in

5 बेस्ट फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन

जानिये फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन के बारे में जो लेटेस्ट फ़ीचर से लैस होने के साथ साथ सही क़ीमत में भी है |

फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन

हम सभी को अच्छे और साफ़ कपड़े पहनना तो पसंद है, लेकिन इन्हें रेगुलरली धोना, अपने आप में एक सिर दर्द होता है। ख़ासतौर पर तब, जब हमारे पास टाइम की कमी हो।

इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है कि एक अच्छी वॉशिंग मशीन हो, जो अच्छे से कपड़े धोये और आपके टाइम की बचत करे।

यहाँ पर हम आपको बेस्ट फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो लेटेस्ट फ़ीचर के साथ-साथ सही क़ीमत की भी है।

दरअसल कोई भी व्यक्ति, सभी फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन को ख़रीद कर उन्हें टेस्ट नहीं कर सकता। लेकिन हमारी टीम ने यह प्रयास किया है कि ज़्यादा से ज़्यादा मशीनों को टेस्ट कर सके। इसी क्रम में हम लोगों ने अलग-अलग दुकानों / शो-रूम्स में जा कर विभिन्न ब्रांड की फुल्ली आटोमेटिक मशीनों के बारे में जाना और उनमे से ज़्यादातर को चला कर देखा। जिन मशीनों को हम नहीं ख़रीद पाये, उन्हें अपने दोस्तों और जान-पहचान वालों (जिन्होंने रीसेंटली इन्हें ख़रीदा है) से उनके फ़ीडबैक को नोट किया।

फिर हमने बेस्ट फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीनों को शॉर्ट-लिस्ट किया। ये वे मशीने थीं जिनमे काफ़ी लेटेस्ट फ़ीचर थे और जिन्हें कम से कम मेंटेनेस की ज़रूरत पड़ती थी। इसके अलावा हमने अलग-अलग कम्पनियों को उनके कस्टमर केयर नम्बर पर अलग-अलग लोकेशन से फ़ोन कर वॉशिंग मशीन की अलग-अलग प्रोब्लम बताई। उनके जवाब और फ़ीड्बैक के आधार पर भी हमने इस लिस्ट को बनाया।

यहाँ पर हम 7 से 7.5 Kg वाली वॉशिंग मशीन के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जो कि 3-4 सदस्यों वाले परिवार के लिए परफ़ेक्ट है।

  • ये सभी मशीनें केवल कपड़ों को वाश कर सकती हैं, इन्हें सुखा नहीं सकतीं।
  • इन मशीनों में कपड़ों को स्पिनिंग के ज़रिये निचोड़ना पड़ेगा ताकि कपड़ों मे से पानी अलग किया जा सके।
  • इसके बाद आपको आधे से एक घंटे तक कपड़ों को धूप में सुखाना पड़ेगा और सुखाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: 5 बेस्ट फ्रंट लोड वाशिंग मशीन


Panasonic 7 Kg 5 Star Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (NA-F70LF1HRB)

Loading capacity7 Kg
Max. spin speed680 RPM
Number of Wash Programs8
Noise level (washing)48 dB
Noise level (spinning)65 dB
Drum materialSteel
Watt400 Watt
Net weight31 Kg
Dimensions51.5D x 52.5W x 92H Centimeters

Panasonic एक जापानी कम्पनी है जिसे पिछले 70 सालों से वॉशिंग मशीन बनाने का अनुभव है।

इसमें 680 RPM की मोटर है जो बड़े और हैवी कपड़ों (जैसे पर्दे, बेडशीट इत्यादि) को आसानी से धो सकती है।

इस मशीन का ड्रम स्टेनलेस स्टील का बना है जिसके कारण इसमें जंग नहीं लगती और सालों-साल तक चलता है। इसके अंदर के टब को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे पानी का ख़ास तरह से फ़्लो होता है और मशीन का परफॉर्मेंस बढ़ जाता है, साथ ही कपड़े आपस में उलझते नहीं है।Panasonic ने इस फ़ीचर को Water Magic Flow का नाम दिया है।

अक्सर साधारण मशीनों में ऊपर का ढक्कन, अचानक खटाक की आवाज़ से बंद होता है, जिससे Noise (शोर) के साथ-साथ उँगलियों में चोट लगने का ख़तरा बना रहता है, लेकिन इस मशीन में इसी बात को ध्यान दिया गया है यानी इस मशीन में ऊपर का ढक्कन, बहुत ही धीरे से बंद होता है और आवाज़ भी नहीं आती और हाँ… दिखने में काफ़ी सुंदर भी है।

