जानिये फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के बारे में जो लेटेस्ट फ़ीचर से लैस होने के साथ साथ सही क़ीमत में भी है |
अच्छे कपड़े पहनना, आपके लुक और पर्सनालिटी को बढ़ाने के लिए इंपॉर्टेंट ऐक्टिविटी है, लेकिन इन कपड़ों को रेग्युलरली वाश करना, लेस-इंपॉर्टेंट ऐक्टिविटी है।
लिहाज़ा इस लेस-इंपॉर्टेंट ऐक्टिविटी को एक अच्छी वॉशिंग मशीन के हवाले छोड़ देने में ही समझदारी है ताकि आप अपना क़ीमती वक़्त बचा सके और केवल इंपॉर्टेंट ऐक्टिविटी पर ही फ़ोकस कर सकें।
यहाँ पर हम आपको अपने लिए बेस्ट वॉशिंग मशीन के बारे में बताएँगे, जो कि फुल्ली आटोमेटिक हो और आपके कपड़ों को सही तरीक़े से वाश कर सके।
दोस्तों, ये सच बात है कि कोई भी आदमी सभी वॉशिंग मशीन को ख़रीद कर और उन्हें चला कर टेस्ट नहीं कर सकता। लेकिन हमारी टीम ने अलग-अलग दुकानों और शोरूम्स में जा कर अलग-अलग ब्रांड के फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के फ़ीचर्स के बारे में जानकारी इकट्ठी की। साथ ही हमने अपने दोस्तों और परिचितों, जिन्होंने हाल ही में फ्रंट लोड वाशिंग मशीन ख़रीदा है, से उनके अनुभवों के बारे में जाना।
हमने आख़िरकार उन फ़्रंट लोड बेस्ट वॉशिंग मशीन्स की लिस्ट बनाई जिनके फ़ीचर काफ़ी काम के हैं और कम से कम मेंटेनेस की ज़रूरत पड़ती है।
यहाँ पर हम 8 kg वाली वॉशिंग मशीन के बारे में बताने वाले हैं और इन सभी के छोटे और बड़े कैपेसिटी वाले वैरिएंट मौजूद हैं।
- ये सभी वाशर्स हैं यानी वॉशिंग मशीन हैं न कि ड्रायर्स।
- इनमे आप कपड़ों को स्पिनिंग की मदद से निचोड़ सकते हैं ताकि उनमे से सभी पानी निकाल जाए।
- इसके बाद आपको आधे से एक घंटे तक धूप लगवानी पड़ेगी और सुखाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: 5 बेस्ट फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन
Bosch 8 kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
ये एक फ़्रंट लोड, फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन है जिसकी लोडिंग कैपेसिटी 8Kg है जो 4 से 5 सदस्यों वाले परिवार के लिए पर्याप्त है।
स्पेशीफ़िकेशन्स
Dimensions | 848 x 598 x 590 mm |
Loading capacity | 8 kg |
Max. spin speed | 1400 RPM |
Number of Wash Programs | 15 |
Noise level (washing) | 53dB |
Noise level (spinning) | 73dB |
Drum material | Stainless steel |
Net weight | 71.5 Kg |
मोटर
इसमें 1400 RPM क्षमता की मोटर है। ये वास्तव में Belt Drive Motor है जिसे Bosch ने “EcoSilence Drive” नाम दिया है। Bosch का दावा है कि ये फ़्रिक्शन फ़्री सर्विस देती है। इसे आप कम RPM (यानी कम स्पिनिंग स्पीड) में भी यूज़ कर सकते हैं।
ड्रम
इसमें 58 लीटर क्षमता का स्टेनलेस स्टील का शानदार डिज़ाइन वाला ड्रम है, जिसे बाश वेरियो ड्रम कहता है। बड़ा ड्रम होने के कारण कपड़ों के फ़ैब्रिक को नुक़सान नहीं होता।
वाश प्रोग्राम
इसमें कुल 15 वाश प्रोग्राम है। जिसमें सबसे ख़ास प्रोग्राम है: “क्विक वाश प्रोग्राम” इसकी मदद से आप 15 से 30 मिनट का वाश प्रोग्राम सेट कर के जल्दी से कम गंदे कपड़ों को वाश कर सकते हैं। हालाँकि ये वाश प्रोग्राम कुछ ख़ास वशिंग मशीन में देखने को मिलता है।
एंटी टैंगल फ़ंक्शन
इसके ड्रम में आप किसी भी तरह से कपड़े डालें, धुलने के दौरान ये आपस में कभी भी नहीं उलझते जिससे सूखने के बाद सलवटें नहीं पड़तीं।
फ़ोम कंट्रोल
वॉशिंग के दौरान ये मशीन ज़रूरत से ज़्यादा फ़ोम को डिटेक्ट कर के इसे रिमूव करती है ताकि शानदार तरीक़े से धुलाई हो सके।
Bosch 8 kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
स्टार्ट डिले ऑप्शन
