉइंट तक पहुँचता है, इसमें लगा थर्मोस्टेट इसे ऑटोमैटिक बंद कर देता है। यही स्टीम सेंसिंग मैकेनिज्म है, जो कि इसमें बखूबी काम करती है।

यह AmazonBasics इलेक्ट्रिक केतली निश्चित रूप से इण्डियन मार्केट में मिलने वाली बेस्ट केतली में से एक है। इस केतली को ख़रीदने से आपको न केवल एक बेहतर क्वालिटी के प्रॉडक्ट मिलेगा, बल्कि आपको क्वालिटी की सर्विस भी मिलेगी जो अमेज़न से जुड़ी है।

Inalsa Electric Kettle Absa with 1.5 Litre Capacity, (Black/Silver)

ख़ासियत

  • फ़ास्ट बॉयलिंग
  • गर्मा-गर्म चाय, कॉफ़ी और इंस्टेंट सूप बना सकते हैं
  • 1.5 लीटर की क्षमता
  • 220-240 वोल्ट
  • फ़ास्ट बॉयलिंग
  • गर्मा-गर्म चाय, कॉफ़ी और इंस्टेंट सूप बना सकते हैं
  • हिडेन हीटिंग एलिमेंट 
  • ऑटो ऑफ
  • 100% स्टेनलेस स्टील से बना
  • कॉर्ड लेस
  • 360 डिग्री में घूमने वाला बेस
  • कॉर्ड वाइन्डर
  • बड़ा मुंह-हिंज वाले ढक्कन के साथ 
  • 1 साल की वारंटी

Inalsa मूल रूप से स्पेनिश ब्रांड है, जो कि Taurus Group की सहायक कंपनी है। यह इण्डियन कंज्यूमर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इसके प्रॉडक्ट्स की कीमत रिजनेबल होती है। इण्डियन मार्केट में कई अन्य विदेशी ब्रांड हैं लेकिन वे इतने सस्ते नहीं हैं।

कम क़ीमत के अलावा, इसकी लोकप्रियता उस क्वालिटी की वजह से भी है जो इसके प्रोडक्ट में मिलती है। कोई भी सस्ता प्रोडक्ट नहीं लेना चाहेगा अगर वह ज़्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है। लोग कम कीमत की ओर तभी आकर्षित होते हैं जब कीमत के लिए क्वालिटी से समझौता नहीं किया जाता है। यही कारण है कि हमने रिव्यू में Inalsa Electric Kettle Absa को शामिल किया।

इसकी मुख्य विशेषताएं 1.5 लीटर क्षमता, 1500 वाट और ऑटो शट ऑफ हैं। सच कहूँ तो, ये किसी भी केतली में सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं। केवल दूसरा महत्व ड्राई हीट और ओवर हीट प्रोटेक्शन का है।

इस का नेगेटिव पहलू यह है कि यह दोहरी दीवारों वाला नहीं है। लेकिन इसकी जो कीमत तय की गई है, उसे देखते हुए हम इसकी शिकायत नहीं कर सकते। आपको केवल एक ही असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, आप इसे चालू करने के बाद स्टेनलेस स्टील बॉडी को छू नहीं सकते हैं।

सिंगल वॉल होने का एक और बड़ा नुकसान यह है कि इसका मटेरियल अपनी गर्माहट को बरकरार नहीं रख सकता।

फिर भी, Inalsa Electric Kettle Absa निश्चित रूप से अपनी केटेगरी में बेस्ट है।

Kent Vogue 1.8 Litre Electric Kettle (Stainless Steel)

ख़ासियत

  • 1500 वाट
  • 1.8 लीटर की क्षमता
  • 360 डिग्री कॉर्डलेस रोटेशन
  • 304 स्टेनलेस स्टील
  • हिडेन स्टेनलेस स्टील हीटिंग प्लेट
  • कॉफी, चाय, सूप आदि बना सकते हैं
  • ऑटो ऑफ