इस वॉशिंग मशीन में 8 प्रकार के वाश प्रोग्राम देखने को मिलते हैं जो अलग-अलग फ़ैब्रिक को वाश करने के लिए काफ़ी है। इसमें Fuzzy Control Technology का इस्तेमाल किया गया है यानी मशीन कपड़ों के वजन के हिसाब से वाश प्रोग्राम को सलेक्ट करती है साथ ही पानी की मात्रा भी डिसाइड करती है। इसमें लगा Magic Filter, कपड़ों के धोने के दौरान निकलने वाले डर्ट, गंदगी या काग़ज़ के टुकड़े को एक जगह इकट्ठा करता है ताकि यह गंदगी वापस धुले हुए कपड़ों में न मिलने पाये। इसमें Aquabeat Wash फ़ीचर है जिसका सीधा सा मतलब है कि पानी की तेज प्रेशर और स्ट्रीम से कपड़ों को धोबी पछाड़ तरीक़े से धुलाई की जाती है ताकि कपड़ों में लगी गंदगी आसानी से क्लीन की जा सके।

कपड़ों की धुलाई के बाद, इसका इनर ड्रम तेज़ी से घूमता है और आउटर ड्रम को सूखा देता है, ताकि बैक्टिरिया और अन्य गंदगी न पनप सके। यानी Tub Clean का फ़ीचर भी है।

इस मशीन में आपको एक LED डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसमें आप वाश प्रोग्राम और स्टार्ट टाइम को सेट कर सकते हैं।

सामान्य वॉशिंग मशीन के चलने के दौरान अगर बिजली चली जाती है तो यह रीसेट हो जाती है और बिजली आने के बाद फिर से हमें शुरू से चलाना पड़ता है। लेकिन इस मशीन में “पॉवर ऑफ़ मेमोरी” फ़ीचर है, यानी बिजली चली जाये तो यह मशीन रीसेट नहीं होती बल्कि बिजली आने के बाद उसी स्टेप से चालू होती है जहां से बंद हुई थी।

इसमें मशीन के पीछे की एक कॉर्ड वाइन्डर है जिसमें पॉवर केबल को व्यवस्थित रूप से लपेटा जा सकता है ताकि केबल यहाँ-वहाँ फैली न रहे और सुरक्षित रहे।

इसमें Self Diagnosis फ़ीचर है यानी अगर मशीन में कोई गड़बड़ी होती है और चलना बंद हो जाती है तो इसके डिस्प्ले में एरर दिखाई देती है। यानी यह मशीन खुद ही समस्या की पहचान कर के उसके बारे में डिटेल बता देती है, ताकि समाधान / निवारण तुरंत किया जा सके और मशीन फिर से चालू हो सके।

यह मशीन 5 स्टार रेटिंग वाली है यानी बिजली की कम से कम खपत करती है यानी साल भर में केवल 200 किलो वाट बिजली का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा यह एक वाश प्रोग्राम में 140 लीटर पानी का इस्तेमाल करती है।

इस मशीन में 2 साल की वारंटी और इसकी मोटर में 10 साल की वारंटी मिलती है।

खूबियाँ (Pros)

  • सॉफ़्ट क्लोजिंग लिड यानी ढक्कन, बहुत ही धीरे से बंद होता है और आवाज़ भी नहीं आती
  • नोईस लेवल कम है यानी मशीन चलते समय कम आवाज़ करती है।
  • बाहर से मशीन कॉम्पैक्ट दिखती है लेकिन अंदर से ड्रम का साइज़ बड़ा है।
  • लिक्विड डिटेरजेंट और पाउडर के लिए अलग-अलग सेक्शन।
  • सभी प्रकार के कपड़ों के लिए सफ़ीसिएंट वाश प्रोग्राम।

ख़ामियाँ (Cons)

  • अगर आप गलती से किसी वाश प्रोग्राम को सेलेक्ट कर लेते हैं तो मशीन उसको कम्प्लीट कर के ही स्टॉप होती है। उसे आप बीच में स्टॉप नहीं कर सकते।
  • Soak function नहीं है।
  • ड्रेन होज़ पाइप थोड़ा और लम्बा होना चाहिए था।

ये मशीन छोटी फ़ैमिली के लिए एक परफ़ेक्ट फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन है जो छोटे से जगह पर आसानी से फ़िट हो जाती है।

Panasonic 7 Kg 5 Star Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (NA-F70LF1HRB)

No products found.