आप मशीन को बाद (1 से 24 घंटे बाद) में चलने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं।
Noise लेवल
बाश का दावा है कि वॉशिंग के दौरान इसमें 53dB की और स्पिनिंग के दौरान इसमें 73dB की आवाज़ निकलती है। साथ ही इसमें वाइब्रेशन कम करने के लिए इसमें एंटी वायब्रेशन साइड पैनेल लगे हैं। इस मशीन का वजन 72 Kg है जो इसे बेहतर स्टेबिलिटी देता है, जिससे कम से कम आवाज़ निकलती है।
बिजली की खपत
BEE ने इसे 5 स्टार रेटिंग दिया है, जो कि इसकी कम से कम बिजली की खपत को दिखती है। हालाँकि इसकी स्पिनिंग स्पीड 1400 RPM है लेकिन इसे आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार सेट कर सकते हैं। या फिर स्पिनिंग को स्किप भी कर सकते हैं जिससे आप बिजली की और भी बचत कर पाएँगे।
पानी की खपत
बाश के अनुसार इसमें ActiveWater Plus फ़ीचर है जिसके तहत इसमें 256 Load sensing levels हैं जिसकी मदद से डाले गए कपड़ों के हिसाब से पानी को लिया जाता है। इसके अलावा वॉशिंग के दौरान कितना पानी इस्तेमाल किया जाएगा और कितना बचाया जाएगा, ये सब ActiveWater Plus फ़ीचर की मदद से मैनेज होता है। बाश का दावा है कि हर वाश प्रोग्राम में यह मशीन 68 लीटर पानी का इस्तेमाल करती है।
सेफ़्टी फ़ीचर
- चाइल्ड प्रूफ़ लॉक
- वोल्ट मॉनिटर: मशीन के ख़ास हिस्सों को वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से होने वाले ख़तरों से बचाने में यह मदद करता है।
- लीकेज से बचाने के लिए इसमें मैगनेटिक वाल्व हैं।
साथ ही इसमें LED डिस्प्ले और टच कंट्रोल पैनल मिलते हैं जिसे इस्तेमाल करना काफ़ी आसान है।
वॉरंटी
मशीन पर 2 साल की और इसकी मोटर पर 10 साल की वारंटी मिलती है, जो कि बहुत शानदार है।
खूबियाँ (Pros)
- मशीन की बिल्ड क्वालिटी सॉलिड है।
- इसके चलने के दौरान वाइब्रेशन बिलकुल भी नहीं होती।
- Noise Level बहुत ही कम है।
- कम पानी इस्तेमाल करती है।
ख़ामियाँ (Cons)
- वाइफ़ाई / होम कनेक्ट नहीं है।
- इनलेट पाइप और पॉवर कॉर्ड की लम्बाई थोड़ी छोटी मिलती है।
हमारी राय
इस मशीन के टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि फुल स्पीड में यह वॉशिंग मशीन न तो वाइब्रेट करती हैं और न ही आवाज़ करती है। यह आपना काम चुपचाप बखूबी निभाती है। स्पिनिंग के बाद कपड़ों में बहुत कम गीलापन था, और कपड़े मशीन से निकालने के दौरान उलझे भी नहीं थे।
Bosch 8 kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
IFB 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
ये एक फ़्रंट लोड, फुली औटोमैटिक मशीन है जिसकी लोडिंग कैपेसिटी 8Kg है जो 4 से 5 सदस्यों वाले परिवार के लिए पर्याप्त है।
स्पेशीफ़िकेशन्स
Dimensions | 598 x 615 x 875 mm |
Loading capacity | 8 Kg |
Max. spin speed | 1400 RPM |
Number of Wash Programs | 15 |
Noise level (washing) | 56dB |
Noise level (spinning) | 70dB |
Drum material | Stainless steel |
Net weight | 75 Kg |
मोटर
इसमें 1400 RPM क्षमता की मोटर है।
ड्रम
इसमें स्टेनलेस स्टील का शानदार डिज़ाइन वाला ड्रम है, जिसमें क्रिसेंट मून ग्रूव (चंद्रमा के आकार के उभार) की डिज़ाइन देखने को मिलती है। IFB का दावा है कि क्रिसेंट मून ग्रूव के कारण ड्रम के अंदर कपड़ों, पानी और डिटर्जेंट के बीच ख़ास फ़्रिक्शन पैदा होता है जिससे कपड़ों के बीच फाँसी हुई डर्ट अच्छी तरह से निकल जाती है।
Aqua Energie
इसके अंदर एक डिवाइस लगा होता है जिसकी मदद से पानी को सॉफ़्ट बनाया जाता है ताकि डिटर्जेंट बहुत अच्छे से मिक्स हो पाये और आपके कपड़ों की वॉशिंग बहुत अच्छे से हो पाये।
वाश प्रोग्राम