Kent Vogue 1.8 litre इलेक्ट्रिक केतली, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, ये उस ट्रेंड को फॉलो करता है जो किसी भी तरह से नया नहीं है। बाजार में एक जैसी डिजाइन वाली कई केतेली मौजूद हैं। यदि आप उन्हें एक साथ रखते हैं और उनमें से logo हटाते हैं, तो वे देखने में एक जैसे ही दिखाई देती हैं।

हालांकि, एक जैसे दिखने का क्वालिटी से कोई लेना-देना नहीं है, जो काफी हद तक उन मटेरियल की क्वालिटी पर निर्भर करता है जिनसे इन्हें बनाया गया हैं, और ऐसी ख़ासियत जो उन्हें हाई लेवल की एफ़िसिएंसी देती हैं। वैसे हम यह नहीं जान सकते कि केतली में किस मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, प्लास्टिक और स्टील की क्वालिटी ऐसी चीजें हैं जो छिपी नहीं रह सकतीं।

उदाहरण के लिए, हम केतली के पॉवर बेस को ही लें। यह पता लगाना मुश्किल नहीं है कि इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है या खराब। अगर यह अच्छा है तो आप इसे आसानी से ट्विस्ट नहीं कर पाएंगे। दूसरी ओर, जब आप उस पर अलग-अलग जगह से दबाते हैं तो वह आसानी से दब जाता है।

वे फ़ीचर्स जो सीधे परफ़ॉर्मेंस में दिखती हैं, उनमें है वॉटेज, स्टोरेज कैपेसिटी, ऑटो ऑफ और स्टीम सेंसर। इन सभी फ़ीचर्स के होने के कारण आपको इस केतली में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखाई देगी। यह 1500W पर चलती है और 1.8 लीटर पानी को बहुत तेजी से गर्म कर सकती है।

BUTTERFLY 1500 Watts Rapid Stainless Steel Electric Kettle 1.5LT, Silver

ख़ासियत

  • स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • 1500 वाट
  • 220-240 वाट
  • ऑटो कट ऑफ
  • 1.8 लीटर
  • 360 डिग्री घूम सकने वाला बेस
  • 1 साल की वारंटी

यह 1500W स्टेनलेस स्टील केटल Butterfly कंपनी की है, जिसके पास रसोई उपकरणों की एक वाइड रेंज है। यह ब्रांड काफ़ी फेमस ब्रांड्स में से एक है।

जहां तक इस इलेक्ट्रिक केतली की बात है, इसमें वे सभी ख़ासियत हैं जो इसे अपनी केटेगरी में दूसरे ब्रांड्स की बेस्ट प्रॉडक्ट्स के साथ कम्पीट करने के लायक़ बनाती हैं। इसमें 1500W, 1.8 लीटर क्षमता, फ़ास्ट हीटिंग ऑपरेशन और ऑटो कट ऑफ है। इस केटेगरी में आने वाली किसी भी प्रोडक्ट के लिए ये जरूरी फ़ीचर हैं।

पानी गर्म करने की केतली price – बाइंग गाइड

इलेक्ट्रिक केतली पानी उबालने, चाय, कॉफ़ी तैयार करने आदि के लिए एक बहुत ही यूज़फ़ुल है।

जब आप गैस चूल्हा (या कुक टॉप) पर पानी गर्म करते हैं तो आप पहले बर्तन धोना पड़ता हैं, इस पर पानी भरते हैं, इसको गैस चूल्हे पर रख कर उबाल आने का इंतज़ार करते हैं। लेकिन जब आप इलेक्ट्रिक केतली में ये काम करते हैं तो आपको केवल इसमें पानी भरकर इसे ऑन करना पड़ता है, पानी तुरंत गर्म होता है और इसके बाद केतली अपने आप बंद भी हो जाती है।