LG 7.5 Kg 5 Star Smart Inverter Fully-Automatic Top Load Washing Machine (T75SKSF1Z)

Loading capacity7.5 Kg
Max. spin speed700 RPM
Number of Wash Programs8
Noise level (washing)48 dB
Noise level (spinning)74 dB
Drum materialStainless Steel
Watt340 Watt
Net weight32 Kg
Dimensions54D x 54W x 91H Centimeters

इस मशीन में स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलोजी वाली मोटर है। स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलोजी का फ़ायदा है कि यह बिजली का कम से कम इस्तेमाल कर के ज़्यादा से ज़्यादा परफॉर्मेंस देती है। इसी कारण इस मशीन में 340 वाट की मोटर 700 RPM पर काम कर रही है और Noise लेवल भी कम है। इसके अलावा यह मोटर BMC Motor Protected है यानी मोटर पर मज़बूत प्लास्टिक का कवर है, जो इसे डस्ट, इन्सेक्ट या नमी से बचाता है जिसके कारण यह मोटर सालों-साल तक चलती है, बिना ख़राब हुए।

इस में स्टेनलेस स्टील का ड्रम है जो इसलिए ख़ास है क्योंकि ये TurboDrum है। TurboDrum का मतलब है कि पल्सेटर जिस डिरेक्शन में घूमेगा, उसके अंदर वाटर स्ट्रीम उसके अपोजिट डायरेक्शन से आएगी, जिससे कपड़ों में लगी गंदगी और दाग क्लीन करने में आसानी होती है और वाश क्वालिटी इम्प्रूव होती है।

इस मशीन में “पॉवर ऑफ़ मेमोरी” फ़ीचर है, यानी बिजली चली जाये तो यह मशीन रीसेट नहीं होती बल्कि बिजली आने के बाद उसी स्टेप से चालू होती है जहां से बंद हुई थी।

इसमें 8 प्रकार के वाश प्रोग्राम देखने को मिलते हैं। इस मशीन की ख़ासियत है कि इसमें Auto Pre Wash है। अक्सर हम ज़्यादा गंदे कपड़े पहले डिटेरजेंट में soak करके रखते हैं फिर उसके बाद उन्हें वाश करते हैं यही है ऑटो प्री वाश। इसमें Auto Balance System है यानी मशीन अपने ड्रम में, एक तरफ़ कपड़ों को इकट्ठा नहीं होने देती बल्कि कपड़ों को इस तरह से घुमाती है जिससे भार चारों ओर बराबर-बराबर बँट सके और आपको अच्छी धुलाई मिले। इसमें tub clean का फ़ीचर भी है जिससे हर वाश के बाद यह मशीन इनर और ओऊटर tub को clean करती है ताकि अगले वाश के लिए मशीन पहले से तैयार रहे और मशीन भी हाईजीनिक बनी रहे।

इसमें Smart Diagnosis फ़ीचर है याने मशीन में अगर कोई अंदरूनी समस्या आती है तो यह आपको बताती है ताकि आप समय पर इसे ठीक कर सकें। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में SmartThinQ एप डाउनलोड करना पड़ता है और इसमें मशीन की डिटेल डाल कर रजिस्टर करना होता है। मशीन में आने वाली जितनी भी दिक़्क़तें हैं उस एप में आपको देखने को मिलते है।

इसका डिजिटल डिस्प्ले सभी ज़रूरी जानकारियों को एक जगह दिखाता है, जैसे आप कौन-कौन से वाश प्रोग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं, मशीन में किस प्रकार की एरर आ रही है।

इसमें चाइल्ड लॉक का फ़ीचर है जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सकता है। इसके अलावा इसमें चूहों से बचाव के लिए इसमें एंटी रैट कवर भी है।

5 स्टार मशीन होने के कारण यह बिजली के इस्तेमाल के हिसाब से एक किफ़ायती मशीन है। इसके अलावा यह 155 लीटर पानी (per wash program) का इस्तेमाल करती है।

इस मशीन पर आपको 2 साल की वारंटी और मोटर पर 10 साल की वारंटी मिलती है।

खूबियाँ (Pros)

  • इसमें स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलोजी वाली मोटर है, जिस पर मज़बूत प्लास्टिक का कवर है।
  • इसमें Auto Pre Wash है यानी Soak Function है।

ख़ामियाँ (Cons)

  • थोड़ा सा ज़्यादा पानी इस्तेमाल करती है।

इसकी मोटर पर मज़बूत प्लास्टिक का कवर और soak function इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है इसी कारण यह एक अच्छी फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन मशीन है।

LG 7.5 Kg 5 Star Smart Inverter Fully-Automatic Top Load Washing Machine (T75SKSF1Z)

No products found.