इसमें सबसे ख़ास प्रोग्राम है: “क्विक वाश प्रोग्राम” इसकी मदद से आप 15 से 30 मिनट का वाश प्रोग्राम सेट कर के जल्दी से कम गंदे कपड़ों को वाश कर सकते हैं। हालाँकि ये वाश प्रोग्राम कुछ ख़ास वशिंग मशीन में देखने को मिलता है।
4D Wash
इसमें 4D वाश फ़ीचर हैं यानी इस मशीन में लगे डायनमिक वाटर जेट्स और शॉवर्स, कपड़ों और डिटर्जेंट्स को पूरी तरह मिला देते हैं, जिसके कारण कपड़ों की वॉशिंग अच्छी तरह से हो पाती है।
Power Steam Wash
इसके वाश प्रोग्राम में पॉवर स्टीम वाश फ़ीचर है, IFB का दावा है कि इससे 99.99% कीटाणु से नष्ट हो जाते हैं।
IFB 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
Cradle Wash System
इसके वाश प्रोग्राम में क्रेडल वाश सिस्टम है जिसकी मदद से सिल्क, लेस, सोटिंन, शिफ़ोन, जैसे डेलिकेट कपड़ों की ख़ास धुलाई होती है।
Anti Crease Cycle
IFB का दावा है कि वाश के दौरान कपड़ों की कोई भी क्रीज़ ख़राब नहीं होती।
फ़ोम डिटेक्शन
बाक़ी सभी मशीनों में फ़ोम बनाने की फ़ीचर मिलता है, जबकि इस मशीन में फ़ोम डिटेक्शन का फ़ीचर मिलता है। दरअसल Aqua Energie फ़ीचर की वजह से इस मशीन में ज़्यादा फ़ोम बनती है। यह ज़रूरत से ज़्यादा फ़ोम को डिटेक्ट कर इसको रिमूव करती है।
तापमान
कपड़ों के फ़ैब्रिक के अनुसार आप 30 से 95 डिग्री तापमान सेट कर सकते हैं।
Auto Tub Clean
हर 40 वाश साइकल के बाद मशीन आपको रिमाइंड कराती है कि आपको टब क्लीन प्रोग्राम रन कराना है।
Auto Imbalance Vibration Control
ये एक स्मार्ट सेंसिंग मेकनिज़्म है जिसमें स्पिनिंग के दौरान यह मशीन इमबैलेंस को डिटेक्ट कर उसको सही करती है ताकि मशीन की स्टेबिलिटी को मेंटेन किया जा सके।
Noise लेवल
IFB का दावा है कि वॉशिंग के दौरान इसमें 56dB की और स्पिनिंग के दौरान इसमें 70dB की आवाज़ निकलती है। यह मशीन का वजन 75 Kg है जो इसे बेहतर स्टेबिलिटी देता है, जिससे कम से कम आवाज़ निकलती है।
स्टार्ट डिले ऑप्शन
आप मशीन को बाद में चलने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं।
लौंडरी एड ऑप्शन
ये ऑप्शन देखने को मिलेगा, वाश प्रोग्राम शुरू होने के कुछ मिनटों तक
जिसमें सबसे ख़ास प्रोग्राम है: “क्विक वाश प्रोग्राम” इसकी मदद से आप 15 से 30 मिनट का वाश प्रोग्राम सेट कर के जल्दी से कम गंदे कपड़ों को वाश कर सकते हैं। हालाँकि ये वाश प्रोग्राम कुछ ख़ास वशिंग मशीन में देखने को मिलता है।
Anti Crease Cycle
IFB का दावा है कि वाश के दौरान कोई क्रीज़ ख़राब नहीं होती।
IFB 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
बिजली की खपत
BEE ने इसे 5 स्टार रेटिंग दिया है, जो कि इसकी कम से कम बिजली की खपत को दिखती है। हालाँकि इसकी स्पिनिंग स्पीड 1400 RPM है लेकिन इसे आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार सेट कर सकते हैं। या फिर स्पिनिंग को स्किप भी कर सकते हैं जिससे आप बिजली की और भी बचत कर पाएँगे।
पानी की खपत
IFB का दावा है कि हर वाश प्रोग्राम में यह मशीन 71 लीटर पानी का इस्तेमाल करती है।
सेफ़्टी फ़ीचर:
- चाइल्ड प्रूफ़ लॉक
- वोल्ट मॉनिटर: मशीन के ख़ास हिस्सों को वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से होने वाले ख़तरों से बचाने में यह मदद करता है।
सेल्फ़ डाईग्नोसिस
कोई भी एरर होने पर इसके डिस्प्ले पर एरर कोड शो होगा।
हाई-लो वोल्टेज प्रोटेक्शन
भारत में वोल्टेज का उतार-चढ़ाव आम बात है, जिससे इन उपकरणों के ख़राब होने की सम्भावना बनी रहती है। इसलिए ये फ़ीचर बड़े काम का है। ऐसी स्थिति को ये मशीन मॉनिटर करती है और वोल्टेज उतार-चढ़ाव के दौरान ये मशीन अपने आप रुक जाती है, और जैसे ही वोल्टेज लेवल मेंटेन और स्थिर हो जाता है ये काम करना शुरू कर देती है।
LED डिस्प्ले और टच कंट्रोल पैनल