कहने का मतलब है कि गैस चूल्हा की तुलना में इलेक्ट्रिक केतली में पानी गर्म करना काफ़ी आसान काम है। और यदि आप बिजी सेड्यूल को फ़ॉलो करने वाले व्यक्ति हैं, तो आप निश्चित रूप से आप अपने क़ीमती वक़्त की बचत करना चाहेंगे। और अगर आप अपना क़ीमती वक्त बचाना चाहते हैं तो आपको ज़रूर एक अच्छी इलेक्ट्रिक केतली रखना चाहिए।

कॉस्ट इफेक्टिवनेस के नज़रिए से देखें तो इलेक्ट्रिक केतली रखना फ़ायदे का सौदा है। क्योंकि ये कम क़ीमत में बाज़ार में मौजूद है, और आपके समय की बचत भी करती है।

अगर आपके आसपास पीने का पानी, शुद्ध नहीं है या हार्ड वाटर है तो इसे इलेक्ट्रिक केतली की मदद से उबाल कर इस पानी में मौजूद हानिकारक तत्वों को निकाल कर इसे शुद्ध पानी में बदल सकते हैं।

भारत के कुछ ठंडे प्रदेशों में घर आये मेहमानों से अक्सर पूछा जाता है कि आप गर्म पानी लेंगे या ठंडा। ऐसे घरों में इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल बहुत आम है।

इलेक्ट्रिक केतली कॉलेज स्टूडेंट्स या सिंगल प्रोफ़ेशनल्स के लिए भी बहुत मददगार है, जिन्हें (टी बैग, दूध पाउडर, चीनी पाउडर, आदि का उपयोग करके) चाय बनाने के लिए गर्म पानी की तुरंत ज़रूरत होती है। इसके लिए आपको अपने कमरे से बाहर नहीं निकलना पड़ता और आपकी एकाग्रता भंग नहीं होती और अपने काम के प्रति फोकस्ड रहते हैं।

कई बार आपको रातों में जागना पड़ता है। ऐसे मौक़ों पर, आपको अपनी एफ़िसिएंसी को मेंटेंन रखने के लिए चाय या कॉफी की भी ज़रूरत हो सकती है।

कितनी वॉटेज की केतली लेना चाहिए

केतली की वॉटेज जितनी ज़्यादा होता है, उसमे पानी उतनी ही जल्दी से उबलता है। इसलिए आपने गौर किया होगा कि ज़्यादा (वाटर) कैपेसिटी वाली केतली में ज़्यादा वॉटेज (1500W से अधिक) होता हैं। यानी यह किसी भी केतली की पानी गर्म करने की एफ़िसिएंसी को बढ़ाता है।

अगर ज़्यादा (वाटर) कैपेसिटी वाली केतली में कम वॉटेज होगा तो पानी देर से गर्म होगा।

वाटर होल्डिंग कैपेसिटी कितनी होनी चाहिए

अगर आपको गर्म पानी की ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरत पड़ती है तो ये आप ऐसी केतली चुनें जो एक बार में 1.5 लीटर से ज्यादा पानी उबाल सके यानी उस केतली की होल्डिंग कैपेसिटी 1.5 लीटर से ज्यादा हो। अगर आप केवल चाय या कॉफी बनाने के लिए केतली ख़रीद रहे हैं तो आपको लगभग 0.5 लीटर की होल्डिंग कैपेसिटी वाली केतली लेना चाहिए। क्योंकि जब आप इसे अपने डेस्क पर रखेंगे तो अपने छोटे आकार के कारण ज़्यादा भारी-भरकम नहीं दिखेगी, और डेस्क पर अच्छी दिखेगी।

स्टीम सेंसर क्या होता है

जब केतली के अंदर उबलता है तो पानी की सतह से पैदा होने वाली भाप, थर्मोस्टेट तक पहुँचती है। जब केतली का टेंप्रेचर एक ख़ास टेंप्रेचर तक पहुँच जाता है तो थर्मोस्टेट केतली को बंद कर देता है। इस तरह स्टीम सेंसर, केतली को ओवर हीट से बचाता है।