Samsung 7 Kg 5 Star Inverter Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (WA70T4262GS/TL)

Loading capacity7 Kg
Max. spin speed680 rpm: Higher spin speeds help in faster drying
Number of Wash Programs9
Noise level (washing)50 dB
Noise level (spinning)59 dB
Drum materialStainless Steel
Watt
Net weight30 Kg
Dimensions54D x 56.8W x 101.5H Centimeters

इसकी मोटर इन्वर्टर टेक्नोलोजी वाली है जो कम से कम बिजली में अधिक से अधिक परफ़ोर्म करती है वो भी कम से कम आवाज़ के।

इस मशीन में डायमंड ड्रम देखने को मिलता है जिसमें डायमंड जैसी डिज़ाइन है जो कपड़ों में फ़्रिक्शन पैदा करती है और अच्छी से वाश करती है।

इसमें Auto Restart Function है जो मेमोरी बैकअप ही है।

इसमें Wobble technology का इस्तेमाल किया गया है यानी वाश के दौरान इसके ड्रम के अंदर पानी ऊपर-नीचे, दाएँ-बाएँ पानी के forcefull मूव्मेंट से कपड़े अच्छे धुलते हैं यानी धोबी पछाड़ तरीक़े से। इसमें Mansoon Mode देखने को मिलता है। दरअसल ये कोई ख़ास मोड नहीं है बल्कि Rins और Spin का मोड है, यानी आपको बहुत सारे modes मिलते हैं उसमें से mansoon mode भी है। फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कि इसमें स्पिनिंग स्पीड थोड़ा ज़्यादा होती है, जो आपके ज़्यादा गीले कपड़ों को कम गीला करके बाहर निकालेगी। इसमें Aqua Preserve Mode है जिसमें वाश के बाद बचे हुए पानी को आप मशीन में ही रख सकते हैं और उसे अगले वाश पर इस्तेमाल कर सकते हैं इससे पानी की बचत होती है।

इसका डिजिटल डिस्प्ले सभी ज़रूरी जानकारियों को एक जगह दिखाता है, जैसे आप कौन-कौन से वाश प्रोग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं, मशीन में किस प्रकार की एरर आ रही है।

इसमें एक मैजिक फ़िल्टर है जो धुलाई के दौरान इकट्ठी हुई चीजों जैसे काग़ज़ के टुकड़े, रेशे, बाल वग़ैरह को इकट्ठा करता है ताकि धुले हुए कपड़े इनसे बचे रहें और मशीन के दूसरे हिस्सों में चीजें पहुँच कर नुक़सान न पहुँचा सके। साथ ही इसमें Tub Clean का फ़ीचर इसे वाश के बाद ड्रम को साफ़ रखता है।

इसमें डिले एंड फ़ीचर है यानी अगर आप चाहते हैं कि आपकी मशीन कुछ घंटे बाद अपने आप चालू हो तो आप इसे सेट कर सकते हैं। ये फ़ीचर बहुत व्यस्त लोगों के बहुत काम आता है।

इस मशीन में ख़ासियत है कि इसमें Smart Diagnosis का फ़ीचर है मतलब अगर कोई अंदरूनी समस्या आती है तो यह आपको बताती है ताकि आप समय पर इसे ठीक कर सकें। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एप डाउनलोड करना पड़ता है और इसमें मशीन की डिटेल डाल कर रजिस्टर करना होता है। मशीन में आने वाली जितनी भी दिक़्क़तें हैं उस एप में आपको देखने को मिलते है।

इसमें चाइल्ड लॉक का फ़ीचर है जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सकता है।

5 स्टार मशीन होने के कारण यह बिजली के इस्तेमाल के हिसाब से एक किफ़ायती मशीन है। इसके अलावा यह 169 लीटर पानी (per wash program) का इस्तेमाल करती है।

इस मशीन पर आपको 2 साल की वारंटी और मोटर पर 20 साल की वारंटी मिलती है। 20 साल की यह वारंटी अन्य मशीनों में बहुत कम मिलती है।

खूबियाँ (Pros)

  • मोटर पर 20 साल की वारंटी।
  • इसका नोईस लेवल बहुत ही कम है, यानी चलते समय बहुत ही कम आवाज़ करती है।
  • कम से कम पानी का इस्तेमाल करती है।
  • कम से कम डेटेरजेंट का इस्तेमाल करती है।
  • मानसून ड्राई फ़ीचर, बारिश के सीजन में बड़े ही काम का फ़ीचर है।
  • बिल्ट क्वालिटी मज़बूत
  • इसका Aqua Preserve Mode बहुत ही उपयोगी फ़ीचर है।

ख़ामियाँ (Cons)

  • इन्वर्टर टेक्नोलोजी नहीं है।

मानसून ड्राई फ़ीचर, Aqua Preserve Mode बहुत ही उपयोगी फ़ीचर हैं साथ ही मोटर पर 20 साल की वारंटी दूसरे फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन पर बहुत ही कम देखने को मिलती है।

Samsung 7 Kg 5 Star Inverter Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (WA70T4262GS/TL)

No products found.