इसे इस्तेमाल करना काफ़ी आसान है।
वॉरंटी
4 साल की कॉम्प्रेहेन्सिव वॉरंटी, मोटर पर 10 साल की वारंटी और 10 साल की स्पेयर पार्ट्स सपोर्ट। यानी 10 साल में आपकी वॉशिंग मशीन में किसी भी पार्ट्स में कोई प्रॉब्लम आये तो उसे पैसे दे कर ख़रीद कर चेंज करवा सकते हैं और अपनी मशीन को फिर से रनिंग कंडीशन में ला सकते हैं।
खूबियाँ (Pros)
- इसकी बिल्ट क्वालिटी एकदम सॉलिड है।
- इसके अंदर Aqua Energie फ़ीचर मिलता है जो कि बहुत काम की चीज़ है।
- इसका वारंटी पैकेज बहुत (किसी भी वॉशिंग मशीन की तुलना में) बढ़ियाँ है।
- Hard Water Wash
ख़ामियाँ (Cons)
हमारी राय
IFB 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
LG 8 kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
स्पेशीफ़िकेशन्स
Dimensions | 600 x 565 x 850 mm |
Loading capacity | 8 kg |
Max. spin speed | 1400 RPM |
Number of Wash Programs | 14 |
Noise level (washing) | 54dB |
Noise level (spinning) | 74dB |
Drum material | Stainless steel |
Net weight | 60 Kg |
मोटर
इसकी मोटर इन्वर्टर फ़ीचर वाली मोटर है जो कि डाइरेक्ट ड्राइव है। डाइरेक्ट ड्राइव मोटर में बेल्ट नहीं होता। इस तरह की मोटर का मक़सद होता है कि बिजली की कम खपत हो और noise लेवल कम हो।
ड्रम
इसमें स्टेनलेस स्टील का ड्रम होता है जिसमें 6 Motion Direct Drive टेक्नॉलजी देखने को मिलती है। 6 Motion Direct Drive टेक्नॉलजी का सीधा सा मतलब है कि यह मशीन कपड़ों को घुमा घुमा कर धोती है।
वाश प्रोग्राम
आपको इस मशीन में कुल 14 वाश प्रोग्राम मिलते हैं जिसमें सबसे ख़ास प्रोग्राम है: टर्बो वाश प्रोग्राम। इस प्रोग्राम में कपड़ों को तेज़ी से वाश किया जाता है।
LG 8 kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
हाइजीन स्टीम वाश
ये एक ऐसा वाश प्रोग्राम है जिसमें आप अपने कपड़ों को गर्म स्टीम वाश दे सकते हैं ताकि कीटाणु और डर्ट पूरी तरह से अलग हो जाएँ।
लांडरी एड ऑप्शन
ये एक तरह का पॉज़ एंड ऐड फ़ीचर ही है, जो कि कॉमन फ़ीचर है। जिसमें आप वाश प्रोग्राम के शुरुआती मिनटों में और भी कपड़ों को एड कर सकते हैं।
डिले स्टार्ट
आप इसमें कपड़े डाल सकते हैं और इसे कई घंटो बाद चालू कर सकते हैं। यानी आप इसे कई घंटों बाद स्टार्ट होने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं ।
Noise लेवल
एलजी का दावा है कि वॉशिंग के दौरान इसमें 54dB की और स्पिनिंग के दौरान इसमें 74dB की आवाज़ निकलती है।
पानी की खपत
एलजी का दावा है कि Per Wash Program में यह मशीन 64 लीटर पानी का इस्तेमाल करती है।
स्मार्ट डाईग्नोसिस
कोई भी एरर होने पर इसके डिस्प्ले पर एरर कोड शो होगा।
LED डिस्प्ले और टच कंट्रोल पैनल
जिसे इस्तेमाल करना काफ़ी आसान है।
AI DD Technology
एलजी का दावा है कि इसमें Artificial Intelligence है और मशीन कपड़ों के हिसाब से ये वाश प्रोग्राम को सलेक्ट करती है।
वॉरंटी
आपको मशीन पर 2 साल की वॉरंटी और इसकी मोटर पर 10 साल की वारंटी मिलती है।
खूबियाँ (Pros)
- Good Features
- Direct Drive Moters
- डिले स्टार्ट
ख़ामियाँ (Cons)
Less Sturdy kyonki iska weight kam hai. Downloadable wash programs, Over priced
हमारी राय
डिरेक्ट ड्राइव मोटर का मक़सद होता है कि पावर कन्सम्प्शन और noise लेवल को कम करना है लेकिन पावर कन्सम्प्शन और noise लेवल कम होता नहीं दिख रहा। लेकिन यह मशीन इतनी बुरी भी नहीं है। और ये डिरेक्ट ड्राइव मोटर अच्छे से काम करती है।
LG 8 kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
Samsung 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
स्पेशीफ़िकेशन्स
Dimensions | 600 x 850 x 550 mm |