पावर बेस की क्वालिटी

पावर बेस या पावर डॉक का डिज़ाइन सभी इलेक्ट्रिक केतली में लगभग एक सा रहता है। यह बेस और केतली के टॉप बेस, सेट सॉकेट से बना होता है। ये पूरी तरह से प्लास्टिक और मेटल से बना होता है।

किसी भी इलेक्ट्रिक केतली को ख़रीदने से पहले ये ज़रूर देखें कि इसका पॉवर बेस की बिल्ड क्वालिटी कैसी है, इसमें मज़बूती है कि नहीं। कई इलेक्ट्रिक केतली दिखने में बहुत अच्छी और मज़बूत होती हैं लेकिन उनका पावर बेस उतना मज़बूत नहीं होता।

किस मटेरियल की बनी है

अधिकांश केतली, स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक से बनी होती हैं। लेकिन, कुछ ब्रांड्स अब ग्लास की बनी केतली भी बाज़ार में ले कर आयें हैं। कांच की केतली किसी भी तरह से मेटल और प्लास्टिक की केतली से अलग नहीं होती। उनके ग्लास की बॉडी का फ़ायदा यह है कि आप ये देख सकते हैं कि उसमे कितना लिक्विड भरा हुआ है और यह लिक्विड कितना गर्म हुआ है।

इन केतली में इस्तेमाल होने वाला ग्लास या तो बोरोसिलिकेट या सोडा लाइम होता है। यह ट्रीटेड ग्लास बहुत टिकाऊ होते है और हाई टेंप्रेचर को अच्छी तरह से सहन कर सकते है। इसे दाग लगने से बचाने के लिए आपको इसे अच्छी तरह से साफ करने की जरूरत पड़ती है। और अगर आप उसमें चाय या कॉफी बनाकर रखते हैं तो उससे इनकी महक आ सकती है। यानी आपको आपको इसे अच्छी तरह से साफ करने की जरूरत पड़ती है।

प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील की केतली अक्सर दो वॉल्स के साथ आती हैं, इनर वाल स्टेनलेस स्टील की होती है और आउटर वाल प्लास्टिक की। दोहरी दीवार का लाभ यह है कि हीटिंग ऑपरेशन चालू होने पर भी आप, आउटर वाल को छू सकते हैं। आप सिंगल-वाल वाली केतली को छू नहीं सकते क्योंकि यह बहुत गर्म होती है।

कॉर्डेड या कॉर्डलेस केतली लेना चाहिए

इलेक्ट्रिक केतली के पुराने मॉडल्स में एक सॉकेट होता था जिससे पॉवर प्लग लगा कर जोड़ा जा सके। इस तरह के मॉडलों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले ज़ाया जा सकता था। आज के लेटेस्ट मॉडल्स में केतली को इसके पॉवर बेस पर 360 डिग्री घुमाया जा सकता है। इसी वजह से कॉर्डेड पावर बेस वाली कॉर्डलेस केतली अभी काफी चलन में हैं। 

केतली की डिज़ाइन

सभी केतली में एर्गोनोमिक डिज़ाइन नहीं होती। कोई भी केतली इस्तेमाल में आसान तभी होती है कि जब इसके हैंडल और ढक्कन अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए हों। आप अपने एक्सपीरिएंस से जान सकते हैं कि कॉन्वेक्स कर्व वाला हैंडल, केतली के ग्रिप (पकड़) को मजबूती देता है। और अगर ऑन/ऑफ स्विच को हैंडल के ठीक ऊपर रखा जाता है, तो इसे चालू/बंद करना आसान हो जाता है।

कुछ केतली में हैंडल के ठीक ऊपर, ढक्कन खोलने के लिए एक स्विच दी जाती है और ऑन/ऑफ स्विच केतली के नीचे हैंडल के ठीक नीचे होता है। कुछ केतली में पुश लिड ओपनिंग होता है। यह छोटे आकार की केतली के लिए ठीक है जिसमें बहुत कम मात्रा में पानी आ सकता है। यह इस्तेमाल करने वाले पर डिपेंड करता है कि कौन सा सिस्टम उसके लिए ठीक रहेगा।