IFB 7.0 Kg 5 Star Top Load Washing Machine Aqua Conserve (TL-RES 7.0KG AQUA)

Loading capacity7 Kg
Max. spin speed720 RPM
Number of Wash Programs8
Noise level (washing)
Noise level (spinning)
Drum materialStainless Steel
Watt375 Watt
Net weight
Dimensions57D x 59W x 95H Centimeters

इस मशीन की मोटर 720 RPM की है यानी यह एक बहुत पॉवर फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन है।

इस मशीन का ड्रम में एक ख़ास डिज़ाइन है जो क्रिसेंट मून की तरह दिखती है जिसका फ़ायदा ये होता है कि पानी की तेज धार जब इस पर पड़ती है तो डर्ट / गंदगी तो आसानी से साफ़ होती है लेकिन कपड़ों को कोई नुक़सान नहीं होता। इसके ड्रम में ट्रायडिक पल्सेटर है जो सॉफ्ट स्क्रब पैड धीरे-धीरे जिद्दी गंदगी को हटाते हैं, जबकि शक्तिशाली स्विर्ल जेट कपड़े के हर कोने से गंदगी को हटाते हैं।

इसमें Programe Memory Backup है जो मेमोरी बैकअप ही है।

इस मशीन में एक्वा एनर्जी फ़ीचर है, IFB के अनुसार इस बिल्ट-इन डिवाइस द्वारा पानी को energize किया जाता है और फिल्टर किया जाता है जिससे डिटर्जेंट बेहतर ढंग से घुलता है जिससे वॉशिंग की क्वालिटी अच्छी मिले। इसमें आपको 3D Wash System मिलता है यानी वाश के दौरान इसके ड्रम के अंदर पानी ऊपर-नीचे, दाएँ-बाएँ पानी के forcefull मूव्मेंट से कपड़े अच्छे धुलते हैं यानी धोबी पछाड़ तरीक़े से। इसका Auto Imbalance System फ़ीचर खुद-ब-खुद वॉश लोड को बैलेन्स करता है। IFB वॉशिंग मशीन 8 वॉश प्रोग्राम के साथ आती है। प्रत्येक आपके कपड़ों को पूरी तरह से साफ करने के लिए अनुकूल है, जिससे वे एकदम नए दिखते हैं।

इसमें Lint Tower Filter है जो वाश के दौरान बारीक रेशों और काग़ज़ के टुकड़ों को ट्रैप करता है और धुले हुए कपड़ों को साफ़ रखता है।

ये एक 5 स्टार वॉशिंग मशीन है जो बिजली का किफ़ायती इस्तेमाल करती है। इसके अलावा यह हर वाश में 160 लीटर पानी का इस्तेमाल करती है।

इसमें चाइल्ड लॉक का फ़ीचर है जब इसे ऑन किया जाता है तो कंट्रोल पैनल डिसेबल हो जाता है और सेट्टिंग को एडजस्ट नहीं किया जा सकता।

High Low Voltage Protection का फ़ीचर इसे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की निगरानी करता है और इस मशीन और इसके पार्ट्स को होने वाले नुक़सान से बचाता है।

इस मशीन में आपको 3 तरह की वारंटी मिलती है:

  • मशीन पर 4 साल की वारंटी,
  • इसकी मोटर पर 10 साल की वारंटी और
  • इसके स्पेयर पार्ट्स के सपोर्ट पर 10 साल की वारंटी मिलती है।

खूबियाँ (Pros)

  • वारंटी 3 तरह की: मशीन पर 4 साल, मोटर पर 10 साल, पार्ट्स पर 10 साल।
  • ट्रायडिक पल्सेटर
  • High Low Voltage Protection

ख़ामियाँ (Cons)

  • इसका केबल थोड़ा ज़्यादा लम्बा होना चाहिए था।

IFB 7.0 Kg 5 Star Top Load Washing Machine Aqua Conserve (TL-RES 7.0KG AQUA)

No products found.

Whirlpool 7.5 Kg 5 Star Royal Plus Fully-Automatic Top Loading Washing Machine

Loading capacity7 Kg Suitable for families with 3 to 4 members
Max. spin speed740 rpm : higher the spin speed, lower the drying time
Number of Wash Programs12
Noise level (washing)72 dB
Noise level (spinning)63 dB
Drum materialStainless Steel
Watt
Net weight30 Kg
Dimensions56 x 54 x 98.5 Centimeters

इस मशीन में 740 RPM की पॉवर फुल मोटर लगी हुई है।

इस मशीन में हार्ड वाटर वाश टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है। यानी अगर आपको इस फ़ीचर का इस्तेमाल करना है तो Whirlpool से स्पेशल अटैचमेंट ख़रीदना होगा। इस मशीन में सेंसर लगा है जो आने वाले पानी को सेंस कर लेता है कि हार्ड वाटर है या सॉफ़्ट वाटर, फिर पानी के हिसाब से ये वाश साइकल को डिसाइड करती है, जिससे अच्छी धुलाई मिलती है।