Loading capacity | 8 kg |
Max. spin speed | 1400 RPM |
Number of Wash Programs | 22 |
Noise level (washing) | 56dB |
Noise level (spinning) | 70dB |
Drum material | Stainless steel |
Net weight | 65 Kg |
मोटर
इस मशीन में डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी की मोटर है। इस प्रकार की मोटर में मज़बूत मैग्नेट का इस्तेमाल किया जाता है ताकि इसमें ज़्यादा पॉवर पैदा हो और कम से कम आवाज़ निकले। साथ ही इसमें कम से कम बिजली की खपत होती है। इस प्रकार की मोटरों में ब्रश नहीं होते जिसकी वजह से ये ज़्यादा दिनों तक चलते हैं। यानी कम से कम मेंटेनेंस की ज़रूरत पड़ती है। ये 1400 RPM की है।
ड्रम
इसमें स्टेनलेस स्टील का शानदार डिज़ाइन वाला ड्रम है, जिसमें डायमंड की डिज़ाइन वाले उभार देखने को मिलते हैं इसलिए सैमसंग ने इस ड्रम को डायमंड ड्रम का नाम दिया है। सैमसंग का दावा है कि डायमंड ड्रम के कारण ड्रम के अंदर कपड़ों, पानी और डिटर्जेंट के बीच ख़ास फ़्रिक्शन पैदा होता है जिससे कपड़ों के बीच फाँसी हुई डर्ट अच्छी तरह से निकल जाती है।
वाश प्रोग्राम
आपको इस मशीन में कुल 22 वाश प्रोग्राम मिलते हैं जिसमें सबसे ख़ास प्रोग्राम है: 15 मिनट क्विक वाश। इस प्रोग्राम में कपड़ों को तेज़ी से वाश किया जाता है।
हाइजीन स्टीम वाश
ये एक प्रोग्राम है जिसमें आप कपड़ों को वाश के दौरान स्टीम वाश दे सकते हैं।
इको बबल टेक्नोलॉजी
इसमें मशीन थोड़ा सा ज़्यादा फ़ोम बनाने करने की कोशिश करती है ताकि कपड़ों में से डर्ट ज़्यादा अच्छे से निकाल सके।
Samsung 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
ड्रम क्लीन
ये फ़ीचर आपको ध्यान दिलाता है कि ड्रम को कब क्लीन करना है। इसके लिए आपको कोई ख़ास/ महँगे डिटर्जेंट की ज़रूरत नहीं पड़ती। इस फ़ीचर को ऑन करते ही ड्रम को पानी और हाई स्पीड स्पिनिंग की मदद से क्लीन किया जाता है। इसी तरह डिटर्जेंट ड्रॉर को भी क्लीन किया जाता है।
डिले एंड (Delay End)
किसी भी वॉशिंग प्रोग्राम को 24 घंटे तक आगे बढ़ा सकते हैं, जो कि वर्किंग वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एक अछा फ़ीचर है।
Noise लेवल
सैमसंग का दावा है कि वॉशिंग के दौरान इसमें 56dB की और स्पिनिंग के दौरान इसमें 70dB की आवाज़ निकलती है। यह मशीन का वजन 65 Kg है जो इसे बेहतर स्टेबिलिटी देता है, जिससे कम से कम आवाज़ निकलती है।
पानी की खपत
सैमसंग का दावा है कि हर वाश प्रोग्राम में यह मशीन 72 लीटर पानी का इस्तेमाल करती है।
स्मार्ट डाईग्नोसिस
कोई भी एरर होने पर इसके डिस्प्ले पर एरर कोड शो होगा।
इसके अलावा इसमें चाइल्ड प्रूफ़ लॉक का फ़ीचर भी है।
LED डिस्प्ले और टच कंट्रोल पैनल
जिसे इस्तेमाल करना काफ़ी आसान है।
AI कंट्रोल
Samsung Smart Things एप को डाउनलोड करने और रजिस्टर करने पर आपको AI कंट्रोल फ़ीचर देखने को मिलेगा। आप अक्सर जो वॉशिंग प्रोग्राम यूज़ कर रहे हैं उसे ये मशीन याद रखेगी और जब भी आप इसमें कपड़े डालेंगे तो वही वॉशिंग प्रोग्राम आपको रेकमेंड करेगी और उसके हिसाब से स्पिनिंग स्पीड भी डिसाइड करेगी। वैसे ये फ़ीचर आज की लगभग सभी वॉशिंग मशीन में देखने को मिल रहा है, अलग अलग नामों से।
वॉरंटी
आपको मशीन पर 3 साल की वॉरंटी और इसकी मोटर पर 10 साल की वारंटी मिलती है।
खूबियाँ (Pros)
- ओवर आल ये एक अच्छी मशीन है।
ख़ामियाँ (Cons)
- पॉज़ एंड रीलोड फ़ंक्शन नहीं है।
- बिल्ड क्वालिटी थोड़ा कम है।
हमारी राय
ये मशीन वियतनाम में बनी है इसलिए सैमसंग ट्रस्ट बिल्ड करने के लिए 3 साल की वॉरंटी दे रहा है। वियतनाम में बन रही इस मशीन की स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता 10 साल तक रहेगी(?)
