in

किचन चिमनी साइज चार्ट | सही साइज़ की चिमनी कैसे चुनें

किचन चिमनी साइज चार्ट देख कर आप सही चिमनी को चुन सकते हैं | Kitchen Chimney ka Size

किचन चिमनी साइज चार्ट kitchen chimney ka size

किचन चिमनी साइज चार्ट

दोस्तों, अक्सर आपके मन में यह सवाल उठता होगा कि मुझे किस साइज़ की चिमनी लेना चाहिए ?

हम यहाँ पर इसी सवाल का उत्तर देने वाले हैं जिसके आधार पर आप यह फ़ैसला कर पायेंगे कि आपको किस साइज़ की चिमनी ख़रीदनी चाहिये।

सही साइज़ की चिमनी चुनने के लिए आपको इन बातों का ख़्याल रखना चाहिये:

अपने चूल्हे, स्टोव या हॉब के साइज़ के आधार पर चिमनी चुनें।

चिमनी की साइज़ आपके चूल्हे, स्टोव या हॉब के साइज़ से थोड़ा बड़ा होना चाहिए ताकि यह धुएं को अच्छी तरह से सोख सके। अगर चिमनी का आकार चूल्हे, स्टोव या हॉब के साइज़ से छोटा होता है तो धुएं का कुछ हिस्सा चिमनी की सक्शन पॉवर से बच जाता है और रसोई में धुआँ बना रहता है।

Kitchen Chimney ka Size

अधिकांश चिमनी दो साइज़ में उपलब्ध होती है: 60 सेमी और 90 सेमी

आम तौर पर 2 से 4 बर्नर स्टोव या हॉब के लिए 60 सेमी वाली किचन चिमनी और 3 से 5 बर्नर के लिए 90 सेमी वाली किचन चिमनी चुनना चाहिये।

2 से 4 बर्नर स्टोव या हॉब के लिए :60 सेमी वाली किचन चिमनी
3 से 5 बर्नर स्टोव या हॉब के लिए :90 सेमी वाली किचन चिमनी

स्टोव और चिमनी के बीच का गैप 65 सेमी से कम नहीं होना चाहिए। और यह गैप 75 सेमी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

किचन चिमनी साइज चार्ट kitchen chimney ka size

यदि आप चिमनी को गैस स्टोव से ज़्यादा दूरी पर रखते हैं, तो यह चिमनी की सक्शन पॉवर को कम हो जायेगी लिहाज़ा चिमनी रसोई में मौजूद धुएं को अच्छी तरह से साफ नहीं कर पाएगी। 

वहीं अगर आप चिमनी को गैस स्टोव के बहुत पास रखते हैं तो आपके चिमनी में आग लगने का खतरा हमेशा बना रहेगा।

Written by Yogendra Rai

अक्सर लोग, होम एप्लायंस को ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इनका इस्तेमाल एक अलग नज़रिए से करता हूँ। ऐसा इसलिए ताकि मैं इनके फ़ीचर्स या खूबियों को परख सकूँ, इनकी ख़ामियों को जान सकूँ।फिर इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करके आपके सामने इन्हें पेश कर करता हूँ, ताकि आप इन होम एप्लायंस को ख़रीदने के पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने बजट / ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट को ख़रीद सकें।

Leave a Reply