अगर आप बिगिनर हैं और आपको नहीं पता है कि वाश के लिए कौन सा ऑप्शन सेलेक्ट करें तो “123 wash” फ़ीचर आपके लिए है। आपको केवल 1-2-3 दबाने की जरूरत है और मशीन अपने आप सही धुलाई सेलेक्ट करके कपड़ों की धुलाई कर देगी।

स्पाइरो वाश फ़ीचर है जिसका सीधा सा मतलब है धोबी पछाड़ फ़ीचर, जो बेहतर वाश देता है। वर्लपूल का दावा है कि इससे 20% बेहतर धुलाई मिलती है।

इस मशीन में ZPF Technology (Zero Pressure Fill technology) का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपके यहाँ पानी का प्रेशर कम आता है तो मशीन ज़्यादा तेज़ी से पानी को फ़िल करती है।

इसमें Express Wash फ़ीचर है एक तरह का ये क्विक वाश है, यानी अगर आप जल्दबाज़ी में हैं और तुरंत कपड़े धोना चाहते हैं तो इस मोड को ऑन कर सकते हैं। इस मोड में कम से कम वाश साइकल के साथ कपड़े वाश किए जाते हैं।

इसमें मौजूद Power Scrub Technology एक तरह का धोबी पछाड़ तरीक़ा है जिससे बेहतर वाश मिलती है।

इसका LED डिस्प्ले सभी ज़रूरी जानकारियों को एक जगह दिखाता है, जैसे आप कौन-कौन से वाश प्रोग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं, मशीन में किस प्रकार की एरर आ रही है।

इसमें मौजूद Smart lint filter वाश के दौरान अलग की गई डर्ट को इकट्ठा करता जाता है ताकि धुले हुए कपड़े सुरक्षित रहें।

इस मशीन में Tub Clean फ़ीचर देखने को मिलता है। कपड़ों की धुलाई के बाद, इसका इनर ड्रम तेज़ी से घूमता है और आउटर ड्रम को सूखा देता है, ताकि बैक्टिरिया और अन्य गंदगी न पनप सके।

इसमें डिले वाश फ़ीचर है यानी अगर आप चाहते हैं कि आपकी मशीन कुछ घंटे (3 से 24 घंटे) बाद अपने आप चालू हो तो आप इसे सेट कर सकते हैं। ये फ़ीचर बहुत व्यस्त लोगों के बहुत काम आता है।

इस मशीन में Aqua Store feature है यानी आप वॉशिंग के बाद पानी को इसी मशीन में बचा कर रख सकते हैं ताकि अगली बार काम आ सके। साथ ही 5 स्टार मशीन होने के कारण यह बिजली के इस्तेमाल के हिसाब से एक किफ़ायती मशीन है।

इसमें 6th Sense Smart Sensors है जो हाई-लो वोल्टेज के साथ साथ पानी की मात्रा को सेंस करके मशीन का परफ़ोर्मेंस बढ़ाता है।

इसका LED Digital Display वाटर प्रूफ़ है यानी आपको इसमें पानी से बचाने की ज़रूरत नहीं।

इस मशीन पर आपको 2 साल की वारंटी और इसकी मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलती है।

खूबियाँ (Pros)

  • हार्ड वाटर वाश टेक्नोलोजी
  • Zero Pressure Fill technology
  • साइज़ में छोटी और दिखने में सुंदर मशीन।
  • सभी वाश प्रोग्राम चलाने में आसान।
  • मोटर पर

ख़ामियाँ (Cons)

  • वाटर इनलेट पाइप थोड़ा और लम्बा होना चाहिए था।

Whirlpool 7.5 Kg 5 Star Royal Plus Fully-Automatic Top Loading Washing Machine

No products found.

वाशिंग मशीन खरीदने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन क्या होती है?

इस प्रकार की वॉशिंग मशीन में कई वॉशिंग प्रोग्राम होते हैं। इनमें से किसी एक प्रोग्राम को सलेक्ट करके इसे छोड़ दीजिए। ये मशीन अपने आप निश्चित पानी, डिटेरजेंट लेकर कपड़ों को वाश करती है और उन्हें खंगाल कर तेज़ी से स्पिन करके निचोड़ देती है। जबकि सेमी ऑटो मैटिक मशीन में आपको खुद पानी भरना पड़ता है, डिटेरजेंट डालकर वाश करना पड़ता है। फिर बाद में इसे अलग ड्रायर में स्पिन कर कर निचोड़ना पड़ता है।

Per Wash Program क्या होता है?