Samsung 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
Panasonic 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
स्पेशीफ़िकेशन्स
Dimensions | 595 x 565 x 850 mm |
Loading capacity | 8 kg |
Max. spin speed | 1400 RPM |
Number of Wash Programs | 16 |
Noise level (washing) | 59dB |
Noise level (spinning) | 74dB |
Drum material | Stainless steel |
Net weight | 68 Kg |
मोटर
इसमें 1400 RPM क्षमता की मोटर है जो कि इन्वर्टर BLDC टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
ड्रम
इसमें स्टेनलेस स्टील का शानदार डिज़ाइन वाला ड्रम है, जिसमें षट्कोण (Hexagon) की डिज़ाइन वाले उभार देखने को मिलते हैं इसलिए पैनासोनिक ने इस ड्रम को Hexa cube Drum का नाम दिया है। सैमसंग का दावा है कि Hexa cube Drum के कारण ड्रम के अंदर कपड़ों, पानी और डिटर्जेंट के बीच ख़ास फ़्रिक्शन पैदा होता है जिससे कपड़ों के बीच फाँसी हुई डर्ट अच्छी तरह से निकल जाती है।
वाश प्रोग्राम
इस मशीन में 16 वाश प्रोग्राम है। रोज़मर्रा के कपड़ों को धोने के लिए इसमें 15 मिनट का क्विक वाश प्रोग्राम है जिसे पैनासोनिक ने Brisk Wash फ़ीचर कहा है।
Gentle Hand wash
डेलिकेट कपड़ों को वाश करने के लिए इसमें ख़ास फ़ीचर है। इसमें कपड़ों से डर्ट को निकालने के लिए फ़ोम, स्टीम और तेज बौछार का इस्तेमाल किया जाता है।
ऐक्टिव फ़ोम सिस्टम
मशीन, वाश से पहले ही फ़ोम बनाना शुरू करती है ताकि आपके कपड़ों से डर्ट को आसानी से निकाला जा सके।
हीटर
इस मशीन के बाहरी टब में बिल्ट इन हीटर है जो 5 Temperature Settings(20-30-40-60-90℃) के साथ गर्म पानी से धुलाई करता है। कपड़ों में से तेल के दाग, धब्बों, पसीने के दागों और कीटाणुओं को निकालने के लिए गर्म पानी से धुलाई एक आसान तरीक़ा है।
Panasonic 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
ऑटो टब क्लीन
ड्रम को नियमित रूप से साफ़ रखने के लिए इसमें ऑटो टब क्लीन फ़ीचर है। साफ़ कपड़ों के लिए ज़रूरी है कि इसका ड्रम भी क्लीन रहे।
Pause N Add
ये फ़ीचर हर फ़्रंटलोड वॉशिंग मशीन में देखने को मिलेगा। वॉशिंग प्रोग्राम चालू करने के कुछ मिनट तक भी गेट को ओपन कर सकते हैं और कुछ और कपड़ों को डाल सकते हैं।
Noise लेवल
पैनासोनिक का दावा है कि वॉशिंग के दौरान इसमें 59dB की और स्पिनिंग के दौरान इसमें 74dB की आवाज़ निकलती है। यह मशीन का वजन 68 Kg है जो इसे बेहतर स्टेबिलिटी देता है, जिससे कम से कम आवाज़ निकलती है।
बिजली की खपत
BEE ने इसे 5 स्टार रेटिंग दिया है, जो कि इसकी कम से कम बिजली की खपत को दिखती है। हालाँकि इसकी स्पिनिंग स्पीड 1400 RPM है लेकिन इसे आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार सेट कर सकते हैं। या फिर स्पिनिंग को स्किप भी कर सकते हैं जिससे आप बिजली की और भी बचत कर पाएँगे। इन्वर्टर मोटर की वजह से इसमें बिजली की बचत भी होती है।
पानी की खपत
पैनासोनिक का दावा है कि हर वाश प्रोग्राम में यह मशीन 70 लीटर पानी का इस्तेमाल करती है।
स्मार्ट डाईग्नोसिस
कोई भी एरर होने पर इसके डिस्प्ले पर एरर कोड शो होगा।
इसके अलावा इसमें चाइल्ड प्रूफ़ लॉक का फ़ीचर भी है।
LED डिस्प्ले और टच कंट्रोल पैनल
जिसे इस्तेमाल करना काफ़ी आसान है।
App Connectivity
अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट पा सकते हैं और इसे voice cammand भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको पैनासोनिक के meraie आप को डाउनलोड करना पड़ेगा और इसे मशीन से कनेक्ट करना पड़ेगा और वाश प्रोग्राम को सलेक्ट करना पड़ेगा। फिर इसे आप voice cammand और दूसरे फ़ीचर यूज़ कर सकते हैं। और बहुत सारे फ़ीचर को अपने फ़ोन के एप से ही कंट्रोल कर सकते हैं।
वॉरंटी
आपको मशीन पर 2 साल की वॉरंटी और इसकी मोटर पर 10 साल की वारंटी मिलती है।
खूबियाँ (Pros)
- अच्छे फ़ीचर्स के साथ ये एक अच्छी वॉशिंग मशीन है।
ख़ामियाँ (Cons)
- ओवर प्राइज़्ड है यानी क़ीमत ज़्यादा है।
- इसकी सर्विस सभी शहरों में उपलब्ध नहीं है।
Panasonic 8 Kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
तुलना – ऊपर बताये गए वॉशिंग मशीन्स की
Table could not be displayed.वाशिंग मशीन खरीदने से पहले ध्यान रखने वाली बातें
फ्रंट लोड वाशिंग मशीन क्या होती है?
