in

ऑटो क्लीन चिमनी | ऑटो क्लीन चिमनी के फ़ायदे

चिमनी ख़रीदने से पहले “ऑटो क्लीन फ़ीचर” ज़रूर देखें ताकि आपको मेंटेनेस और साफ़-सफ़ाई में ज़्यादा झंझट न हो | ऑटो क्लीन चिमनी

ऑटो क्लीन चिमनी फॉर किचन
ऑटो क्लीन चिमनी

दोस्तों, जैसा कि आपको पता है किचन चिमनी रसोई में मौजूद धुआँ, दुर्गन्ध और तेल के चिपचिपे महीन कणों को सोख लेता है और आपकी रसोई को साफ़-सुथरा रखता है।

ऑटो क्लीन चिमनी

जैसा कि नाम से पता चलता है कि ऑटो क्लीन चिमनी, खुद को क्लीन कर लेती है। इसमें ऐसी टेक्नॉलजी होती है जिससे इसमें लगे फ़िल्टर अपने आप साफ़ हो जाते हैं। और आपको इन्हें बार बार साफ़ करने का झंझट नहीं रहता।

ऑटो क्लीन चिमनी कैसे काम करती है

  • ऑटो क्लीन चिमनी में एल्यूमीनियम का नॉन-स्टिक टरबाइन ब्लोअर लगा होता है, जिसमें से रसोई का धुआँ गुजरता है। 
  • जैसे ही आप “ऑटो क्लीन” पुश बटन दबाते हैं, इस ब्लोअर में से रसोई का धुआँ गुजरता है। 
  • ब्लोअर के सेंट्रीफ़्यूगल फ़ोर्स के कारण धुआँ और तेल के महीन कण इसकी (ब्लोअर की) दीवार में चिपक जाते हैं। 
  • यह ब्लोअर को एक ख़ास तापमान तक गर्म होता है, जिससे ये धुआँ और तेल के महीन कण पिघल कर एक ट्रे में आ जाते हैं। 
  • इस ट्रे को “आयल कलेक्टिंग ट्रे” (Oil Collecting Tray) कहा जाता है। इस ट्रे को निकाल कर (महीने में एक बार या उपयोग के अनुसार) आसानी से साफ़ किया जा सकता है।

ऑटो क्लीन और नॉर्मल किचन चिमनी में अंतर

ऑटो क्लीन किचन चिमनीनॉर्मल किचन चिमनी
आयल कलेक्टरएल्यूमीनियम का नॉन-स्टिक टरबाइन ब्लोअर, धुआँ और तेल के महीन कणों को सोख लेता है। फिर इन्हें आयल कलेक्टिंग ट्रे में इकट्ठा कर देता है।न तो ब्लोअर होता है और न ही आयल कलेक्टिंग ट्रे होती है।
चिमनी की उम्रचूँकि चिमनी के अंदरूनी हिस्सों और फ़िल्टर में तेल के महीन कण की गंदगी जमा नहीं हो पाती, इसलिए ये काफ़ी लम्बे समय तक चलते हैं। चिमनी के अंदरूनी हिस्सों और फ़िल्टर में तेल के महीन कण की गंदगी जमा हो जाती है, जिससे फ़िल्टर को तो साफ़ किया जा सकता है, लेकिन अंदरूनी हिस्सों को नहीं। लिहाज़ा ये चिमनी लम्बे समय तक नहीं चलती।
मेंटेनेंस और साफ़-सफ़ाईमहीने में एक बार आयल कलेक्टिंग ट्रे को साफ़ करना पड़ता है और फ़िल्टर को हल्का सा साफ़ करना पड़ता है।महीने में 2-3 बार फ़िल्टर को साफ़ करना पड़ता है वो भी बड़ी मशक़्क़त के साथ।
सक्शन पावरआयल कलेक्टिंग ट्रे की वजह से फ़िल्टर में बहुत कम चिपचिपा आयल रहता है, जिससे चिमनी की सक्शन पावर ज़्यादा बना रहती है।फ़िल्टर में बहुत ज़्यादा धुआँ और तेल के महीन कण चिपके होने के कारण  चिमनी का सक्शन पावर घट जाता है।
क़ीमत थोड़ा ज़्यादा कम क़ीमत

Written by Yogendra Rai

अक्सर लोग, होम एप्लायंस को ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इनका इस्तेमाल एक अलग नज़रिए से करता हूँ। ऐसा इसलिए ताकि मैं इनके फ़ीचर्स या खूबियों को परख सकूँ, इनकी ख़ामियों को जान सकूँ।फिर इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करके आपके सामने इन्हें पेश कर करता हूँ, ताकि आप इन होम एप्लायंस को ख़रीदने के पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें और अपने बजट / ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट को ख़रीद सकें।

Leave a Reply