किसी भी वॉशिंग मशीन में जो पावर और वॉटर कन्सम्प्शन बताई जाती है वो Per Wash Program के साथ बताई जाती है। अगर 7 kg वाशिंग मशीन में 7 kg लांड्री (यानी कपड़े) डालेंगे तो उसमे 1 वाश प्रोग्राम के बाद जितना पानी और बिजली यूज़ हुआ वो आपको बताया जाता है. 

दुकानों या शोरूम्स के सेल्स पर्सन अक्सर वॉशिंग मशीन्स को बेचने पर ही ध्यान देते हैं, न कि आपकी ज़रूरतों पर। लिहाज़ा यह ज़रूरी हो जाता है कि आप यह जान सकें कि इन्हें ख़रीदने से पहले किन बातों का ख़्याल रखें:

वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी

यह वॉशिंग मशीन के कपड़े वाश करने की क्षमता है। घर में मौजूद सदस्यों की संख्या के अनुसार वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी चुनना चाहिए:

घर में सदस्यों की संख्यावॉशिंग मशीन की कैपेसिटी
2 से 36 Kg
3 से 47 Kg
4 से 58 Kg
5 से ज़्यादा9 या 10 Kg

नोट: आपको वॉशिंग मशीन को 75% से ज़्यादा नहीं भरना चाहिये। 

मशीन की मोटर / पल्सेटर

मोटर, वॉशिंग मशीन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। पुराने मॉडल्स की मशीनों में फिक्स्ड-स्पीड मोटर्स होती हैं। यानी इन मशीनों में कपड़े कितने डाले गये हैं, इसकी परवाह किए बिना मशीन, अपनी मैक्सिमम ऑपरेटिंग स्पीड में काम करती हैं। लेकिन लेटेस्ट टेक्नॉलजी वाली मशीनों में इन्वर्टर मोटर होती हैं जो अपनी स्पीड को ज़रूरत के अनुसार धीमा/तेज कर सकती हैं। इन्वर्टर मोटर, ब्रश लेस मोटर (वेरियेबल फ़्रीक्वेंसी ड्राइव) होती है। इसके कई फ़ायदे होते हैं जैसे, बिजली की बचत होती है, वायब्रेशन कम होता है यानी नोईस लेवल कम होता है। लिहाज़ा कम से कम मेंटेनेंस की ज़रूरत होती है।

ड्रम

कुछ सस्ती वॉशिंग मशीनों में आपको लो-क्वालिटी प्लास्टिक से बना ड्रम देखने को मिलेगा जो ज़्यादा टिकाऊ नहीं होता।

हमेशा स्टेनलेस स्टील ड्रम वाली वॉशिंग मशीन ख़रीदना चाहिये, क्योंकि यह हल्का होने के साथ-साथ काफ़ी मजबूत भी होता है। इससे वाश क्वालिटी भी अच्छी मिलती है।

वॉशिंग मशीन का बेस

आपको ऐसी वॉशिंग मशीन बिलकुल भी नहीं लेना चाहिये जिसका बेस, मेटल का बना हो, क्योंकि इसमें जंग लगने का ज़्यादा ख़तरा होता है। इसलिए हमेशा हार्ड प्लास्टिक बेस वाली मशीन चुनना चाहिये ताकि जंग न लगे और सालों-साल तक मशीन आपका साथ दे सके।

RPM

मोटर की अधिकतम घूमने की क्षमता (Maximum Rotational Speed) को RPM में दर्शाया जाता है। RPM का फुल फ़ॉर्म है: Revolutions Per Minute. यह वॉशिंग मशीन की अधिकतम स्पिनिंग स्पीड होती है। यानी जितना ज़्यादा RPM उतना तेज स्पिनिंग और उतने ही ज़्यादा अच्छे से यह मशीन कपडों को निचोड़ती है।

बिजली की खपत (Power Efficiency)

कोई भी वाशिंग मशीन लगभग 0.5 KwH से ले कर 0.75 KwH तक की बिजली इस्तेमाल करती है (बिना हीटिंग के)। अगर आप हीटर ऑन करेंगे तो उसमें बिजली की खपत थोड़ी बढ़ जाएगी। बिजली की खपत को जानने का सबसे अच्छा तरीक़ा है: स्टार रेटिंग। यह रेटिंग ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा दी जाती है। 5-स्टार रेटेड मॉडल सबसे अधिक power efficiency देता है। कहने का मतलब है: ज़्यादा स्टार रेटिंग यानी बिजली की ज़्यादा बचत।