जैसा कि नाम से पता चलता है, इस तरह की वाशिंग मशीन में कपड़े सामने की तरफ से (यानी फ़्रंट से) लोड किए जाते हैं क्योंकि इसका ड्रम होरिजेंटल होता है। फ्रंट-लोड वाशिंग मशीन, हाई टेक वाशिंग मशीन होती है। ये मशीन बहुत सारी अच्छे फ़ीचर से लैस होती हैं जैसे
- मशीन को कब चालू और बंद करना है,
- कपड़े कितने पानी में धोना है,
- गर्म पानी की कितनी मात्रा रखनी है,
- 30 से अधिक वॉश प्रोग्राम और
- एक एडवांस चाइल्ड लॉक।
फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन क्या होती है?
इस प्रकार की वॉशिंग मशीन में कई वॉशिंग प्रोग्राम होते हैं। इनमें से किसी एक प्रोग्राम को सलेक्ट करके इसे छोड़ दीजिए। ये मशीन अपने आप निश्चित पानी, डिटेरजेंट लेकर कपड़ों को वाश करती है और उन्हें खंगाल कर तेज़ी से स्पिन करके निचोड़ देती है। जबकि सेमी ऑटो मैटिक मशीन में आपको खुद पानी भरना पड़ता है, डिटेरजेंट डालकर वाश करना पड़ता है। फिर बाद में इसे अलग ड्रायर में स्पिन कर कर निचोड़ना पड़ता है।
Per Wash Program क्या होता है?
किसी भी वॉशिंग मशीन में जो पावर और वॉटर कन्सम्प्शन बताई जाती है वो Per Wash Program के साथ बताई जाती है। अगर 8 kg वाशिंग मशीन में 8 kg लांड्री (यानी कपड़े) डालेंगे तो उसमे 1 वाश प्रोग्राम के बाद जितना पानी और बिजली यूज़ हुआ वो आपको बताया जाता है.
दुकानों या शोरूम्स के सेल्स पर्सन अक्सर वॉशिंग मशीन्स को बेचने पर ही ध्यान देते हैं, न कि आपकी ज़रूरतों पर। लिहाज़ा यह ज़रूरी हो जाता है कि आप यह जान सकें कि इन्हें ख़रीदने से पहले किन बातों का ख़्याल रखें:
वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी
यह वॉशिंग मशीन के कपड़े वाश करने की क्षमता है। घर में मौजूद सदस्यों की संख्या के अनुसार वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी चुनना चाहिए:
घर में सदस्यों की संख्या | वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी |
2 से 3 | 6 Kg |
3 से 4 | 7 Kg |
4 से 5 | 8 Kg |
5 से ज़्यादा | 9 या 10 Kg |
मशीन की मोटर
मोटर, वॉशिंग मशीन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। पुराने मॉडल्स की मशीनों में फिक्स्ड-स्पीड मोटर्स होती हैं। यानी इन मशीनों में कपड़े कितने डाले गये हैं, इसकी परवाह किए बिना मशीन, अपनी मैक्सिमम ऑपरेटिंग स्पीड में काम करती हैं। लेकिन लेटेस्ट टेक्नॉलजी वाली मशीनों में इन्वर्टर मोटर होती हैं जो अपनी स्पीड को ज़रूरत के अनुसार धीमा/तेज कर सकती हैं। इन्वर्टर मोटर, ब्रश लेस मोटर (वेरियेबल फ़्रीक्वेंसी ड्राइव) होती है। इसके कई फ़ायदे होते हैं जैसे, बिजली की बचत होती है, वायब्रेशन कम होता है यानी नोईस लेवल कम होता है। लिहाज़ा कम से कम मेंटेनेंस की ज़रूरत होती है।
RPM
मोटर की अधिकतम घूमने की क्षमता (Maximum Rotational Speed) को RPM में दर्शाया जाता है। RPM का फुल फ़ॉर्म है: Revolutions Per Minute. यह वॉशिंग मशीन की अधिकतम स्पिनिंग स्पीड होती है। यानी जितना ज़्यादा RPM उतना तेज स्पिनिंग और उतने ही ज़्यादा अच्छे से यह मशीन कपडों को निचोड़ती है।
बिजली की खपत (Power Efficiency)