केतली में कौन से सेफ्टी फ़ीचर होने चाहिए

आजकल बाज़ार में मौजूद इलेक्ट्रिक केतली में कई सेफ्टी फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे ओवर हीट प्रोटेक्शन, ऑटो शट ऑफ फ़ंक्शन इत्यादि। आप केतली चालू कर के अपने दूसरे काम भी कर सकते हैं क्योंकि जैसे ही पानी गर्म हो जाता है केतली अपने आप बंद हो जाती है। साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन इसे जलने से बचाती है।

इलेक्ट्रिक केतली के बेस्ट ब्रांड्स कौन से हैं

यहाँ इलेक्ट्रिक केतली के कुछ बेस्ट ब्रांड्स बताये गये हैं जो भारत में उपलब्ध हैं:

  • Philips
  • AmazonBasics
  • Kent
  • Butterfly Inalsa
  • Prestige
  • Milton
  • Bajaj
  • Lifelong
  • Pigeon
  • Havells
  • Morphy Richards
  • Croma
  • Russel Hobbs
  • Kenstar
  • Cello
  • Milton
  • Wonderchef
  • V-Guard &
  • iBell

हालांकि इलेक्ट्रिक केतली उन प्रोडक्ट केटेगरी में नहीं आते हैं जिनके लिए बहुत हाई लेवल की टेक्नोलॉजी की ज़रूरत होती है, फिर भी, अपने लिए सही इलेक्ट्रिक केतली को चुनना थोड़ा मुश्किल काम है। इसलिए, एक अच्छे प्रोडक्ट रिव्यू की ज़रूरत पड़ती है, जो हमें विश्वास है, हम आपके लिए कर पाये हैं।

पानी गर्म करने की केतली price – FAQs

गरम पानी की केतली कितने की आती है?

गरम पानी की केतली 499 रुपये से शुरू होती है, जिसे आप ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं।

इलेक्ट्रिक केतली की कीमत कितनी है?

इलेक्ट्रिक केतली की कीमत 499 रुपये से लेकर 10000 तक होती है। अच्छे क्वालिटी की इलेक्ट्रिक केतली 1000 के अंदर की क़ीमत में आती है।

अच्छी इलेक्ट्रिक केतली कौन सी है?

अच्छी इलेक्ट्रिक केतली Philips, AmazonBasics, Kent, Butterfly Inalsa, Prestige, Milton इत्यादि की होती है।

क्या इलेक्ट्रिक केतली हानिकारक है?

इलेक्ट्रिक केतली हानिकारक नहीं होती बशर्ते उनका सही तरीक़े से इस्तेमाल किया जाये। आजकल बाज़ार में बहुत अच्छे सेफ्टी फ़ीचर वाले इलेक्ट्रिक केतली मौजूद हैं जो कि इस्तेमाल में काफ़ी सुरक्षित हैं।

क्या हम इलेक्ट्रिक केतली में चाय बना सकते हैं?

बेशक, आप इलेक्ट्रिक केतली में चाय के अलावा कॉफ़ी, सूप और नूडल्स भी बना सकते हैं।

क्या प्लास्टिक केटल्स सुरक्षित हैं?

आजकल बाज़ार में बहुत अच्छे सेफ्टी फ़ीचर वाले इलेक्ट्रिक केतली मौजूद हैं जो कि इस्तेमाल में काफ़ी सुरक्षित हैं।

Last update on 2024-12-12 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Written by Yogendra Rai

अक्सर लोग, होम एप्लायंस को ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इनका इस्तेमाल एक अलग नज़रिए से करता हूँ। ऐसा इसलिए ताकि मैं इनके फ़ीचर्स या खूबियों को परख सकूँ, इनकी ख़ामियों को जान सकूँ।फिर इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करके आपके सामने इन्हें पेश कर करता हूँ, ताकि आप इन होम एप्लायंस को ख़रीदने के पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने बजट / ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट को ख़रीद सकें।

Leave a Reply