Noise Level

वॉशिंग मशीन में वाश और स्पिनिंग के दौरान noise (शोर) पैदा होती है। आपको कम noise लेवल की मशीन को चुनना चाहिये ताकि शोर / आवाज़ कम से कम हो।

ज़्यादा वाश प्रोग्राम का मतलब ज़्यादा अच्छी मशीन नहीं होता

कम्पनियाँ अपने वॉशिंग मशीन के अंदर बहुत सारे वाश प्रोग्राम देती हैं। हम जितने ज़्यादा वाश प्रोग्राम देखते हैं, हम उतना ही, उस मॉडल्स से अट्रैक्ट होते है। हमें लगता है कि ये वॉशिंग मशीन्स बहुत एडवांस या बहुत अच्छी है। लेकिन सच्चाई कुछ अलग है: आप और हम अपनी पूरी लाइफ़ में 2-3 वाश प्रोग्राम यूज़ करते हैं। बाक़ी सभी वाश प्रोग्राम useless हो जाते हैं।

वॉरंटी  

सामान्य तौर पर आपको वॉशिंग मशीन में 2 साल की कॉम्प्रेहेन्सिव वारंटी और इसकी मोटर पर 10 साल की वॉरंटी मिलती है। हम सलाह देते हैं कि आपको एक अच्छा Extended Warranty Package लेना चाहिए।

हार्ड वाटर या सॉफ़्ट वाटर 

आपके घर में हार्ड वाटर आता है तो आप कोई भी ब्रांड का कोई भी वॉशिंग मशीन ले सकते हैं। यानी कोई भी ख़ास ब्रांड की कोई ख़ास मॉडल्स लेने की ज़रूरत नहीं है।

आपको सिर्फ़ एक स्पेशल अटैच्मेंट लेनी होती है, जो बहुत ही सस्ती (क़रीब 1000 की) होती है। इसे अपने वॉशिंग मशीन के इन्लेट पाइप पर लगाना है। ये आपके हार्ड वाटर को सॉफ़्ट करेगी और आपकी मशीन (चाहे कोई भी हो) बढ़ियाँ से काम करेगी।

डी-स्केलिंग

वॉशिंग मशीन को इस्तेमाल करते-करते इसके अंदर कई प्रकार की गंदगियों का जमाव हो जाता है, जिसे रेगुलरली क्लीन करना पड़ता है, इसे डी-स्केलिंग कहते हैं।

अगर आपके घर में हार्ड वाटर आता है, तो आपको 3 महीने में एक बार डी-स्केलिंग करना चाहिए।

और अगर आपके घर में नोर्मल वाटर आता है, तो आपको 6 महीने में एक बार डी-स्केलिंग करना चाहिए।

वाटर प्रेशर

आपके घर में लो वाटर प्रेशर (Low Water Pressure) आता है, फिर भी फ़्रंट लोड वॉशिंग मशीन ख़रीद सकते हैं। अगर आपको हीटर फ़ंक्शन यूज़ करना है और आपको जल्दी कपड़े धोने हैं तो आपको एक प्रेसर पम्प लगाना पड़ेगा।

मशीन के साथ और क्या मिलता है

जब आप कोई भी वॉशिंग मशीन लेते हैं तो उसमें ये चीजें मिलती हैं:

  • 1 इन लेट पाइप 
  • 1 आउट लेट पाइप 
  • क्लैम्प्स, बोल्ट्स और इन्स्टलेशन गाइड।

अलग से क्या चीज़ें ख़रीदनी पड़ती हैं

आपको रेग्युलेटर और वॉशिंग मशीन का स्टैंड अलग से खुद ख़रीदना पड़ता है। ये किसी भी वॉशिंग मशीन के साथ नहीं आता।

ये ज़रूरी नहीं कि आप इन्स्टलेशन टीम से ही इन दोनो चीजों को ख़रीदें। आप बाहर से ओपन मार्केट से या Amazon या Flipkart से भी ख़रीद सकते हैं।

ध्यान रखें: रेग्युलेटर और वॉशिंग मशीन का स्टैंड ओपन मार्केट से या Amazon या Flipkart से ख़रीदने पर आपकी वॉशिंग मशीन की वारंटी पर कोई असर नहीं पड़ता।

Last update on 2024-12-12 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Written by Yogendra Rai

अक्सर लोग, होम एप्लायंस को ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इनका इस्तेमाल एक अलग नज़रिए से करता हूँ। ऐसा इसलिए ताकि मैं इनके फ़ीचर्स या खूबियों को परख सकूँ, इनकी ख़ामियों को जान सकूँ।फिर इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करके आपके सामने इन्हें पेश कर करता हूँ, ताकि आप इन होम एप्लायंस को ख़रीदने के पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने बजट / ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट को ख़रीद सकें।

Leave a Reply