कोई भी वाशिंग मशीन लगभग 0.5 KwH से ले कर 0.75 KwH तक की बिजली इस्तेमाल करती है (बिना हीटिंग के)। अगर आप हीटर ऑन करेंगे तो उसमें बिजली की खपत थोड़ी बढ़ जाएगी। बिजली की खपत को जानने का सबसे अच्छा तरीक़ा है: स्टार रेटिंग। यह रेटिंग ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा दी जाती है। 5-स्टार रेटेड मॉडल सबसे अधिक power efficiency देता है। कहने का मतलब है: ज़्यादा स्टार रेटिंग यानी बिजली की ज़्यादा बचत।
Noise Level
वॉशिंग मशीन में वाश और स्पिनिंग के दौरान noise (शोर) पैदा होती है। आपको कम noise लेवल की मशीन को चुनना चाहिये ताकि शोर / आवाज़ कम से कम हो।
ज़्यादा वाश प्रोग्राम का मतलब ज़्यादा अच्छी मशीन नहीं होता
कम्पनियाँ अपने वॉशिंग मशीन के अंदर बहुत सारे वाश प्रोग्राम देती हैं। हम जितने ज़्यादा वाश प्रोग्राम देखते हैं, हम उतना ही, उस मॉडल्स से अट्रैक्ट होते है। हमें लगता है कि ये वॉशिंग मशीन्स बहुत एडवांस या बहुत अच्छी है। लेकिन सच्चाई कुछ अलग है: आप और हम अपनी पूरी लाइफ़ में 2-3 वाश प्रोग्राम यूज़ करते हैं। बाक़ी सभी वाश प्रोग्राम useless हो जाते हैं।
वॉरंटी
सामान्य तौर पर आपको वॉशिंग मशीन में 2 साल की कॉम्प्रेहेन्सिव वारंटी और इसकी मोटर पर 10 साल की वॉरंटी मिलती है। हम सलाह देते हैं कि आपको एक अच्छा Extended Warranty Package लेना चाहिए।
हार्ड वाटर या सॉफ़्ट वाटर
आपके घर में हार्ड वाटर आता है तो आप कोई भी ब्रांड का कोई भी वॉशिंग मशीन ले सकते हैं। यानी कोई भी ख़ास ब्रांड की कोई ख़ास मॉडल्स लेने की ज़रूरत नहीं है।
आपको सिर्फ़ एक स्पेशल अटैच्मेंट लेनी होती है, जो बहुत ही सस्ती (क़रीब 1000 की) होती है। इसे अपने वॉशिंग मशीन के इन्लेट पाइप पर लगाना है। ये आपके हार्ड वाटर को सॉफ़्ट करेगी और आपकी मशीन (चाहे कोई भी हो) बढ़ियाँ से काम करेगी।
डी-स्केलिंग
वॉशिंग मशीन को इस्तेमाल करते-करते इसके अंदर कई प्रकार की गंदगियों का जमाव हो जाता है, जिसे रेगुलरली क्लीन करना पड़ता है, इसे डी-स्केलिंग कहते हैं।
अगर आपके घर में हार्ड वाटर आता है, तो आपको 3 महीने में एक बार डी-स्केलिंग करना चाहिए।
और अगर आपके घर में नोर्मल वाटर आता है, तो आपको 6 महीने में एक बार डी-स्केलिंग करना चाहिए।
वाटर प्रेशर
आपके घर में लो वाटर प्रेशर (Low Water Pressure) आता है, फिर भी फ़्रंट लोड वॉशिंग मशीन ख़रीद सकते हैं। अगर आपको हीटर फ़ंक्शन यूज़ करना है और आपको जल्दी कपड़े धोने हैं तो आपको एक प्रेसर पम्प लगाना पड़ेगा।
मशीन के साथ और क्या मिलता है
जब आप कोई भी वॉशिंग मशीन लेते हैं तो उसमें ये चीजें मिलती हैं:
- 1 इन लेट पाइप
- 1 आउट लेट पाइप
- क्लैम्प्स, बोल्ट्स और इन्स्टलेशन गाइड।
अलग से क्या चीज़ें ख़रीदनी पड़ती हैं
आपको रेग्युलेटर और वॉशिंग मशीन का स्टैंड अलग से खुद ख़रीदना पड़ता है। ये किसी भी वॉशिंग मशीन के साथ नहीं आता।
ये ज़रूरी नहीं कि आप इन्स्टलेशन टीम से ही इन दोनो चीजों को ख़रीदें। आप बाहर से ओपन मार्केट से या Amazon या Flipkart से भी ख़रीद सकते हैं।
ध्यान रखें: रेग्युलेटर और वॉशिंग मशीन का स्टैंड ओपन मार्केट से या Amazon या Flipkart से ख़रीदने पर आपकी वॉशिंग मशीन की वारंटी पर कोई असर नहीं पड़ता।
Conclusion
FAQ
Last update on 2024-09-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API